07/09/2025
भोपाल से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लोग आगे आए हैं। विधायक आरिफ मसूद ने अपील की है कि लोग राहत सामग्री दें, जिसके लिए 8, 9 और 10 सितंबर को पुराने शहर के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। कमला पार्क, बुधवारा, इतवारा, भारत टॉकीज़, चिकलोद रोड, जे.जे. शादी हॉल, राजा जिंसी, नूर महल, काजी कैंप, बाल विहार और मस्जिद साजिद सुल्तान कर्बला पर ये कैंप लगेंगे। तिरपाल, मच्छरदानी, चावल, दाल, अचार, जैम, बिस्किट, पेस्ट, ब्रश, सूखा दूध, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, मिर्च, धनिया, हल्दी, नमक और तेल जैसी जरूरी चीजें जमा की जाएंगी और इन्हें पंजाब बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा जाएगा।