
04/07/2025
एक औरत गर्भवती थी, दूसरी औरत ने उसे पीठ पर लादा, नदी पार कराई और सड़क पर बच्चा पैदा हुआ
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक गर्भवती आदिवासी महिला प्रसव के लिए दो महिलाओं के साथ निकली, लेकिन गांव में सड़क से जोड़ने वाला पुल टूटा हुआ था और पक्की सड़क का नाम और निशान नहीं था।
रास्ते में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं आता है और पानी का बहाव भी तेज था।
एक महिला ने फौरन गर्भवती महिला को अपनी पीठ पर लादा और नदी पार कराया। प्रसव पीड़ा तेज हो चुकी थी महिला तड़प रही थी। इन दो महिलाओं की मदद से सड़क के किनारे गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
इस गांव से अस्पताल सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन टूटे पुल और टूटी सड़क ने इस रास्ते को जानलेवा बना दिया है