Kakkajee डॉटकाम

Kakkajee डॉटकाम अपने फेसबुक पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की खास खबरें पाने के लिये पेज को लाइक करें

अंबी बिष्ट भाजपा नेता अपर्णा सिंह यादव की माँ हैं। उसी अपर्णा की जिनको पार्टी में शामिल करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,...
22/09/2025

अंबी बिष्ट भाजपा नेता अपर्णा सिंह यादव की माँ हैं। उसी अपर्णा की जिनको पार्टी में शामिल करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, दो दो उप मुख्यमंत्री और कई लोग पहुंचे थे!उन पर विजिलेंस ने शिकंजा कसा है

खुटेही, रीवा की प्रतिभाशाली बेटी आयुषी वर्मा पर प्रदेश गर्व करता है।आयुषी ने SSCW (TECH) प्रवेश परीक्षा में AIR-1 तथा UP...
22/09/2025

खुटेही, रीवा की प्रतिभाशाली बेटी आयुषी वर्मा पर प्रदेश गर्व करता है।

आयुषी ने SSCW (TECH) प्रवेश परीक्षा में AIR-1 तथा UPSC CDS परीक्षा में AIR-24 प्राप्त कर अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है।

उप मुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla जी ने आयुषी वर्मा से भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अक्टूबर में वे प्रतिष्ठित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में राष्ट्रसेवा करेंगी।

21/09/2025
21/09/2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी 2.0 के रोलआउट से कुछ घंटे पहले देश को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले नवरात्रि की श...
21/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी 2.0 के रोलआउट से कुछ घंटे पहले देश को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा, 'कल शक्ति की पूजा का पर्व नवरात्रि शुरू हो रहा है। नवरात्रि के पहले दिन ही देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है।' पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें।

बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में यह कयास लगाए जा रहे थे कि लालू परिवार में विवाद और तेज हो चुका है। खासकर लालू प्रसाद यादव...
21/09/2025

बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में यह कयास लगाए जा रहे थे कि लालू परिवार में विवाद और तेज हो चुका है। खासकर लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के परिवार से नाराजगी की अफवाहें जोरों पर थीं। अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को किडनी दान करने वाली रोहिणी आचार्य ने अब पार्टी व परिवार से असंतोष की इन बातों पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी ने लिखा, "मेरे बारे में ट्रोलर्स, असभ्य लोगों, खरीदी हुई मीडिया तथा पार्टी पर कब्जा करने की नापाक साजिश रचने वालों द्वारा फैलाई जा रही तमाम अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं और ये मेरी छवि को धूमिल करने वाले दुष्प्रचार का हिस्सा हैं। मेरी कभी कोई राजनीतिक आकांक्षा न रही, न है और न ही भविष्य में रहेगी।"

धार्मिक नगरी मैहर में नवरात्रि के दौरान मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर 11 दिनों का पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लंघन...
21/09/2025

धार्मिक नगरी मैहर में नवरात्रि के दौरान मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर 11 दिनों का पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, तथा प्रशासन ने इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं।

बिहार विधानसभा चुनावों से पूर्व नीतीश कुमार सरकार ने वकीलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री सम्...
21/09/2025

बिहार विधानसभा चुनावों से पूर्व नीतीश कुमार सरकार ने वकीलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की। इस योजना के अनुसार, अब बिहार के वकीलों को प्रति माह 5,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी सूचना दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार ने 1 जनवरी 2024 से पंजीकृत सभी नए अधिवक्ताओं को तीन वर्षों तक मासिक 5,000 रुपये स्टाइपेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

8 साल ऊंचे दर पर जनता से जीएसटी वसूलने के बाद सरकार ने अब जीएसटी 2.0 लागू किया है जिससे उपभोक्ताओं को पिछले जीएसटी काल क...
21/09/2025

8 साल ऊंचे दर पर जनता से जीएसटी वसूलने के बाद सरकार ने अब जीएसटी 2.0 लागू किया है जिससे उपभोक्ताओं को पिछले जीएसटी काल की तुलना में प्रति माह ₹58 - ₹88 की बचत हो सकती है, ऐसा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने कहा है. इसी क्रम में अब रेल यात्रियों को रेल नीर पर ₹1 की बचत होगी. भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने X पर इसकी सूचना देते हुए लिखा है - अब सेहत भी और बचत भी. पर रेल यात्रा की टिकट के दाम इतना ज्यादा बढ़ा देने के बाद जनता को ₹1 की राहत देना क्या काफी है?

कामिया जानी एक प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार, कंटेंट क्रिएटर और कर्ली टेल्स डिजिटल मिडिया की संस्थापक और मुख्य संपादक हैं । आज...
20/09/2025

कामिया जानी एक प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार, कंटेंट क्रिएटर और कर्ली टेल्स डिजिटल मिडिया की संस्थापक और मुख्य संपादक हैं । आज उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी का साक्षात्कार लिया जो बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा ।

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का स्पष्ट संदेश, जनता के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता...
20/09/2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का स्पष्ट संदेश, जनता के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता...

Address

Near Pachpedi Naka
Raipur
492001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kakkajee डॉटकाम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kakkajee डॉटकाम:

Share

Category

kakkajee.com

This is the most popular Hindi news portal of CG In addition to political, criminal, regional and social news, this news portal is the most trusted forum for citizen journalism. It is a great folk among CG citizens living around the world