Kakkajee डॉटकाम

Kakkajee डॉटकाम अपने फेसबुक पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की खास खबरें पाने के लिये पेज को लाइक करें

एक औरत गर्भवती थी, दूसरी औरत ने उसे पीठ पर लादा, नदी पार कराई और सड़क पर बच्चा पैदा हुआछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक गर्...
04/07/2025

एक औरत गर्भवती थी, दूसरी औरत ने उसे पीठ पर लादा, नदी पार कराई और सड़क पर बच्चा पैदा हुआ

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक गर्भवती आदिवासी महिला प्रसव के लिए दो महिलाओं के साथ निकली, लेकिन गांव में सड़क से जोड़ने वाला पुल टूटा हुआ था और पक्की सड़क का नाम और निशान नहीं था।

रास्ते में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं आता है और पानी का बहाव भी तेज था।

एक महिला ने फौरन गर्भवती महिला को अपनी पीठ पर लादा और नदी पार कराया। प्रसव पीड़ा तेज हो चुकी थी महिला तड़प रही थी। इन दो महिलाओं की मदद से सड़क के किनारे गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया।

इस गांव से अस्पताल सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन टूटे पुल और टूटी सड़क ने इस रास्ते को जानलेवा बना दिया है

03/07/2025
03/07/2025

हमारी सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त और समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की है।

प्रदेश में डीएपी के साथ-साथ एनपीके और एसएसपी जैसे आवश्यक उर्वरकों का कुल 12.13 लाख मीट्रिक टन भंडारण किया गया है। इनमें से 7.29 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। वर्तमान में सहकारी और निजी क्षेत्रों में कुल 4.84 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध है।

किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना और कृषि कार्य में आने वाली समस्याओं का समाधान करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास बंगला नंबर-1, राज निवास मार्ग के लिए 60 लाख रुपए की लागत से रे...
03/07/2025

दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास बंगला नंबर-1, राज निवास मार्ग के लिए 60 लाख रुपए की लागत से रेनोवेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसे लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है.
इस खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. AAP ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि CM रेखा गुप्ता अपने 'मायामहल' पर करोड़ों खर्च कर रही हैं, जबकि दिल्लीवाले बिजली, पानी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. AAP ने आरोप लगाया कि जनता रोजगार और घर बचाने की लड़ाई लड़ रही है, वहीं सरकार झूमर, AC और टीवी पर जनता का पैसा उड़ा रही है.

02/07/2025
क्या आप भी वेब पर जीमेल का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने इनबॉक्स को मैनेज करना अब और भी...
30/06/2025

क्या आप भी वेब पर जीमेल का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने इनबॉक्स को मैनेज करना अब और भी ज्यादा आसान बना दिया है। दरअसल, गूगल ने वेब यूजर्स के लिए जीमेल में एक नया पेज ऐड किया है जो Subscriptions को मैनेज करना और ज्यादा आसान बना देता है। जी हां, कंपनी ने नया Manage Subscriptions पेज वेब क्लाइंट के बाएं ओर के टूलबार में ऐड किया है।
यहां आपको वो सभी न्यूजलेटर्स और मेलिंग लिस्ट दिखाई देंगी जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया हुआ है। इस नए पेज से आप अपने इनबॉक्स को और भी बेहतर ढंग से मैनेज कर पाएंगे। ये नया पेज आपको फालतू मेल्स से भी बचा सकता है।

भारत सरकार ने देश की प्रमुख विदेशी खु'फिया ए'जेंसी रि'सर्च एंड ए'नालिसिस विंग (R'A'W) के नए प्रमुख के रूप में आईपीएस अधि...
30/06/2025

भारत सरकार ने देश की प्रमुख विदेशी खु'फिया ए'जेंसी रि'सर्च एंड ए'नालिसिस विंग (R'A'W) के नए प्रमुख के रूप में आईपीएस अधिकारी पराग जैन की नियुक्ति की है। 1989 बैच के पंजाब कैडर के सीनियर अधिकारी पराग जैन 1 जुलाई 2025 से RAW चीफ का पद संभालेंगे। वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। पराग जैन को यह जिम्मेदारी दो वर्षों के कार्यकाल के लिए सौंपी गई है।

मध्यप्रदेश के पुलिस डीजीपी कैलाश मकवाना ने राज्य में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से समाज...
30/06/2025

मध्यप्रदेश के पुलिस डीजीपी कैलाश मकवाना ने राज्य में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से समाज में हो रहे नैतिक पतन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस पर नियंत्रण सिर्फ पुलिस के बूते की बात नहीं है।जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि जिस तरीके से इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी जा रही है, उससे बच्चों का दिमाग 'विकृत' हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 'दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के पीछे बहुत सारे कारण हैं। मेरा ये सोचना है कि इसमें इंटरनेट, मोबाइल, अश्लील सामग्री की उपलब्धता और शराब शामिल हैं। आज मोबाइल के माध्यम से कोई कहीं से कहीं किसी से कनेक्ट हो रहा है।'

DGP व ASI की मित्रता दोस्त वो नहीं जो मुश्किल में साथ छोड़ दे,सच्चा दोस्त वो है जो ज़रूरत में साँसों से सांसे जोड़ दे। भ...
30/06/2025

DGP व ASI की मित्रता
दोस्त वो नहीं जो मुश्किल में साथ छोड़ दे,
सच्चा दोस्त वो है जो ज़रूरत में साँसों से सांसे जोड़ दे।

भीड़ आदमी के पीछे तब तक भागती है जब तक वो कुर्सी में होता है और जिस दिन कुर्सी से हट जाता है दिल से भी उतर जाता है लेकिन इंसानियत व सादगी कई जन्मों तक याद की जाती है।
श्री कैलाश मकवाना सर जी मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी हैं और उनके बचपन का दोस्त ASI सुरेश उर्फ हनुमान जो सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था उससे मुलाकात करने अस्पताल पहुँचे। जब गाल में हाथ फेरा तो वो भावुक हो गया

रिश्तों से बड़ा कोई पद नहीं…रिश्तों की कद्र करना डीजीपी साहब से सीखें..आज की यही असली सीख है।
श्री महाकाल से प्रार्थना है कि वह जल्दी स्वस्थ हों।
🙏🙏

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। अब क...
24/06/2025

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। अब कांवड़ियों के स्वागत और व्यवस्था हेतु खर्च की राशि सीधे कांवड़ संघों को दी जाएगी। यह राशि 50 हजार से 10 लाख रुपये तक होगी, जो आयोजन के आकार पर निर्भर करेगी। साथ ही शिविरों में मुफ्त बिजली की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मध्‍यप्रदेश के पन्ना जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमक उठी है। सावि...
24/06/2025

मध्‍यप्रदेश के पन्ना जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमक उठी है। सावित्री सिसोदिया नामक इस महिला को अपनी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे महिला और उसके परिवार की जिंदगी बदल सकती है।

सावित्री सिसोदिया ने उनकी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का चमचमाता हीरा मंगलवार को हीरा कार्यालय में जमा किया। सावित्री सिसोदिया ने बताया कि हीरे की तलाश में उसने सरकार से जमीन (खदान) का एक हिस्सा लीज पर लिया था। पिछले दो सालों से चोपड़ा इलाके की एक निजी खदान में हीरे की तलाश कर रही थीं। चिलचिलाती धूप, धूल और गंदगी की परवाह किए वे जुटी रहीं, हार नहीं मानी। उनकी लगन, धैर्य और कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई और आज उन्हें प्रकृति से यह बेशकीमती तोहफा मिला है।

मैहर की बेटी को मदद की दरकाररामनगर की प्रतिभाशाली बेटी मुस्कान सोनी ने NEET-UG 2025 में पहले ही प्रयास में शानदार सफलता ...
23/06/2025

मैहर की बेटी को मदद की दरकार

रामनगर की प्रतिभाशाली बेटी मुस्कान सोनी ने NEET-UG 2025 में पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसका सपना है डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना, और वह इस सपने के बेहद करीब है। लेकिन आर्थिक तंगी अब उसकी राह में दीवार बनकर खड़ी है।

पिता श्री बसंत लाल सोनी, नई मिरगौती (रामनगर) निवासी, शारीरिक रूप से विकलांग हैं। मां सिलाई-बुनाई कर जैसे-तैसे घर चला रही हैं। इस संघर्षभरे माहौल में भी मुस्कान ने हार नहीं मानी और अपने कठिन परिश्रम से नीट में सफलता अर्जित की।

अब एमबीबीएस में दाखिले के लिए उसे आर्थिक सहयोग की ज़रूरत है। हम सभी संवेदनशील नागरिकों से विनम्र अपील करते हैं कि इस बेटी की शिक्षा में रुकावट न आने दें।

आपका छोटा-सा योगदान, मुस्कान के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। QR कोड स्कैन कर मदद करें और एक होनहार डॉक्टर को जन्म देने में भागीदार बनें।

आपकी मदद = किसी की ज़िंदगी की उम्मीद
🙏 सहृदय धन्यवाद 🙏

Address

Near Pachpedi Naka
Raipur
492001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kakkajee डॉटकाम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kakkajee डॉटकाम:

Share

Category

kakkajee.com

This is the most popular Hindi news portal of CG In addition to political, criminal, regional and social news, this news portal is the most trusted forum for citizen journalism. It is a great folk among CG citizens living around the world