27/04/2025
26 अप्रैल ... एक तारीख जो दे गई दर्द-पीड़ा ... सवाल करते आँसू ... सिसकती जिंदगी...।
अपनी जान की परवाह नही कर, बस्तर की वादी में शांति और विकास के लिए नक्सलवाद से मुक्ति के मिशन में 26 अप्रैल 2023 को सुरक्षा बल और नक्सलियों से मुठभेड़ में 2 घायल नक्सलियों को लेकर वापसी के दौरान दंतेवाड़ा जिला के थाना अरनपुर-समेली के मध्य पेड़का चौके के पास नक्सलवादीयों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में DRG के 10 जवान शहीद हो गए। जोगा सोढ़ी , मुन्ना कडेति , संतोष तामो, दुलगो मंडावी, लखमू राम मड़कामी , जोगा कवासी , हरिराम मंडावी , जयराम पोडियाम , जगदीश कवासी , राजूराम करटम और वाहन चालक धनी राम यादव का बलिदान याद रखेगा ये हिंदुस्तान।
शहीद परिवारों की सिसकती जिंदगी की आवाज को अंजाम तक पहुंचाने संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अटल संकल्प लिए नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर है।
26 अप्रैल.... देशभक्ति और बलिदान की वो तारीख है जब हमारे जवानो द्वारा शपथ के पथ पर बस्तर की धरती में लिखी कर्तव्यनिष्ठा की अमर गाथा को याद करते हुए श्रद्धांजलि के साथ नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प सादर समर्पित है।
#नक्सल_मुक्त_छत्तीसगढ़