UVR News

UVR News खबरों के साथ....... अवसरों की बौछार.....

सम्मानीय मित्रों,आज वर्तमान में पेयजल प्रदूषित होता जा रहा है इस प्रदूषित पेयजल का सेवन मनुष्य हो या जानवर इस संसार में ...
15/03/2023

सम्मानीय मित्रों,
आज वर्तमान में पेयजल प्रदूषित होता जा रहा है इस प्रदूषित पेयजल का सेवन मनुष्य हो या जानवर इस संसार में सभी कर रहे हैं पूर्व में सर्व स्थानों में पेयजल गंगाजल समान पवित्र एवं स्वास्थ्य हितकारी होता था परंतु आज गंगाजल भी पवित्र नहीं रह गया है इस पर गहन चिंतन करते हुए मनुष्य ने रिवर्स ऑस्मोसिस तकनीक से पेयजल को बैक्टीरिया एवं प्रदूषण से विहीन तो कर दिया परंतु साथ ही साथ इसके नैचरल मिनरल्स के गुण को समाप्त कर दिया इसी का अध्ययन कर एक नई तकनीक हमें जानकारी में आयी जिसे हम छत्तीसगढ़ में लाने हेतु मिशन पर हैं यह तकनीक का नाम है फॉरवर्ड ऑस्मोसिस तकनीक जिसमें पेयजल के बैक्टीरिया एवं प्रदूषण समाप्त तो हो जाते हैं साथ ही पेयजल के नैचरल मिनरल्स बने रहते हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिए हितकारी हैं इसके साथ ही साथ इसमें तुलसी अर्क की निर्धारित मात्रा डालकर इसे गंगाजल समान पवित्र बनाने की हमारी मनसा सफल हो इस गंगाजल ब्रांड के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को हम छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भारत के लिए भी लाना चाहते हैं इस मिशन को हम जल्द पूर्ण करें आपकी ऐसी शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के साथ......
धन्यवाद
नीलेश ठक्कर
सनराइज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर
रायपुर छत्तीसगढ़

Address

Raipur
493221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UVR News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UVR News:

Share