Chhattisgarh Film Industry.

Chhattisgarh Film Industry. Its a page for promoting new upcoming film and emerging talent of Chhattisgarh...
(2)

CG प्रयोगशाला परिचारक 2025: 3 अगस्त हल पेपर | 100% सटीक उत्तर | Exam का फुल सॉल्यूशनDescription Hashtags:
04/08/2025

CG प्रयोगशाला परिचारक 2025: 3 अगस्त हल पेपर | 100% सटीक उत्तर | Exam का फुल सॉल्यूशन

Description Hashtags:


...

02/08/2025

बवासीर का दवाई है या दारू !
छत्तीसगढ़ी कॉमेडी वीडियो

01/08/2025

ईमानदार पुलिसवाले का पावर देखिये🤔

29/07/2025

"देसी कॉमेडी का सुपरहिट डोज़ – मिस्टर टेटकुराम!"

#छत्तीसगढ़ीफ़िल्म #छत्तीसगढ़ीहंसी

मैं राजा तै मोर रानी (छत्तीसगढ़ी फिल्म) – रिव्युफिल्म का संक्षिप्त परिचय"मैं राजा तै मोर रानी" एक छत्तीसगढ़ी रोमांटिक और...
23/07/2025

मैं राजा तै मोर रानी (छत्तीसगढ़ी फिल्म) – रिव्यु
फिल्म का संक्षिप्त परिचय
"मैं राजा तै मोर रानी" एक छत्तीसगढ़ी रोमांटिक और पारिवारिक फिल्म है, जो 4 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई। फिल्म में दीपक साहू और एल्शा घोष प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी देसी जीवनशैली, पारिवारिक रिश्तों और छत्तीसगढ़ी समाज के भावनात्मक पहलुओं पर केंद्रित है।

कहानी और निर्देशन~
फिल्म की कहानी सरल व पारिवारिक है, जिसमें प्रेम, पारिवारिक संबंध और सामाजिक मूल्यों की झलक देखने को मिलती है।

निर्देशन की बात करें तो निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया ने छत्तीसगढ़ी परिवेश को पूरी ईमानदारी के साथ पर्दे पर उतारा है।

कहानी में रोमांस के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी और ड्रामा भी देखने को मिलता है, जो इसे दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाता है।

(अभिनय)
दीपक साहू (राजा) और एल्शा घोष (रानी) की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है।

सहायक कलाकारों ने भी पूरी निष्ठा के साथ अपने किरदारों को निभाया है, जिससे फिल्म की प्रस्तुति और मजबूत हुई है।

(तकनीकी पक्ष)
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को खूबसूरती से पेश किया गया है।

साउंडट्रैक और गाने छत्तीसगढ़ी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं, कई गानों की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।

सिनेमाटोग्राफी और लोकेशन विशेष आकर्षण का केंद्र हैं, जिससे ग्रामीण छत्तीसगढ़ की असली झलक मिलती है।

(दर्शकों की प्रतिक्रिया)
फिल्म को सिनेमाघरों में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कई जगह बारिश के बावजूद दर्शकों की भीड़ उमड़ी।

पब्लिक रिव्यु और सोशल मीडिया रील्स के जरिए फिल्म की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

दर्शकों ने कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन के साथ-साथ दमदार गीत-संगीत की भी तारीफ की है।

निष्कर्ष-
"मैं राजा तै मोर रानी" ग्रामीण परिवेश, पारिवारिक मूल्यों, और प्रेम कहानी पर आधारित एक मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म है। यदि आपको छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पारिवारिक ड्रामा पसंद है, तो यह फिल्म एक बेहतरीन विकल्प है। प्रशंसकों और दर्शकों द्वारा इसे खूब सराहा जा रहा है।

❤️फ़िल्म को 10 में से 8.5 रेटिंग मिल रही है❤️

21/07/2025

किसके किसके साथ ऐसा हुआ है नीचे कमेंट करे

वीडियो अच्छा लगा हो तो शेयर करिये🙏

15/07/2025

शहरी बाबू के साथ खेला छत्तीसगढ़ी कॉमेडी वीडियो😊

प्रेम चंद्राकर और भूपेंद्र साहू कृत मया दे दे मयारू 2 अगले साल अप्रैल 2026 में आनेवाली है कितने लोग इसको देखने के लिये उ...
14/07/2025

प्रेम चंद्राकर और भूपेंद्र साहू कृत मया दे दे मयारू 2 अगले साल अप्रैल 2026 में आनेवाली है कितने लोग इसको देखने के लिये उत्सुक है....!

Audition Audition Audition CGFilm auditionsजिनको भी छत्तीसगढ़ी फिल्मो में काम करना है वो ऑडिशन दिए गए नंबर पर संपर्क करके...
12/07/2025

Audition Audition Audition CGFilm auditions

जिनको भी छत्तीसगढ़ी फिल्मो में काम करना है वो ऑडिशन दिए गए नंबर पर संपर्क करके दे सकते हैं🙏

11/07/2025

हनुमान जी और बुधरु का मिलन बड़ा ही रोमांचक वीडियो है
पसंद आये तो शेयर कीजिये

06/07/2025

मैं राजा तै मोर रानी फ़िल्म रिव्यु

29/06/2025

रेमटा और चंपाकली की जबरदस्त कॉमेडी सीन

Address

Raipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhattisgarh Film Industry. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhattisgarh Film Industry.:

Share