Rangila Raipur dil ke aavaaj

Rangila Raipur dil ke aavaaj Thais is my life Sangiat for all Pepual like

कवर्धा के बिरनपुर में चाकूबाजी, एक ग्रामीण की मौत, 4 घायलरायपुर : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर में एक से एक बड़ी ख...
28/09/2024

कवर्धा के बिरनपुर में चाकूबाजी, एक ग्रामीण की मौत, 4 घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर में एक से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाजार-भाटा में चाकूबाजी की घटना में 1 ग्रामीण की मौत और 4 लोगों की घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रोहित साहू (42 वर्ष) है. मामले में पुलिस ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला चाकू से कर दिया. पूरी घटना विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर की है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर गृह मंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है.

आपको बता दें, 12 अप्रैल 2023 को बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, जब भुवनेश्वर साहू नामक युवक की उपद्रवियों द्वारा हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में भारी हिंसा भड़क उठी, जिसमें दो मुस्लिम व्यक्तियों की भी हत्या हुई. बिरनपुर हिंसा के बाद पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ने लगा.

इस घटना ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप भाजपा की सरकार बनी. भाजपा ने इस हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता, ईश्वर साहू, को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया, और वे चुनाव जीतकर विधायक बने. अब, भाजपा सरकार में हुई इस चाकूबाजी की घटना पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार को अपराधों के खिलाफ विफल साबित करने की कोशिश कर रही है.

बीएनएसएल टॉवर के जनरेटर और बैटरी हुआ गायबरिपोर्टर- धनंजय चंदकांकेर : मामला परलकोट क्षेत्र के बांदे इलाका का है जहाँ मोबा...
27/09/2024

बीएनएसएल टॉवर के जनरेटर और बैटरी हुआ गायब

रिपोर्टर- धनंजय चंद
कांकेर : मामला परलकोट क्षेत्र के बांदे इलाका का है जहाँ मोबाइल संचार सुविधा दुरुस्त करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा टॉवर स्थापित किया गया था। जो पूरे बांदे क्षेत्र को संचार सेवा उपलब्ध करा रही है। जो कि केवल मात्र नाम का ही रह गया है कुछ साल पहले बांदे बाजार पारा में एक टावर लगाया गया था जिससे क्षेत्र वासियों को जिसका फायदा मिल रहा था । मगर क्षेत्र में मोबाइल का उपयोग ज्यादा होने से शासन द्वारा एक ओर टावर जो कि बांदे के नया पारा में स्थित बीएनएसएल के टॉवर लगाया गया। मगर कुछ महीना बाद अचानक उपकरणों में आग लगाने के वजह से कई उपकरण नष्ट हो गया । सूत्रों के अनुसार उस टावर में लगी एक जनरेटर और 24 बैटरी जो ठीक था। जो की शासन प्रशासन द्वारा ये शुद्ध लेने की कोशिश नही किया कि आग किस कारण लगी।

आग लगने के बाद उस बांदे कालोनी के टावर से जनरेटर और बैटरी गायब हो गया। जब कि इस टावर से कुछ भी सामान हटाने के पहले टेंडर का नियम पालन करने के बाद ही इस सामान को हटा सकता है

एक मामला और सामने आ रहा है सालो पहले लगे डब्लू एल एल नेटवर्क के टॉवर जो कई साल पहले बंद हो चुका है टॉवर तो विभाग खोल कर ले गई पर टॉवर के लिए जो जनरेटर दिया गया था।जो कि इसका टेंडर नहीं हुआ ओर न ही विभाग कुछ प्रोसेस किया जिसके चलते आज भी वहाँ पड़े- पड़े कबाड़ बन चुका है जिसको विभाग अब तक नही लिया।

एक ओर बीएसएनएल 3G को 4G में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया जोरो पर है वही दूसरी ओर टॉवर में लगे जनरेटर व 24 बैटरी को बेचे जाने की ख़बर सूत्रों से पता चल रहा है।

नया पारा में लगे टॉवर पे जनरेटर नही होने के वजह से बिजली गुल होते ही नेटवर्क (ब्रॉडबैंड)सुविधा भी बंद हो जाती है जिससे उपभोक्तओं को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ता है।

किसी अधिकारी के पास ये जानकारी नहीं है कि टावर के उपकरणों में आग कैसे लगी जो एक सवाल बनकर खड़ी हैं?

अब देखने वाली बात ये है कि जली हुई समान कहा गया। मौके पर न तो जली हुई जनरेटर उपलब्ध है और न ही 24 बैट्री।

वर्सन--जब इस संबंध में अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी के तौर पर कहा की इन जली हुई उपकरणों के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है मैं आला अधिकारियों से बात कर ही जानकारी दे पाऊंगा।

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 27 सितंबर की हड़ताल का समर्थनरायपुर :  छत्त...
27/09/2024

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 27 सितंबर की हड़ताल का समर्थन

रायपुर : छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों की मांगों को पूर्ण करने हेतु 27 सितंबर 2024 को कलम बंद - काम बंद हड़ताल का जनसंपर्क अधिकारी संघ समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी.पी.एफ. खाते में समायोजन करने, 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने के मांगों को लेकर 27 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को कलम बंद-काम बंद हड़ताल किया जा रहा है।

यह सभी शासकीय सेवकों के हित में फेडरेशन का सराहनीय निर्णय है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ दिनांक 27 सितम्बर 2024 को घोषित कलम बंद-काम बंद हड़ताल को कर्मचारी-अधिकारी हित में जायज मानते हुए उक्त हड़ताल का पूर्ण समर्थन करता है।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामलाआमानाका थाना क्षेत्र का है। कंचन विहार कालोनी डूमर तालाब रायपुर निवासी अजित कुमार मि...
26/09/2024

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामलाआमानाका थाना क्षेत्र का है। कंचन विहार कालोनी डूमर तालाब रायपुर निवासी अजित कुमार मिश्रा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह कंचन विहार कॉलोनी स्थित गौरीशंकर मंदिर में पुजारी का काम करता है। वर्ष 2020 मंदिर में आने-जाने के दौरान पुनम नेहाल और उसकी बेटी संजना नेहाल से मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने खुद को एम्स अस्पताल में काम करना बताया। इसके साथ ही बड़े-बड़े अधिकारियों से पहचान होना बताया।

संजना निहाल ने पुजारी अजित मिश्रा से पूछा कि मंदिर से कितना कमा लेते हो। साथ ही कहा उसकी मां एम्स में नर्सिंग अधिकारी है उनका बड़े अधिकारियों से अच्छा संबंध है। वे सरकारी नौकरी लगवाते है। संजना बोली कि एम्स दिल्ली एवं रायपुर में मंदिर के पुजारी पद पर भर्ती निकली है। 90 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन है। दोनों मिलकर अजीत मिश्रा को विश्वास दिलाया कि एम्स में उसकी मंदिर के पुजारी का सरकारी नौकरी लगा देगी और इसके लिए खर्च करना पड़ेगा।

उनके झांसे में आकर माह जुलाई 2021 में अजीत मिश्रा 1 लाख 6 हजार रुपए पूनम और उसकी बेटी संजना को दिए। इसके बाद उसने कहा कि और कोई सदस्य हो तो एम्स में कम्प्यूटर आपरेटर का पद पर भी भर्ती करा सकते हैं। उनके कहने पर अजीत मिश्रा ने अपने रिश्तेदार प्रिया त्रिपाठी और निर्देश त्रिपाठी को नौकरी पर लगवाले 4 लाख 60 हजार व 5 लाख 50 हजार रुपए अलग-अलग किस्तों में पूनम व उसकी लडकी संजना निहाल दियाइस तरह 11 लाख 16 हजार रुपए नौकरी के लिए दिए।

इसके बाद पूनम निहाल ने बताया कि 8-10 माह में मंदिर बन जाएगा और उसे उपरान्त ज्वाईनिंग लेटर आ जायेगा। समय हो जाने के बाद जब उनसे संपर्क किया तो मार्च-2023 तक टालमटोल करती रही। शंका होने पर 8 अप्रैल 2023 को एम्स में जाकर अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला एम्स में कोई मंदिर नहीं बन रहा और पुजारी हेतु पद नहीं है और न ही कम्प्यूटर आपरेटर का पद निकला है। इसके बाद अजीत मिश्रा ने पूनम निहाल के संबंध में जानकरी ली तो पता चला कि वह वहां पदस्थ नहीं है।

यह पता चलने पर अजीत मिश्रा दोनों मां-बेटी से मिला और अपने पैसे वापस मांगे। पैसा वापस करने के लिये टालमटोल करते रहे। बार-बार बोलने पर प्रिया त्रिपाठी का 4 लाख वापस किया। बाकी 7 लाख 16 हजार अभी तक नही दिए। पूनम निहाल ने विश्वास दिलाने के लिये मुझे कोरा चेक इंडियन ओवरसीज बैंक का दिया। वहीं अजीत मिश्रा को ज्वाइंनिग लेटर का फार्म दिया गया। इसके बाद बाद अजीत मिश्रा ने आमानाका थाना पहुंचकर नौकरी के नाम पर ठगी का रिपोर्ट लिखाया। दोनों के खिलाफ धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने ठग पुनम निहाल और उसकी बेटी संजना निहाल को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, तीन झुलसेरायपुर : कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत चाकामार गांव में आकाश...
26/09/2024

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, तीन झुलसे

रायपुर : कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत चाकामार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ग्रामीण झुलस गए। यह घटना तब घटी जब चार ग्रामीण अपने खेत में मूंगफली की फसल पर काम कर रहे थे।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय अंजोर सिंह के रूप में हुई है, जो अपने तीन साथियों के साथ खेत में काम कर रहा था। अचानक गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई, और इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही चारों लोग दूर जाकर गिर पड़े। अंजोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उनका उपचार जारी रहेगा।

आकाशीय बिजली की इस घटना ने इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मौसम के अचानक खराब होने के कारण कोई भी इस तरह की आपदा के लिए तैयार नहीं था। प्रशासन ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और खुले स्थानों पर काम करने से बचें।

मृतक अंजोर सिह की पत्नी तीजो बाई ने बताया कि खेत में मूंगफली की खेती कर रहे हैं, जिसकी साफ-सफाई के लिए गए हुए थे। इस दौरान उसकी पति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, बाकी लोग घायल हो गए। जिला मेडिकल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। अंजोर सिह खेती किसानी का काम करता था। उसके चार बच्चे हैं, जो अभी छोटे-छोटे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंदप्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा सभी की सुरक्षा के लिये बंद का समर्थन करेंराय...
21/09/2024

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा सभी की सुरक्षा के लिये बंद का समर्थन करें

रायपुर । बिगड़ती कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस की बर्बरता प्रशांत साहू की हत्या की जांच की मांग को लेकर आज शनिवार 21 सितंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बंद सभी की सुरक्षा के लिये है। अतः सभी आगे आकर अपना काम एक दिन रोक कर बंद का समर्थन करे।

राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, अब तो अपराधिक घटनायें असहनीय हो चुकी है। व्यापारी, महिला, विद्यार्थी, आम आदमी सभी बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान है। रोज-रोज हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, डकैती, चाकूबाजी की घटना से प्रदेश में भय का माहौल है। पुलिस के सामने एक आदमी को उसके घर में जिंदा जला दिया जाता है, पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत हो जाती है, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है, कवर्धा के लोहारीडीह में अभी भी तीन से अधिक आदमी लापता है। राज्य में कलेक्टर, एसपी कार्यालय जलाये जा रहे है, राजधानी के बस स्टैण्ड में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हो जाता है, भिलाई के स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार होता है, विपक्ष के दबाव के बाद एफआईआर हो रहा, बलरामपुर में व्यापारी से 5 करोड़ की लूट हो जाती है, लूटेरो को पुलिस खोज नहीं पाती। राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोलियां चलाते है, पुलिस, सरकार नाकाम साबित हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ बंद मजबूरी में उठा रही है। विरोध के सारे लोकतांत्रित कदम उठाने के बाद भी जब सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी आम जनता, व्यापारी, उद्योगपति भाईयों से अपील करती है एक दिन अपना काम काज बंद कर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध का साथ दें।

बंद को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लिया। सभी शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने क्षेत्रों में बंद कराने निकलेंगे। सभी वरिष्ठ नेता अपने गृह जिला क्षेत्रों में बंद की अपील व्यापारिक संगठनों तथा आम जनता से करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने सभी व्यवसायी संगठनों से पत्र लिखकर बंद का समर्थन करने का आग्रह किया है।

महानदी में बंद बोरी में मिले लाश की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तारमृतक के व्यवहार से तंग आकर लोहे का धारदार हथियार एवं ...
18/09/2024

महानदी में बंद बोरी में मिले लाश की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार
मृतक के व्यवहार से तंग आकर लोहे का धारदार हथियार एवं डंण्डा से मारकर की गई निर्मम हत्या
संवाददाता - मनोज शर्माजांजगीर-चांपा: बिर्रा थाना क्षेत्र के करही के पास नदी में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कश्यप उम्र 37 साल निवासी सलखन गत 13 सितंबर को 05 बजे करीबन बिना बताए घर से निकला था जो दिनांक 14 सितंबर को तकरीबन 10 बजे तक घर वापस नहीं आया आने से मृतक की पत्नी की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी।

जांच दौरान थाना शिवरीनारायण पुलिस को दिनांक 15 सितंबर को सूचना मिला कि ग्राम करही थाना बिर्रा महानदी में एक सफेद प्लास्टिक बोरी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर थाना बिर्रा में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जिसकी पहचान मृतक संतोष कश्यप उम्र 37 साल निवासी सलखन का होना पाया गया। प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु को होमीसाईडल लेख किए जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 103(1), 238 बीएनएस कायम कर विवेचना लिया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित कर मृतक को जहां आखिरी बार ग्राम खलखन में देखा गया था।

घटना स्थल के आसपास के लोगो को पूछताछ की जा रही थी इसी क्रम में विश्वसनीय सुचना मिली की संदेही आरोपी रॉकी कश्यप एवं जगदीश कश्यप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया जिसके द्वारा बताया कि मृतक संतोष कश्यप आरोपी रॉकी के किराना दुकान में आकर जब चाहे बिना पुछे किसी भी सामान को उठाकर खा देता था एवं ले जाता था पैसा के लिए बोलने पर तुम गलत काम करते हो तुमको मैं जेल भेजवा दूंगा कहकर धमकी देता था। मृतक के द्वारा दिए गए धमकी से आरोपी रॉकी परेशान हो गया था तब आरोपी राकी ने अपने दोस्त जगदीश कश्यप के साथ मिलकर इसे मारना है कहकर प्लान बनाया और दिनांक 13 सितंबर को शाम करीब 07 बजे के आसपास अपने दोस्त जगदीश कश्यप के साथ शराब पी रहा था उसी समय मृतक संतोष कश्यप भी वहीं पर आया और आरोपी रॉकी के साथ वाद विवाद कर वहां से चला गया।

आरोपी रॉकी कश्यप ने अपने दोस्त जगदीश को बोला की यह रोज मुझे परेशान करता रहता है उसके बाद रात्रि करीब 10 बजे के आसपास संतोष कश्यप फिर दुकान से कुछ दुर रोड पर खड़े होकर गाली गलौच कर शराब मांग रहा था, जिसे दोनो आरोपी मृतक को जान से मारने की नियत से दुकान अंदर से एक लोहे का धारदार हथियार लाया तथा मृतक के गर्दन के पीछे मारा जिससे मृतक संतोष के गले का पीछला हिस्सा कटकर खुन बहने लगा मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक के लाश को छिपाने के उद्देश्य से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में बांधकर दोनो आरोपी मिलकर मोटर सायकल लाल रंग का पैशन प्रो में ले जाकर उसी रात करीब 12.30 बजे के आसपास सिलादेही के पहले बने हसदेव नदी के पुल पर गए तथा संतोष कश्यप के शव को नदी के तेज बहती पानी में फेक दियें। पुलिस विवेचना दौरान दोनो आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार लाठी, बाइक पैशन प्रो सीजी-11-सीएफ- 1827 को बरामद कर दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सैकड़ो ने अभयारण्य कार्यालय को घेरारायपुर : गरियाबंद में उदंती सीता नदी अभ्यारण  (...
18/09/2024

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सैकड़ो ने अभयारण्य कार्यालय को घेरा

रायपुर : गरियाबंद में उदंती सीता नदी अभ्यारण (टाइगर रिजर्व)के कोर इलाके में बसने वाले 51 गांव के सैकडो लोगो ने आज गरियाबंद में एकत्रित होकर अभयारण्य कार्यालय का घेराव कर दिया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण ने रिजर्व फॉरेस्ट के कोर इलाके से विस्थापन की आरंभिक प्रकिया शुरू कर दिया है, लेकिन अभ्यारण के भीतर बसे ग्रामीण विस्थापन नीति का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा दी जा रही पर्यावरण सुरक्षा के दायित्वों का वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है, जंगल व जमीन में वे हजारों सालों से बसे है वैसे में वे कभी खाली नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने कहा की विस्थापन की प्रक्रिया रोकी नही गई तो वे आगे चल कर उग्र आंदोलन करेंगे।इधर विभाग ने दो टूक कह दिया है की विस्थापन ग्रामीणों या ग्राम सभा के सहमति से ही होगा, इसमें कोई जोर जबरदस्ती नही किया जाएगा।

बप्पा के विसर्जन पर फूट-फूटकर रोते बच्ची के वीडियो हुआ वायरलगरियाबंद : गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा का आगमन न सिर्फ एक त्...
18/09/2024

बप्पा के विसर्जन पर फूट-फूटकर रोते बच्ची के वीडियो हुआ वायरल

गरियाबंद : गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा का आगमन न सिर्फ एक त्यौहार हैं बल्कि यह हर किसी के लिए एक इमोशन भी है। जितने ही हर्षों उल्लास के साथ गणपति जी का स्वागत होता है, उनके जाने के बाद भक्तों के मन में उतनी ही उदासी छा जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने बैठकर रोता हुआ नजर आता है।

नन्ही बच्ची का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, गणेश विसर्जन के दौरान भावुक करने वाला वीडियो आया सामने। गणेश भगवान की मूर्ति से लिपटकर फूट - फुट रो रही बच्ची, यह देवभोग क्षेत्र के सरगीगुड़ा गांव की बच्ची है ऋद्विमा कश्यप। गणेश विसर्जन के समय मूर्ति को विसर्जन नही करने की कर रही जिद।

रायपुर गणेश गणेश विसर्जन झांकी : 19 सितंबर को निकेगी झांकी, पुलिस ने जारी किया रोडमैपरायपुर : नगर में गणेश झांकी प्रदर्श...
17/09/2024

रायपुर गणेश गणेश विसर्जन झांकी : 19 सितंबर को निकेगी झांकी, पुलिस ने जारी किया रोडमैप

रायपुर : नगर में गणेश झांकी प्रदर्शनी विसर्जन चल समारोह का मुख्य कार्यक्रम दिनांक 19.09.2024 को रात्रि में होना प्रस्तावित है। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आयोजको द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया जाता है।

चल समारोह को देखने के लिए रायपुर शहर से तथा आस पास के ग्रामीण जन लाखों की संख्या में एकत्रित होते है। दिनांक 19.09.2024 को संध्या से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो नवीन मार्केट/गुरुनानक चौक-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक - सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक- सुन्दरनगर-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।

19 को शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली रोड।
मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
गांधी मैदान से कोतवाली चौक।
बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
लाखेनगर से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।

इन सड़कों पर डायवर्ट होगा
ट्रैफिक शास्त्री चौक से ट्रैफिक को कचहरी चौक और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट किया जाएगा। मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्सन रहेगा। सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा।

मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म, 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तारगरियाबंद के देवभोग थाना में मानसिक विक्षिप्त महिला के सा...
17/09/2024

मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म, 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद के देवभोग थाना में मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 52 वर्षीय आरोपी भजन मरकाम को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

घटना 9 सितंबर की बताई जा रही है। पीड़िता मुख्य बस्ती से दूर अपने भाई के साथ रहती है, रोजाना की तरह रात का भोजन कर अपने चाची के घर सोने जा रही थी, तभी सुनसान जगह आरोपी रोककर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता वारदात को बता रही थी, आरोपी को भी जानती थी लेकिन उसकी पहचान करने में उसे एक सप्ताह लग गया।

युवक ने मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड का गला काटा , घायल युवती की मौतरायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित तेल...
17/09/2024

युवक ने मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड का गला काटा , घायल युवती की मौत

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) के सामने दिनदहाड़े एक युवक ने एकतरफा प्रेम में युवती की गला रेत दी. घटना में गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पर चाकू से हमला कर तेलीबांधा तालाब में कूद गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को रेस्क्यू कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती पर नजदीकी बढ़ाने का दवाब बना रहा था. जब युवती ने मना किया तो वह हमला कर दिया.

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर मरीन ड्राइव के सामने मोमोज मैजिक नमक रेस्टोरेंट में काम करने वाली युवती को आरोपी लाकेश्वर तारक वहीं बाहर मिलने के लिए बुलाया. आरोपी और पीड़िता का इसी संस्थान में पूर्व में काम करने की वजह से पूर्व परिचय था. एक तरफा प्रेम प्रसंग के कारण दोपहर 3.45 बजे दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने गले में चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी को खुद का काटा हाथ फिर तालाब में कूदा
आरोपी ने युवती पर चाकू से हमला किया उसके बाद वह अपने हाथ को भी काट लिया. इसके बाद वह तेलीबांधा तालाब में कूद गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बोट से आरोपी का रेस्क्यू किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेज दिया है.

शादीशुदा है आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लाकेश्वर की शादी हो चुकी है. जिस रेस्टोरेंट में युवती काम करती थी वहीं उसकी पत्नी भी काम कर रही थी. आरोपी भी इसी जगह काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह वहां से काम छोड़ा था. आरोपी राजनांदगांव का रहने वाला है, वह रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था.

Address

Raipur
492001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rangila Raipur dil ke aavaaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category