05/11/2022
श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा
कल तारण गुरु नानक आया* *सुणी पुकार दातार प्रभ, गुरुनानक जग माहि पठाया* 8 नवंबर को सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस है जिसे प्रकाश पर्व के रूप में पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश रहता है | सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पूरे भारत में नगर कीर्तन शोभायात्रा निकालने की परंपरा रही है | शोभायात्रा नगर कीर्तन सुविधा अनुसार हर शहर में अलग-अलग दिन क्या जाता है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 5 नवंबर को दोपहर 3:00 से गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर से विशाल नगर कीर्तन फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सवारी को पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला जाएगा | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा गुरुद्वारा स्टेशन रोड से श्री गुरु गोविंद सिंह चौक जेल रोड अंबेडकर अस्पताल, खालसा स्कूल होते हुए गुरुद्वारा गुरु गोविंद नगर पंडरी पहुंचेगी, जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का भव्य स्वागत किया जाएगा | सिख समाज के बुजुर्गों, स्त्री - पुरुषों, युवक-युवतियों, बच्चों सहित गुरु नानक नाम लेवा संगत को उसका इंतजार रहता है सभी बड़े उत्साह के साथ श्रद्धा पूर्वक नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु की खुशियां प्राप्त करते हैं | इस विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा के मार्ग को स्वागत दार 2 रनों से सजाया गया है | पूरे मार्ग में अलग-अलग संस्थाओं व्यक्तियों गुरु प्रेमी व्यापारियों द्वारा जगह जगह चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था की जाती है | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा का हर धर्म हर समाज के लोग जगह-जगह फूलों की मालाओं और फूलों की वर्षा कर स्वागत करते हैं | जो आपसी भाईचारा और प्रेम की मिसाल व उदाहरण होता है | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा के मार्ग में शासन प्रशासन पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाता है | गुरुद्वारा स्टेशन रोड से गुरुद्वारा गोविंद नगर पंडरी तक इस दौरान पूरा मार्ग शब्द कीर्तन, गतका प्रदर्शन भक्ति के माहौल में पूरी तरह रंग जाता है | सिख समाज के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस विशाल नगर कीर्तन शोभा यात्रा के दर्शन करने सभी समाज के लोग पहुंचते हैं |