SCG News

SCG News Get real-time digital news and insights from SCG NEWS. Stay informed,engage& connected

05/09/2025

तेज बहाव पानी पार करने के लिए सभी एक दूसरे का हांथ पकड़कर उतर रहे हैं, वहीं एक व्यक्ति जोश दिखाते हुए उतरा और पानी में बह गया।

05/09/2025

बिलासपुर डूबा, निगम सोया!
18 साल की रिकॉर्ड बारिश से 100+ घर जलमग्न,
सरकंडा, जोरापारा, बंधवापारा, इमलीभाठा, कपिल नगर, बिरकोना और विद्यानगर तालाब बने.
सामान-राशन सब बर्बाद, करोड़ों खर्च के बाद भी सफाई व्यवस्था फेल.

"लाईफ वर्सिटी ज्ञानदीप सम्मान"शिक्षा केवल ज्ञान का संचार नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने की प्रक्रिया है। एक शिक्षक अपन...
04/09/2025

"लाईफ वर्सिटी ज्ञानदीप सम्मान"
शिक्षा केवल ज्ञान का संचार नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने की प्रक्रिया है। एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के भीतर सोई हुई संभावनाओं को जगाता है, उन्हें सही मार्ग दिखाता है और जीवन के मूल्य सिखाता है। यही कारण है कि शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे मजबूत आधार माना जाता है।
"लाईफ वर्सिटी ज्ञानदीप सम्मान" उसी अथक परिश्रम, समर्पण और प्रेरणा को नमन करने का एक प्रयास है। यह सम्मान उन शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने न केवल अपने विषय का ज्ञान दिया, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाई, विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास का दीप प्रज्वलित किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस सम्मान का उद्देश्य शिक्षा को केवल परीक्षा और अंकों तक सीमित न रखकर जीवन को समझने और संवारने का माध्यम बनाना है। यह उन शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है जिनकी मेहनत से समाज में ज्ञान, संस्कार और जागरूकता के दीप जलते हैं।

आइए, हम सब मिलकर उन गुरुजनों को नमन करें
जो अपने ज्ञान और समर्पण से
समाज में प्रेरणा और परिवर्तन का दीप जलाते हैं।

🙏 आपकी उपस्थिति हमें गौरवान्वित करेगी 🙏
डॉ. Narendra Pandey

#ज्ञानदीपसम्मान

आगामी रविवार को होने वाले "लाईफ वर्सिटी ज्ञानदीप" सम्मान समारोह हेतु आज मैंने रायपुर कलेक्टर महोदय को आमंत्रित किया।इस अ...
03/09/2025

आगामी रविवार को होने वाले "लाईफ वर्सिटी ज्ञानदीप" सम्मान समारोह हेतु आज मैंने रायपुर कलेक्टर महोदय को आमंत्रित किया।

इस अवसर पर मेरे साथ मेरे प्रिय मित्र डॉ. सी. एल. सोनवानी भी उपस्थित रहे।
आप सभी से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक समारोह में सम्मिलित होकर समाज में ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित करने वाले हमारे आदरणीय शिक्षकों का उत्साहवर्धन करें।

03/09/2025

ना कोई एक्सीडेंट ना कोई बड़ा गणेश पंडाल
फिर भी राजकुमार कॉलेज के सामने लम्बा जाम,
चार दिन पूजा और है उम्मीद है व्यवस्था सुधरेगी।

"मातृशक्ति के सम्मान में : तीजहरिन समागम"रायपुर। आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते भावनात्मक तनाव और जीवनशैली संबंधी बीमारियों क...
02/09/2025

"मातृशक्ति के सम्मान में : तीजहरिन समागम"

रायपुर। आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते भावनात्मक तनाव और जीवनशैली संबंधी बीमारियों के बीच भारतीय परंपराएँ और त्यौहार किस प्रकार मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित रखते हैं – इसी संदेश को सामने लाने के उद्देश्य से " लाईफ वर्सिटी " की पहल पर श्री गणेश विनायक फ़ाउंडेशन एवं लक्ष्य फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को “तीजहरिन समागम” का आयोजन श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल के सभागार में किया गया। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक महत्त्व से जुड़ा था बल्कि मातृशक्ति को केंद्र में रखकर उनके स्वास्थ्य, आत्मबल और सामाजिक भूमिका पर एक गहन विमर्श भी प्रस्तुत करता रहा।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य था – आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, भावनात्मक दबाव और बढ़ती लाइफ़स्टाइल डिज़ीज़ के बीच त्यौहारों के महत्व को रेखांकित करना। भारतीय संस्कृति में तीज को सदियों से मातृशक्ति के उत्सव के रूप में देखा गया है। यही कारण है कि इस आयोजन को “आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य” की कड़ी मानते हुए प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर यह संदेश भी दिया गया कि छत्तीसगढ़, जिसे श्रीराम की माता कौशल्या का मायका माना जाता है, तीज के पर्व से विशेष रूप से जुड़ा हुआ है। परंपरा के अनुसार हर वर्ष तीज के अवसर पर माता कौशल्या को निमंत्रण दिया जाता है, अयोध्या से मिट्टी लाई जाती है और फिर एक सप्ताह बाद माता को विदा किया जाता है। यह कार्यक्रम उसी प्रतीकात्मक विदाई का जीवंत रूप था।
कार्यक्रम की परिकल्पना एवं मंच संचालन डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही बहनों द्वारा की गई छत्तीसगढ़ी काव्य-पाठ की मनमोहक प्रस्तुतियाँ, जिनमें मातृशक्ति, तीज की परंपरा और सामाजिक बंधन की गहरी झलक दिखाई दी।
डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय ने अपने संबोधन में तीज का मायके में मनाने का आध्यात्मिक कारण विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि यह केवल एक पारंपरिक रिवाज़ नहीं है, बल्कि यह मातृशक्ति के सम्मान, भावनात्मक संतुलन और परिवार के सामंजस्य का प्रतीक है।
वहीं, डॉ. अनिल गुप्ता ने बहनों को स्वास्थ्य से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से रसोईघर को स्वस्थ रखने के उपाय बताए और यह समझाया कि कौन-सी चीज़ें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं तथा किन खाद्य पदार्थों को जीवनशैली में शामिल करने से बीमारियों से बचा जा सकता है।
ज्ञात हो कि श्री गणेश विनायक फ़ाउंडेशन समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने के संकल्प के साथ प्रतिदिन किसी-न-किसी विशेष थीम के माध्यम से गणेश उत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में इस दिन आयोजित “तीजहरिन समागम” के दौरान सभी महिलाओं ने भाइयों से नशा छोड़ने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने और महिला सशक्तिकरण के लिए संगठित होकर आगे बढ़ने का संदेश भी दिया। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सशक्त कदम माना गया।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इनमें मुख्यमंत्री के निज सचिव तुलसी कौशिक, नगर निगम ज़ोन 1 की कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, डॉ. उदय भान सिंह चौहान, कपिल अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने मातृशक्ति को शुभकामनाएँ दीं और इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
“तीजहरिन समागम” केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह एक ऐसा प्रयास था जिसमें परंपरा, स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना का सुंदर संगम दिखा। इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि त्यौहार केवल उत्सव मनाने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि वे हमें जीवन की भागदौड़ में संतुलन बनाने, भावनात्मक स्थिरता पाने, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा भी देते हैं।

29 साल के महानआर्यमन तोड़ेंगे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड......MPCA के अध्यक्ष पद के लिए महानआर्यमन सिंधिया का...
02/09/2025

29 साल के महानआर्यमन तोड़ेंगे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड......MPCA के अध्यक्ष पद के लिए महानआर्यमन सिंधिया का निर्विरोध चुना जाना तय है। वह अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एमपीसीए के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।

31/08/2025

सड़क बनती रहेगी ....

घर के लेन्टर के लिए रोड़ी का जुगाड़ करते है

28/08/2025

प्रदेश के स्कूलों की बदहाल तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। कक्षा-कक्षों के भीतर बच्चे छाता पकड़कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, तो कुछ बच्चे बारिश के पानी में भीगते हुए किताबें थामे बैठे दिखाई दिए। शिक्षा व्यवस्था की यह तस्वीर व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

इसी बीच प्रदेश के मुखिया सपत्नी दस दिन के विदेश प्रवास पर हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार 279 करोड़ रुपये की लागत से नया विधानसभा भवन खड़ा कर रही है।
ऐसे हालात में आम नागरिकों के मन में यह प्रश्न उठना लाज़मी है कि बदलाव की उम्मीद की जाए या नहीं।

28/08/2025

छोटा-मोटा पुलिस वाला बन जाता तो बात और थी, ये तो सीधे IPS और वो भी IG बन बैठा—फर्ज़ीवाड़े की भी हद हो गई भाई!

26/08/2025

घने जंगल में जब नदी-नाले उफान पर होते हैं तो कैसा डरावना मंज़र होता है जरा देखिए

के बारसूर-गीदम मार्ग के बीच बहने वाले गणेश नाला में एक ग्रामीण फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
के कई इलाके में कल से भारी बारिश हो रही है।

25 अगस्त की शाम रायपुर के प्रसिद्ध कार एक्सेसरी प्रतिष्ठान “कार श्रृंगार” में सौजन्य मुलाक़ात हुई आदरणीय चतर सिंह सलूजा ...
26/08/2025

25 अगस्त की शाम रायपुर के प्रसिद्ध कार एक्सेसरी प्रतिष्ठान “कार श्रृंगार” में सौजन्य मुलाक़ात हुई आदरणीय चतर सिंह सलूजा जी से।
32 वर्षों से चार पहियों की खूबसूरती और गुणवत्ता का प्रतीक बना यह स्थान वास्तव में रायपुरवासियों का भरोसेमंद साथी है।

चतर जी न केवल एक सफल और व्यवहार-कुशल व्यवसायी हैं, बल्कि एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व भी हैं।
अपने व्यस्ततम समय से 1 घंटा निकालकर मेरे साथ बिताया – इसके लिए आपको हृदय से कोटि-कोटि आभार।

यदि आप अपनी गाड़ी को सजाना चाहते हैं और गुणवत्ता के साथ विश्वास भी पाना चाहते हैं, तो कार श्रृंगार ही सही पता है।

Address

Raipur
492001

Telephone

+918817194979

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SCG News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SCG News:

Share