SCG News

SCG News Get real-time digital news and insights from SCG NEWS. Stay informed,engage& connected

28/10/2025

कभी हमारे दादा-परदादा की पहचान थी — पट्टे वाली चड्डी।
जो गाँव की रस्सियों पर सूखती थी, अब वही 2,500 रुपये की Luxury Boxer बनकर इंटरनेशनल ब्रांड्स में बिक रही है।









26/10/2025

राजनीति में कभी-कभी ऐसा दौर आता है जब गठबंधन ‘सिद्धांत’ से ज़्यादा ‘सौदे’ में बदल जाता है — और बिहार इस प्रयोगशाला का स्थायी केंद्र बन चुका है।
इस वीडियो में देखिए -
👉 बिहार की सियासी केमिस्ट्री
👉 नीतीश कुमार का राजनीतिक पतन
👉 दलित-सवर्ण वोट शिफ्टिंग का गणित
👉 और क्यों जनता अब किसी मुद्दे पर “उबल” नहीं रही













25/10/2025
25/10/2025

छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं।
शिकायत करने वाली कोई बाहरी नहीं — पुलिस विभाग में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी है, जिसने कहा कि पिछले सात साल से उसका शोषण चल रहा था।

लेकिन सवाल ये है —
👉 सात साल तक ये चुप्पी क्यों?
👉 क्या यह सच में न्याय की लड़ाई है या किसी और मकसद की शुरुआत?

क्या IPS डांगी दोषी हैं या फँसाए गए हैं?
क्या महिला की आवाज़ न्याय की पुकार है या कानून का दुरुपयोग?

24/10/2025

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के साथ मैने उनके विधानसभा क्षेत्र के उरकुरा, उरला और सरोरा में आयोजित मातर पर्व के कार्यक्रमों में शिरकत की।
कार्यक्रम में बच्चों और बेटियों द्वारा लाठी चालान, तलवारबाज़ी, आग के करतब और कला प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।

22/10/2025

रायपुर में छठ महापर्व की भव्य तैयारियाँ शुरू — महादेव घाट पर स्वाती मिश्रा के छठ गीत और छत्तीसगढ़ी लोक कार्यक्रमों की रहेगी धूम!

लाईफ वर्सिटी के इस अंक में 👉संघ का शताब्दी महोत्सव -03👉जब सिस्टम सो गया-16👉महाशक्ति के सामने औरत -13👉एक मुलाक़ात..-14👉घरे...
22/10/2025

लाईफ वर्सिटी के इस अंक में
👉संघ का शताब्दी महोत्सव -03
👉जब सिस्टम सो गया-16
👉महाशक्ति के सामने औरत -13
👉एक मुलाक़ात..-14
👉घरेलु हिंसा समाज की छुपी..-21
👉मोहब्बत के बीच छुट्टी..... -23
👉मन का युद्ध भूमि......-27

LifeVarsity Oct.2025-_compressed

21/10/2025

दीपावली की शुभकामनायें

20/10/2025

दीपावली की शुभकामनायें

"खुशबू सिर्फ़ लगाई नहीं जाती, महसूस की जाती है।”इसी सोच के साथ अली असगर, जिन्होंने अपने पुश्तैनी इत्र के व्यवसाय को नया ...
20/10/2025

"खुशबू सिर्फ़ लगाई नहीं जाती, महसूस की जाती है।”
इसी सोच के साथ अली असगर, जिन्होंने अपने पुश्तैनी इत्र के व्यवसाय को नया लुक दिया है, आज की पीढ़ी में fragrance culture को फिर से जीवंत कर रहे हैं।

जब पुरानी विरासत मिलती है नई सोच से, तब जन्म लेता है कुछ ख़ास —
यही है Central Perfume की पहचान, जिसे नया आयाम दिया है Ali Asger ने
बातचीत में अली ने कहा : हमारे दादा–परदादा के लिए इत्र एक इबादत था,” अली मुस्कुराते हुए कहते हैं,
“मैंने सोचा, क्यों न इस इबादत को आज की पीढ़ी की लाइफस्टाइल में फिर से शामिल किया जाए?”

अली असगर का मानना है कि आज की युवा पीढ़ी खुशबू को सिर्फ़ फैशन नहीं, मूड और पहचान का हिस्सा मानती है। इसलिए उन्होंने अपने परफ्यूम रेंज को इस तरह से डिज़ाइन किया कि हर फ्रेगरेंस किसी भावना, किसी पर्सनालिटी से जुड़ सके।

उन्होंने Attar Central Perfume को इस तरह से नया रूप दिया है कि पुरानी परंपरा का स्वाद भी बना रहे और आज के यंग कस्टमर को भी उसका मॉडर्न वर्ज़न पसंद आए।

19/10/2025

धनतेरस के पावन अवसर पर Positive Health Zone में भगवान धन्वंतरि की पूजा और हवन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भारत सहित जर्मनी और बुल्गारिया से आए अतिथियों ने भाग लिया और भारतीय स्वास्थ्य दर्शन से गहराई से जुड़ने का अनुभव किया।















Address

Raipur
492001

Telephone

+918817194979

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SCG News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SCG News:

Share