24/10/2025
गौरा (प्रतापगढ़), 24 अक्टूबर 2025। प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के सुरवां मिश्रपुर गांव में पालीटेक्निक छात्र अखिलेश पटेल ने अपनी जिस प्रेमिका कमला देवी की हत्या की वह पीएमश्री स्कूल में रसोइयां का काम करती थी। 17 अक्टूबर की शाम अखिलेश ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान उसने ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश पटेल और कमलेश पटेल पड़ोसी हैं। कमलेश की 43 वर्षीय पत्नी कमला देवी और पड़ोस के 20 वर्षीय छात्र अखिलेश पटेल के बीच प्रेम संबंध बन गये। अक्सर अखिलेश कमला देवी को फोन करके बुलाया करता था। पुलिस की पड़ताल में भी यह बात सामने आयी है कि अखिलेश अधिकांशत: कमला देवी को फोन करता था।...
गौरा (प्रतापगढ़), 24 अक्टूबर 2025। प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के सुरवां मिश्रपुर गांव में पालीटेक्निक छात्....