29/05/2025
द्वन्द कहां तक पाला जाये, युद्ध कहां तक टाला जाये,
तू है वंशज महाराणा का, फेंक जहाँ तक भाला जाये। 🔥
आज का दिन समर्पित है उस महापुरुष को—
जिसकी तलवार में स्वाभिमान था,
जिसकी आंखों में मातृभूमि के लिए अग्नि थी,
और जिसके सीने में सनातन धर्म की रक्षा की प्रतिज्ञा थी। 🛡️
🚩 #हिंदुआ_सूरज, #राष्ट्रगौरव, #धर्मरक्षक
शौर्य, पराक्रम और अटूट संकल्प के प्रतीक
#महाराणा_प्रताप जी की जयंती पर कोटिशः नमन। 🙏💐
💥 उनका जीवन सिर्फ इतिहास नहीं, प्रेरणा है।
💥 उनकी वीरता सिर्फ युद्ध नहीं, संस्कृति की रक्षा थी।
💥 वे केवल योद्धा नहीं, स्वराज्य के अग्रदूत थे।
जय एकलिंग! जय मेवाड़! जय महाराणा!
🌸🙏
#सनातन_गौरव #धर्मरक्षा