02/02/2025
2024 अक्टूबर के आखिरी माह से पारिवारिक कलेह के मुझे सब काफी दूरी बनानी पडी थी और नवंबर में घर मे बड़ा हादसा हुआ जिससे काफी परेशान हाल में जनवरी में बिलासपुर चल गया था जहां से सप्ताह बर पहेले आया हूं अभी पारिवारिक स्तिथि कुछ सुधार होने उपरांत कल फोन अपना चालू किया जिसके कारण मेरे Facebook अकाउंट में वाद विवाद किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कई पोस्ट रह गया था जिसको डिलीट मुझे 16 अक्टूबर तक करना था परंतु नहीं कर पाया था जिसके कारण भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट से वाद विवाद पोस्ट के कारण सामने वाले को बहुत ठेस पहुंचा होगा सामने वाला तो सच्च नहीं जाना कि क्या हुआ है पर में कहने पर भी डिलीट नहीं कर पाया था जिसके वजह से बहुत ठेस पहुचा तकलीफ हुआ होगा जिसके लिए में ह्रदय से शर्मिंदा हूं क्षमा चाहता कृपया मुझे माफ़ कर दीजिए गा आज पूरा भावनाओं ठेस सहित वाद विवाद ह्रदय को तकलीफ देने वाले तमाम पोस्ट को
मेरे समस्त Facebook अकाउंट से हटा दिया गया देरी के लिए में क्षमा चाहता हूं ।🙏🏻