JARGI BAGE

JARGI BAGE Local Traveller

Today at Giria Jungle....
29/05/2025

Today at Giria Jungle....

Visit to Giria(Jamda), Mayurbhanj, Odisha
24/05/2025

Visit to Giria(Jamda), Mayurbhanj, Odisha

08/01/2024
फ्यूचर मे क्या करना क्या नही इसके बरमे सपना देखना कोई गलत बात नही है लेकिन सपना को पूरा करने केलिए स्टेप न लेना गलत बात ...
05/01/2024

फ्यूचर मे क्या करना क्या नही इसके बरमे सपना देखना कोई गलत बात नही है लेकिन सपना को पूरा करने केलिए स्टेप न लेना गलत बात है।

इस सब्जेक्ट मे कुछ चर्चा तो होना चाहिए।

अगर आप कुछ करना चाहते हैं वो भी आपका हिसाब से बहुत बड़ा, तो पहले आपको आपका सपना को कॉपी में लिखना चाहिए। सपना ऐसा होना चाहिए लौंग टर्म केलिए। उस सपना को कई छोटा छोटा भाग मे बांट दो और उस सपना को पूरा करने केलिए जोर लगा दो। ऐसे ही करते रहना, धीरे धीरे आपका लौंग टर्म सपना पूरा हो जाएगा।

अगर आपको लौंग टर्म सपना को अभी का अभी पूरा करना चाहते हो तो आप इतना नेगेटिव हो जायेंगे की सपना देखना ही बंद कर देंगे।

ये ज्यादातर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में देखने को मिलता है।

For more information Contact me
9078040838 / 6370778562

Direct Selling Company का बारेमे कुछ जानकारी:-एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का उमर(age) 4 फेज मे बंटता हूं:-1.1st फेज2. 2nd फ...
04/01/2024

Direct Selling Company का बारेमे कुछ जानकारी:-

एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का उमर(age) 4 फेज मे बंटता हूं:-
1.1st फेज
2. 2nd फेज
3. 3rd फेज
4. 4th फेज

अभी इस फेज के बरेमे बात करेंगे:-

1.1st फेज: इस फेज को में कंपनी का पहला 5 साल को बोलता हूं। इस फेज मे जो ज्वाइन करता है वो बहत स्ट्रगल के साथ आगे बढ़ता है और सफल भी हो जाता है।

2. 2nd फेज : इस फेज को में कंपनी का 5 साल से 10 साल को बोलता हूं। इस फेज मे जो ज्वाइन करता है वो स्ट्रगल के साथ पहले साल मे ही सफल हो जाता है। ज्यादातर इस फेज का एसोसिएट कंपनी का टॉप लेवल को अचीव करते हैं।

3. 3rd फेज: इस फेज को में कंपनी का 10 साल से 15 साल को बोलता हूं। इस फेज मे जो ज्वाइन करता है वो स्ट्रगल के साथ 3 से 5 साल मे सफल हो जाता है।

4. 4th फेज: इस फेज को में कंपनी का 15 साल से आगे को बोलता हूं।इस फेज मे जो ज्वाइन करता है वो सफल होने केलिए बहत स्ट्रगल करता है। सफल हो भी सकता है नहीं भी।अगर हो जाता है तो बहत लेट में होता है जो की न के बराबर। वो अपलाइन को भगवान समझ लेता है।

अधिक जानकारी केलिए संपर्क करें:-
9078040838 & 6370778562

1.*जो भी लोग बोलते हैं की, एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी छोड़ के दूसरा कंपनी ज्वाइन करना गलत है उसको में सॉरी बोलता हूं क्यों...
03/01/2024

1.*जो भी लोग बोलते हैं की, एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी छोड़ के दूसरा कंपनी ज्वाइन करना गलत है उसको में सॉरी बोलता हूं क्यों की में रिटेल करके सामान बेचने में बिस्वास करता हूं, ना की दूसरों को सपना दिखाने में।*

2.*मेरी कस्टमर को जिस प्राइस का सामान चाहिए उसी प्राइस का दिलाता हूं वो भी मेरी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का सामान।*

3.*में किसीको ज्वाइन नहीं करता। जो पहले कंटिन्यू 1 महीना तक रिटेल करता है में उसको ज्वाइन करता हूं।*

4.*में मेरी कस्टमर को कभी प्लान नहीं बताता क्यों की जिसको प्लान दिखाया उन लोग मेरे से सामान खरीदना ही बंद करदी।*

5.*में पहले एक एरिया मे कस्टमर को बनाता हूं बाद मे जिस कस्टमर को काम का अच्छा लगता है उसको में प्लान दिखाता हूं और वो मेरी उस एरिया का कस्टमर को प्रोडक्ट सेल करता है जो की उसका भी रिटेल प्रॉफिट मिल जाता है और में दूसरा एरिया जा के फिर से कस्टमर बनाता हूं।*

*में सिर्फ प्रोडक्ट बेचता हूं सपना नहीं।*

में ऐसा काम करता हूं अगर कोई मेरे साथ जुड़ के डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मे काम करना चाहता है तो मुझे कॉल या व्हाट्सएप करें - *9078040838 एवं 6370778562*

Address

Heselpata
Rairangpur
757045

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JARGI BAGE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share