Raghukul Bharat News

Raghukul Bharat News रघुकुल भारत न्यूज दैनिक समाचार , एवं यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर सही खबर आप तक पहुंचाने का प्रयास ।सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

29/07/2025
रायसेन नगर के श्री हनुमान मंदिर पाटनदेव के सामने मंगलवार को सुबह 10 बजे पौधारोपण, धान रोपाई की जाएगी। घटिया निर्माण के व...
28/07/2025

रायसेन नगर के श्री हनुमान मंदिर पाटनदेव के सामने मंगलवार को सुबह 10 बजे पौधारोपण, धान रोपाई की जाएगी। घटिया निर्माण के विरोध में नागरिक सादर आमंत्रित हैं।

रायसेन जिला मुख्यालय के सड़क चौड़ीकरण घटिया निर्माण को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी। रायसेन जिला विकास समिति ने आंदोलन का मन बना लिया है।

रायसेन जिले के सम्माननीय साथियों एवं नागरिकों।

रायसेन जिला विकास समिति का जिस उद्देश्य से गठन किया गया था। उस उद्देश्य से भटकने का विरोध सोशल मीडिया पर पर चल रहा था जिसको लेकर रायसेन जिला विकास समिति ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आज रात को आयोजित की थी समिति ने निर्णय लिया है सड़क चौड़ीकरण घटिया निर्माण का समय समय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । जो रायसेन जिला विकास समिति के वेनर तले होगा ।
इस मंगलवार को रायसेन के श्री हनुमान मंदिर पाटनदेव के सामने सड़क के गड्ढों में सुबह 10 बजे पौधारोपण, धान रोपाई किया जाएगा।
जिसमें आप सभी आम नागरिक सादर आमंत्रित हैं।

आयोजक
रायसेन जिला विकास समिति
जिला रायसेन मप्र

28/07/2025

*भोपाल- ड्रग्स गैंग के मुख्य सरगना को घर लेकर पहुंची पुलिस*

*यासिन मछली को लेकर पहुंची पुलिस*

यासीन मछली के घर की पुलिस ने की जांच

पुलिस ने इससे पहले निकाला था यासिन मछली के चाचा शाहवर अहमद का जुलूस

यासीन मछली का जुलूस निकाल कर घर लेकर पहुंची पुलिस

बुधवारा इलाके की गलियों से निकाला गया जुलूस

28/07/2025

राहुल सिंह लोधी सांसद दमोह

28/07/2025

मध्यप्रदेश सरकार क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों को लेकर नहीं गंभीर, श्योपुर लगातार बारिश के चलते गिरा स्कूल भवन, रविवार का दिन होने से टला हादसा, श्योपुर जिले के सारसल्ली गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला, वर्षों पहले क्षतिग्रस्त हो गया था स्कूल का भवन , श्योपुर जिले में ज्यादातर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की हालत लगभग जर्जर, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

28/07/2025

मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के प्रसिद्ध बड़ा महादेव और छोटा महादेव मंदिर पर सोमवार के तीसरे दिन भी लगातार दूर दराज एवं आस पास मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के पर्यटकों की भीड़ दिखाई दी ।
स्थानी पर्यटकों ने बताया कि प्रतिवर्ष यहां पर हजारों श्रद्धालु आते हैं और बाबा भोलेनाथ उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

वहीं समिति सदस्य भूपेंद्र सोनी के द्वारा बताया गया कि वन विभाग व्यवस्था और पार्किंग के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए के कई टेंडर देता है लेकिन यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है वन विभाग व्यवस्थाओं के नाम पर शून्य है । पूर्व में भी वन विभाग को बड़ा महादेव में हो रही पर्यटकों की समस्या के चलते समिति द्वारा जानकारी देने के बावजूद भी आज तक किसी प्रकार की कोई समस्या का हल नहीं हुआ जिससे आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटकों को समस्या का सामना करना पड़ता है वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर आनंद जैन ने बताया कि के मन में बड़े महादेव में हजारों श्रद्धालु आते हैं इसी के चलते वन विभाग को यहां पर सक्रिय रहना चाहिए लेकिन देखने में आता है कि वन विभाग पूरी तरीके से सुस्त है।

Address

Raisen

Telephone

+917566055485

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raghukul Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raghukul Bharat News:

Share