29/06/2025
उत्तर प्रदेश के तथाकथित रामराज्य में एक और पिछड़े समाज के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या!
जनपद फतेहपुर, जहानाबाद विधानसभा के ग्राम बिरनई में कालीशंकर पटेल (62 वर्ष) आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
25 जून की रात, गांव का ही कई जघन्य मामलों में वांछित अपराधी अंशू अवस्थी, जो भाजपा के एक स्थानीय नेता का नाती है, ने उन्हें जातिसूचक गालियाँ देते हुए लाठी से पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी। घटना अत्यंत दुखद और दण्डनीय है। हमारी संवेदनाएँ परिजनों के साथ हैं। प्रकृति उन्हें इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
सबसे शर्मनाक बात यह है कि तीन दिन गुजरने के बाद भी, सत्ता-संरक्षित जाति का हत्यारोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
हम Government of UP को चेतावनी देते हैं – अगर हत्यारोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में नहीं डाला गया तो भीम आर्मी –आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
Chief Minister Office Uttar Pradesh
MYogiAdityanath