Yug Bharat

Yug Bharat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Yug Bharat, News & Media Website, Rajnandgaon, Raj Nandgaon.

राजनांदगांव. जिले के एक अधिकारी की देशी मैम का विदेशी जलवा देखते ही बन रहा है. उक्त विभाग में कानाफूसी रोज सुनने को मिल ...
29/03/2024

राजनांदगांव. जिले के एक अधिकारी की देशी मैम का विदेशी जलवा देखते ही बन रहा है. उक्त विभाग में कानाफूसी रोज सुनने को मिल रही है. देशी मैम के विदेशी जलवें का एक और नया किस्सा सामने आया है. जिसमें देशी मैम को विदेशी चीजे बहुत पसंद है. मैम की बात ही निराली है. सभ्रांत परिवार के लोग मुंगफल्ली या राईस ब्रांड तेल खाने में उपयोग करते है, जिसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 350 रू. किलो की है. लेकिन देशी मैम के विदेशी जलवे के चलते 780 रूपए किलों का तेल बंगले में जा रहा है. सूत्र बता रहे है कि अन्य सामान भी इतने महंगे है कि आम जनता के एक साल के राशन का खर्च बंगले के एक महीने के बराबर का है....

राजनांदगांव. जिले के एक अधिकारी की देशी मैम का विदेशी जलवा देखते ही बन रहा है. उक्त विभाग में कानाफूसी रोज सुनने को .....

केयरटेकर की डूबने से मौतजांच में जुटी पुलिस राजनांदगांव. शहर से महज 15 किमी दूर सोमनी के समीप स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल...
29/03/2024

केयरटेकर की डूबने से मौतजांच में जुटी पुलिस राजनांदगांव. शहर से महज 15 किमी दूर सोमनी के समीप स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में शाम लगभग 5 बजे के आसपास एक हादसा हो गया. वाटर पार्क के केयरटेकर की डूबने से मौत हो गई. जिसकी जांच सोमनी पुलिस द्वारा की जा रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में कार्यरत एक कर्मचारी जिसका नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, सुपेला भिलाई निवासी एक वर्ष से होटल ब्लीस के वाटर पार्क में केयरटेकर का काम कर रहा था....

क्राइम, राजनांदगांव - राजनांदगांव. शहर से महज 15 किमी दूर सोमनी के समीप स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में ....

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा निर्णय 0 सभी नगर निगम आयुक्त सुबह 6 बजे से फील्ड पर दिखें0 सभी नगर निगम आयुक्तों को सप्त...
17/01/2024

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा निर्णय 0 सभी नगर निगम आयुक्त सुबह 6 बजे से फील्ड पर दिखें0 सभी नगर निगम आयुक्तों को सप्ताह में तीन दिन निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के दिए निर्देश, कहा निरीक्षण के दौरान मैं खुद सवेरे किसी भी दिन पहुंच सकता हूं0 उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने की प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों के कार्यों की समीक्षा...

छत्तीसगढ़, रायपुर - रायपुर । उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने आज प्रदेश के सभी 14 नग....

जयश डाकलिया बनाए गए संयुक्त महामंत्री राजनांदगांव. जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण की कार्यकारिणी की घोषणा प्रदे...
30/09/2023

जयश डाकलिया बनाए गए संयुक्त महामंत्री राजनांदगांव. जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण की कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के अनुमोदन पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंदु ने सूची जारी की है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के द्वारा प्रस्तावित कार्यकारिणी के नाम पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी मुहर लगा दी है ।आने वाले चुनाव को देखते हुए जल्द कार्यकारिणी घोषित होने से नवनियुक्त पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और पूरी लगनशीलता से छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कांग्रेस सरकार लाने की दिशा में यह मजबूत कदम है। जनता तक कांग्रेस की आवाज पहुंचाकर भाजपा की असफलता को उजागर करने का संकल्प लिए है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी की जो सूची जारी की गई है....

छत्तीसगढ़, राजनीति - जयश डाकलिया बनाए गए संयुक्त महामंत्री

- समूह की महिलाओं ने बनाई छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक लिए हुए रंग-बिरंगी अनोखी राखियां - समूह की महिलाओं को 12 हजार से अध...
29/08/2023

- समूह की महिलाओं ने बनाई छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक लिए हुए रंग-बिरंगी अनोखी राखियां - समूह की महिलाओं को 12 हजार से अधिक रूपए का मिला लाभ राजनांदगांव। रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भाईयों की कलाईयां सजेंगी, समूह की महिलाओं द्वारा धान, कोदो, रागी, गेंहू एवं बीजों से बनी खुबसूरत परम्परागत राखियों से। जिले के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में समूह की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक लिए हुए...

छत्तीसगढ़, ताज़ा खबर, देश, राजनांदगांव - बनाई गई बिहान राखियां काफी लोकप्रिय रही। कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत स....

रायपुर पुलिस की कार्यवाही रात 1 बजे इनोवा में पहुंची थी टीम राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा पर क...
09/07/2023

रायपुर पुलिस की कार्यवाही रात 1 बजे इनोवा में पहुंची थी टीम राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत कल राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में एक बड़ी कार्यवाही की गई है । जिसमें एक युवक को देर रात 1:00 बजे के आसपास उठाकर ले जाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात 1:00 बजे के आसपास इनोवा कार में पहुंची रायपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने डोंगरगढ़ के युवक नवीन अग्रवाल को ऑनलाइन सट्टा में गिरफ्तार किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महादेव एक्ट के तहत लंबे समय से उक्त युवक के द्वारा सट्टा का काम किया जा रहा था। इसी के तहत पुलिस ने पूरी छानबीन करते हुए महादेव ऐप के जरिए सट्टा का काम कर रहे नवीन अग्रवाल को देर रात 1:00 बजे अपने साथ रायपुर ले गई है। …...

क्राइम, छत्तीसगढ़, ताज़ा खबर, राजनांदगांव - राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई की ....

सुबह 10 बजे से टीम कर रही जांच रायपुर से 2 गाड़ी में पहुंचे अधिकारी देर रात तक चलती रही जांच राजनांदगांव। शहर के नेशनल ह...
06/07/2023

सुबह 10 बजे से टीम कर रही जांच रायपुर से 2 गाड़ी में पहुंचे अधिकारी देर रात तक चलती रही जांच राजनांदगांव। शहर के नेशनल हाईवे के पास स्थित प्रतीक टाइल्स में आज सुबह से ही gst टीम ने दबिश दी है। टीम में लगभग 6 से 8 अधिकारी बताए जा रहे हैं। टीम द्वारा पूरे ही गुपचुप तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।...

क्राइम, छत्तीसगढ़, राजनांदगांव - राजनांदगांव। शहर के नेशनल हाईवे के पास स्थित प्रतीक टाइल्स में आज सुबह से ही gst टीम न...

थाना कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही महिला को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार राजनांदगांव । प्रार्थिया राधिका सोनी...
02/07/2023

थाना कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही महिला को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार राजनांदगांव । प्रार्थिया राधिका सोनी पति यमलेश सोनी उम्र 32 साल साकिन नंदई कुआ चौक बसंतपुर थाना ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी रमेश ज्वेलर्स के नाम पर हलवाई लाईन राजनांदगाव में ज्वेलरी दुकान है। करीब 11ः00 बजे एक अज्ञात महिला दुकान में आकर फुल्ली दिखाने बोली तब वह सोने की फुल्ली दिखाई उसे पसंद नही आई, उसके बाद बच्चो के लिए चाॅदी का कड़ा दिखाने की बात की, तो चाॅदी का कड़ा दिखाई उसे भी पसंद नही की । ब्रेसलेट दिखाने के लिए कही तो ब्रेसलेट दुकान में नही था तब अपने पति को फोन करके दुकान बुलाई और उक्त अज्ञात महिला को ब्रेसलेट दिखाने के लिए बोली, तब पति दूसरे की दुकान से चाॅदी का ब्रेसलेट लाकर दिखाते हुए समान को समेट रहे थे, इसी बीच फुल्ली का पत्ता कम दिखाई दिया कैसे कम दिख रहा है। कहने पर वह अज्ञात महिला अपनी स्कुटी क्रमांक सीजी 07 सीजे 3020 में दुकान से तुरंत भाग गयी। जेवरो को चेक करने पर सोने का कान की फुल्ली 5 पत्ता 40 नग वजनी करीब 5 ग्राम कीमती करीबन 28,000 रूपये एवं बच्चो का चाॅदी का कडा 03 नग वजनी करीब 30 ग्राम कीमती करीबन 3,000 रूपये जुमला कीमती 31,000 रूपये नही था। उक्त महिला द्वारा सोने चाॅदी के जेवरातो को चोरी कर ले जाना बतायी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 477/23 धारा 379 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। …...

क्राइम, छत्तीसगढ़, राजनांदगांव - थाना कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही

राजनांदगांव नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने लगाई फांसी परिजनों ने जताया संदेह जांच में जुटी पुलिस राजनांदगांव. गाैरीनगर के...
15/06/2023

राजनांदगांव नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने लगाई फांसी परिजनों ने जताया संदेह जांच में जुटी पुलिस राजनांदगांव. गाैरीनगर के एक युवक को गत 12 जून की शाम 5 बजे के आसपास नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां दो दिन रहने के उपरांत 14 जून की शाम 4 बजे के आसपास युवक ने अपने ही पंछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है....

क्राइम, राजनांदगांव - राजनांदगांव. गाैरीनगर के एक युवक को गत 12 जून की शाम 5 बजे के आसपास नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती क....

भाजपा की चुनावी तैयारी गर्भ में, आगे आगे देखो होता है क्या सीएम के चेहरे को लेकर संशय बरकरार पूर्ण शराबबंदी पर भाजपा का ...
13/06/2023

भाजपा की चुनावी तैयारी गर्भ में, आगे आगे देखो होता है क्या सीएम के चेहरे को लेकर संशय बरकरार पूर्ण शराबबंदी पर भाजपा का कांसेप्ट स्पष्ट नहीं राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर ली गई है। लेकिन तैयारी अब तक धरातल पर नजर नहीं आ रही है, ऐसा लग रहा है कि भाजपा की तैयारी अब भी गर्भ में ही है, जिसे निकलने में अभी और समय लग सकता है। जैसा कि आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान जो कहा है।उससे ऐसा लग रहा है कि सब कुछ गुपचुप तरीके से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी इंतजार करो।...

छत्तीसगढ़, राजनांदगांव, राजनीति - राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर ली गई है....

प्रभारी के सामने पार्षदों ने निकाली भड़ास सुनाई राजनांदगांव निगम की कहानी चंदेल ने वन टू वन की पार्षदों से बात जनांदगांव...
05/06/2023

प्रभारी के सामने पार्षदों ने निकाली भड़ास सुनाई राजनांदगांव निगम की कहानी चंदेल ने वन टू वन की पार्षदों से बात जनांदगांव । छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा हर कदम को फूंक-फूंक कर रख रही है । चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र हो या रायपुर ने दिग्गज नेताओं का। हर जगह छोटे से लेकर बड़े पदों पर बैठे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से भी रायशुमारी कर रही है। इसी बीच राजनांदगांव जिले में पहुंचे प्रभारी अवधेश चंदेल ने भी आज पार्षदों की नब्ज टटोली है।...

ताज़ा खबर - जनांदगांव । छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा हर कदम को फूंक-फूंक कर रख रही है । चा.....

प्रार्थी युवक ने युवती के खिलाफ की आफआईआर47 लाख ले उड़ी युवतीबसंतपुर थाना में मामला दर्ज राजनांदगांव। शहर की एक युवती के ...
31/05/2023

प्रार्थी युवक ने युवती के खिलाफ की आफआईआर47 लाख ले उड़ी युवतीबसंतपुर थाना में मामला दर्ज राजनांदगांव। शहर की एक युवती के खिलाफ बसन्तपुर थाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे युवक ने युवती के खिलाफ 47 लाख रुपये ब्लैक मेलिंग कर लिए जाने की बात कही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के रहने वाले युवक मिथुन बनर्जी जो मूल निवासी मध्यप्रदेश के हैं, पेशे से वहां एमआर का काम करते हैं, जिसका कार्यक्षेत्र दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर है। मिथुन काम के सिलसिले में राजनांदगांव आते- जाते रहता था। इसी बीच उनका एक युवक से राजनांदगांव में परिचय हुआ । उक्त युवक ने मिथुन बेनर्जी का शहर की एक युवती जो पहले से शादीशुदा थी, उससे परिचय कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवती ने अपने पहले पति को छोड़ दिया है। राजनांदगांव की युवती और मिथुन बनर्जी के बीच बातचीत गहरी हुई और दोनों लिव इन रिलेशनशिप के तहत 6 साल से रायपुर में रह रहे थे । युवती ने मिथुन बेनर्जी से धीरे-धीरे करके लगभग 47 लाख रुपए ऐंठ लिए। युवती ने मिथुन को अपने प्रेम हाल में फंसाया और शहर की कई होटलों में पार्टी की तथा रातभर होटल में लिव इन रिलेशनशिप में रहे। उक्त शातिर युवती ने अपनी, पिता और बच्चे की बीमारी का झूठा बहाना बनाकर मिथुन से 47 लाख रुपए ले लिए। जब मिथुन ने उक्त युवती से रुपए वापस मांगा तो युवती ने ब्लैक मेलिंग शुरू कर दी और झूठे केस दर्ज करने की बात कही। जिसकी शिकायत पर बसन्तपुर थाना में धारा 384, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।...

क्राइम, छत्तीसगढ़, राजनांदगांव, रायपुर - राजनांदगांव। शहर की एक युवती के खिलाफ बसन्तपुर थाना में एक सनसनीखेज मामला .....

Address

Rajnandgaon
Raj Nandgaon
491441

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yug Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share