
29/03/2024
राजनांदगांव. जिले के एक अधिकारी की देशी मैम का विदेशी जलवा देखते ही बन रहा है. उक्त विभाग में कानाफूसी रोज सुनने को मिल रही है. देशी मैम के विदेशी जलवें का एक और नया किस्सा सामने आया है. जिसमें देशी मैम को विदेशी चीजे बहुत पसंद है. मैम की बात ही निराली है. सभ्रांत परिवार के लोग मुंगफल्ली या राईस ब्रांड तेल खाने में उपयोग करते है, जिसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 350 रू. किलो की है. लेकिन देशी मैम के विदेशी जलवे के चलते 780 रूपए किलों का तेल बंगले में जा रहा है. सूत्र बता रहे है कि अन्य सामान भी इतने महंगे है कि आम जनता के एक साल के राशन का खर्च बंगले के एक महीने के बराबर का है....
राजनांदगांव. जिले के एक अधिकारी की देशी मैम का विदेशी जलवा देखते ही बन रहा है. उक्त विभाग में कानाफूसी रोज सुनने को .....