Atar India News - AIN

  • Home
  • Atar India News - AIN

Atar India News - AIN News / Media Agency,

02/09/2024

डिंपल मीणा हत्याकांड समिति के मुख्य संयोजक ( आदिवासी ताऊ ) डॉ. पुरुषोत्तम मीणा,ने मीडिया कॉन्फ्रेंस को लेकर कहीं बड़ी बात ll

15/08/2024

स्वतंत्र देश के गुलाम नागरिक,,,

31/07/2024

मामला सुनकर अगर आप ना चौक जाएं तो कहना
एक मकान के सामने दो मुस्लिम लड़के आते हैं एक हिंदू परिवार के माकान के सामने ठेला लगाते हैं उस हिंदू परिवार से नजदीकियां बढ़ाते हैं उसके बाद हिंदू परिवार के दो जवान लड़कों की हत्या कर देते है और बाद में उस घर में बची एक अकेली महिला की भी हत्या करके लगभग 800 करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेते हैं

29/07/2024

हिंडौन सिटी के समीप गांव सिकरोड़ा मीना में उपसरपंच मोहनलाल मीणा एवं अपने सहयोगी साथियों को साथ लेकर गांव में वृक्षारोपण किया ,,,
उपसरपंच मोहनलाल मीणा ने बताया कि मैं प्रतिवर्ष गांव में पौधे लगता हूं और पूरे साल उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी लेता हूं ,,,
साथ में मेरे सहयोगियों के सहयोग से समय-समय पर पेड़ पौधों में पानी देने एवं आवारा पशु से उनकी देखरेख भी हमारी टीम के द्वारा ही की जाती है
उपसरपंच मोहनलाल मीणा ने बताया कि कोरोना काल में एक छोटे से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर रहे थे ,,,,
ठीक इसी तरह से इस बार गर्मी के बढ़ते हुए तापमान ने भी मानव जाति को झकझोर के रख दिया है ,,,
इन सब का सिर्फ एक ही समाधान है अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए ,,,
उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लें ताकि हमें स्वस्थ हवा मिल सके और गर्मी जैसे प्रकोप से भी बचा जा सके ll

28/07/2024

डिंपल मीणा हत्याकांड में आज टोडाभीम के काशीराम बाबा देवस्थान पर मीना महापंचायत का आयोजन किया जिसमें किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश पवार जी पहुंचे और बेटी के न्याय के लिए हर संभव अपना समर्थन देने की बात कही ll
भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश पवार जी यूपी के मुजफ्फरनगर से चलकर अपनी राजस्थान की टीम के साथ जिसमें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बालकिशन जी एवं राजस्थान प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे ll

24/07/2024
18/07/2024

राज्य स्तर पर एक दिवसीय धरने का आयोजन -18 जुलाई 2024 कों सवेरे 9 बजे से
राजस्थान सरकार के बजट में जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट के प्रावधान में कई जगह पर कटौती की गई है. पूर्व सरकार के द्वारा आरंभ की गई योजनाएं और कानून के संदर्भ में बजट व नियमों के बनाने की प्रक्रियाओं को भी अभी तक सरकार ने आरम्भ नहीं किया है जिससे न्यूनतम आय गारंटीड कानून, गिग वर्कर्स कानून, स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू नहीं हो पाए है।
राज्य में लोग कई प्रकार की समस्याओ से जूझ रहे है जिसमे आदिवासी इलाकों में वन अधिकार कानून के तहत मिलने वाले पट्टों से कई लोग वंचित हैं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में लाखों लोगों का वेरिफिकेशन अभी तक बाकी है जिससे उनको इस साल की पेंशन मिलना ही बंद हो जाएगा, सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे से सैकड़ो व्यक्ति अभी तक वंचित घूम रहे हैं व कईयों के परिवार कों मृत्यु उपरांत लाभ नहीं मिल रहा है. नरेगा, राशन लेने में समस्याएं है तो शहरी रोजगार गारंटी योजना में सभी को काम नहीं मिल रहा है। मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग है। घुमंतु एवं कलाकारों के लिए कोई नीति नहीं है।

15/07/2024

आज बिरला ऑडिटोरियम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से एसीबी का स्थापना दिवस मनाया गया
जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा जी थे एवं पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू एवं एंटी करप्शन ब्यूरो के सभी पूर्व अधिकारियों को इस स्थापना दिवस में बुलाया गया ,,,
राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने राजस्थान में भ्रष्टाचार किस तरीके से कम हो सकता है उसके ऊपर एक लंबी चर्चा की
एवं राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा के कार्यकाल की सराहना करते हुए जो भी कमियां हैं उन्हें भी ठीक करने के लिए निर्देशित किया ll

13/07/2024

रिटर्न पुलिस ऑफिसर ने बताया कि ड्यूटी पर रहते समय नेताओं के ईसारे पर हम लोगों से बहुत सारे कर्म बिगड़ जाते हैं जो इंसानियत के नाते हमें किसी भी हाल में नहीं करने चाहिए,,,,
जिनकी सजा हमें हमारे जीवन में भुगतनी पड़ती है ,,,या तो खुद कोई बड़ी बीमारी का शिकार होते हैं,,,
या फिर हमारे बेटा बेटी पत्नी बहू आदि को हमारे कर्मों की सजा जरूर मिलती है ,,,,
इसलिए पद पर रहते समय किसी भी सरकारी कर्मचारियों को किसी बिहार में गलत काम नहीं करना चाहिए ,,,
रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर ने विशेष कर डिंपल मीणा हत्याकांड में आरोपियों को बचाने में शामिल पुलिस कर्मियों को यह हिदायत दी है ll

29/06/2024

सांसद राजकुमार रोत ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को दी खुली चुनौती
आप अपना डीएनए टेस्ट कराएं आदिवासी समाज अपना डीएनए टेस्ट कराएगा ,,
ताकि एक दूसरे के बाप का पता चल सके ll https://youtu.be/Cp1ZbCSIErs?si=lkFKkhESlhFGK_Vq

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Atar India News - AIN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Atar India News - AIN:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share