The Rjnews

The Rjnews एक सच की दुनिया

सटीक जवाब की बजाय विधायक इस तरीके से पेश आना घमंड है न्यूज बहुत बड़ा स्तंभ है इस तरह से पेश आना गलत है
11/07/2025

सटीक जवाब की बजाय विधायक इस तरीके से पेश आना घमंड है न्यूज बहुत बड़ा स्तंभ है इस तरह से पेश आना गलत है

24/07/2024

16वीं राजस्‍थान विधान सभा के दूसरे सत्र की बैठक दिनांक 24 जुलाई 2024 का सीधा प्रसारण

24/07/2024

16वीं राजस्थान विधान सभा के दूसरे सत्र की बैठक दिनांक 22/07/2024

26/10/2023

रायशुमारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन
विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़

26/10/2023

#रायशुमारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन
विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़

  गई रणभेरी, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान #राजस्थान : 23 नवंबर #मध्य प्रदेश : 7 नवंबर #छत्तीसगढ़ : 7, 17 नवंबर #त...
09/10/2023

गई रणभेरी, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान

#राजस्थान : 23 नवंबर
#मध्य प्रदेश : 7 नवंबर
#छत्तीसगढ़ : 7, 17 नवंबर
#तेलंगाना : 30 नवंबर
#मिजोरम : 7 नवंबर

सभी 679 सीटों के परिणाम 3 दिसंबर 2023 को

👉कभी भी जारी हो सकती है भाजपा की पहली लिस्टप्रदेश में सत्ता वापसी को लेकर आतुर भाजपा जल्द ही अपनी पहली उम्मीदवारों सूची ...
27/09/2023

👉कभी भी जारी हो सकती है भाजपा की पहली लिस्ट
प्रदेश में सत्ता वापसी को लेकर आतुर भाजपा जल्द ही अपनी पहली उम्मीदवारों सूची जारी कर सकती है. परिवर्तन संकल्प यात्रा और पीएम मोदी की महासभा के बीच रुकी पड़ी पहली सूची अब किसी भी वक्त जारी हो सकती है.

पहली सूची में A और D श्रेणी
बीजेपी पहली सूची में A और D श्रेणी की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की तैयारी में है.
A कैटेगिरी में उन विधानसभा सीटों को शामिल किया है जहां बीजेपी लगातार तीन बार से जीतती आ रही है और पार्टी मजबूत स्थिति में है , जिसमे बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण(एससी) , ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली , सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, रेवदर(एससी) उदयपुर, राजसमंद, आसींद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, झालरापाटन और खानपुर विधानसभा सीटों के नाम शामिल है.

इसके साथ ही पार्टी D कैटेगिरी की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की तैयारी में हैं , जहां लगातार तीन बार से हार का सामना करना पड़ रहा है , जिसमे सरदारपुरा , लक्ष्मणगढ़ , सपोटरा, दांतारामगढ़, कोटपुतली, झुंझुनूं,सांचौर,बाड़मेर शहर,फतेहपुर, खेतड़ी ,नवलगढ़ ,राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ ,लालसोट , सिकराय,टोडाभीम, बाड़ी ,वल्लभनगर ,बागीदोरा, और बस्सी विधानसभा में उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है.

23/09/2023

ग्राम पंचायत #केरू में विधायक शर्मा ने लोगों को नये काम के लिए लोगों को दिया #आस्वासन

जयपुर पहुंचे  #राहुल_गांधी,  सभा को करेंगे संबोधित👉चुनाव से पहले नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जांएगे राहुल गाँधीराहुल ग...
23/09/2023

जयपुर पहुंचे #राहुल_गांधी, सभा को करेंगे संबोधित
👉चुनाव से पहले नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जांएगे राहुल गाँधी

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे। शिलान्यास के बाद दोनों नेता मानसरोवर के शिप्रा पथ पर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी शनिवार सुबह करीब 7 बजे ही जयपुर पहुंच गए।

एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी पहले मानसरोवर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे, फिर दोपहर में उनकी सभा होगी। इसके बाद वह 3.30 बजे गांधी वाटिका का लोकार्पण करेंगे।

माना जा रहा है कि राहुल गांधी और खड़गे इस सभा में कांग्रेस नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जा सकते हैं। महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली सभा है। ऐसे में महिलाओं को लेकर भी कोई घोषणा हो सकती है।

23/09/2023

बलवंतपुरा में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने निकालीबाइक रैली

22/09/2023

जेजूसर में नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री के नवलगढ़ सलाहकार को सुनाई खरी- खोटी
#परिवर्तन_यात्रा

डोटासरा बोले- साबित करें मैं भ्रष्टाचारी हूं, राजनीति छोड़ दूंगा:कहा- भाजपा ईडी की छापेमारी करवा रही, मेरे दोस्तों-रिश्ते...
21/09/2023

डोटासरा बोले- साबित करें मैं भ्रष्टाचारी हूं, राजनीति छोड़ दूंगा:
कहा- भाजपा ईडी की छापेमारी करवा रही, मेरे दोस्तों-रिश्तेदारों को परेशान कर रही एजेंसियां
भाजपा पर आरोप लगाते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मेरे रिश्तेदार, मेरे मित्र, मेरे बेटे के साथ पढ़े हुए मित्र, सभी के ऊपर भाजपा के नेता केंद्रीय एजेंसियां, इनकम टैक्स, ईडी की छापेमारी करवा रहे हैं उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्हें कह रहे हैं कि गोविंद सिंह डोटासरा को क्यों बताते हो l राजेंद्र राठौड़ साहब बीजेपी परेशान कर सकती है सत्य को पराजित नहीं कर सकती।

Address

Raj

Telephone

+918905133308

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rjnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Rjnews:

Share