02/12/2025
#जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के SHO व रीडर द्वारा एडवोकेट भरतसिंह राठोड़ के साथ किए गए अशोभनीय व्यवहार पर माननीय राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वतः प्रसंज्ञान लिया है जिसके बाद SHO व रीडर को सस्पेंड कर दिया है !
संस्पेंड आदेश की कॉपी मिलते ही वकीलों ने विजय रैली निकाली!
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने DCP,कमिश्नर व SHO को कोर्ट में तलब किया व वीडियो चलाकर दिखाते हुए फटकार लगाई !
एडवोकेट भरत सिंह ने थाने के रीडर को बिना वर्दी बयान लेने पर सवाल पूछा था इस पर SHO तमतमा गए व वकील को 151 में बन्द करने की धमकी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वकील धरने पर