Virtual Rajasthan

Virtual Rajasthan हर प्रकार की खबरों के लिए ग्राउंड जीरो से हमारे साथ जुड़े रहिए
आवाज आपकी संघर्ष हमारा

24/11/2025

अलविदा धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
बॉलीवुड के एक युग का अंत

24/11/2025

जयपुर : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत,आ रहे थे परीक्षा देने, घाट की गुणी में सुरंग से बाहर निकलते समय हादसा

 #सीकर: तारपुरा गाँव में  #भाई ने ही भाई की ली जान, आरोपी हिरासत में  जिले के  #तारपुरा गाँव में रविवार देर शाम एक दिल द...
24/11/2025

#सीकर: तारपुरा गाँव में #भाई ने ही भाई की ली जान, आरोपी हिरासत में
जिले के #तारपुरा गाँव में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली #घटना सामने आई, जहाँ आपसी विवाद में एक भाई ने ही अपने सगे भाई की #हत्या कर दी घटना के बाद गाँव में सनसनी फैल गई
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और #आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से #विवाद चला आ रहा था, जो आज #घातक रूप ले गया
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है

 #डीडवाना . डीडवाना में चल रहे कस्टोडियन भूमि महापड़ाव का 15वा दिन जारी। सरकार ओर समिति की अभी कोई बात न बन सकी।       @...
24/11/2025

#डीडवाना . डीडवाना में चल रहे कस्टोडियन भूमि महापड़ाव का 15वा दिन जारी। सरकार ओर समिति की अभी कोई बात न बन सकी। @हाईलाइट

23/11/2025

दबंग BLO..राजस्थान में चल रहे sir में सभी blo पर काम का पूरा..seemore

 #राजस्थान बदल गया  #पंचायती राज का नक्शापंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी, कई नई पंचायतों का गठनपंचायत पुनर्गठन की अधिसू...
21/11/2025

#राजस्थान बदल गया #पंचायती राज का नक्शा
पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी, कई नई पंचायतों का गठन

पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी होते ही पूरे क्षेत्र का पंचायती राज ढांचा बदल गया है। नई पंचायतों के गठन से जहाँ कई उम्मीदें जग गईं, वहीं कई मौजूदा सरपंचों के सपने चूर हो गए। कुछ स्थानों पर पुनर्गठन की वजह से राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बिगड़ गए, तो कुछ जगहों पर सरपंचों की तिकड़म और रणनीति बिल्कुल फिट बैठ गई

  Mahotsav : राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव का धमाकेदार आयोजन, जोधपुर-जयपुर ने मारी बाजी, 3.38 लाख का मिला पुरस्कार। जयपुर के...
19/11/2025

Mahotsav : राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव का धमाकेदार आयोजन, जोधपुर-जयपुर ने मारी बाजी, 3.38 लाख का मिला पुरस्कार। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुआ आयोजन। #घूमर

पश्चिम बंगाल में   शुरू होते ही बांग्लादेश भाग रहे हैं घुसपैठिए! हकीमपुर बॉर्डर पर भारी भीड़पश्चिम बंगाल में एक प्रमुख च...
18/11/2025

पश्चिम बंगाल में शुरू होते ही बांग्लादेश भाग रहे हैं घुसपैठिए! हकीमपुर बॉर्डर पर भारी भीड़

पश्चिम बंगाल में एक प्रमुख चेकपोस्ट पर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों भीड़ देखी जा रही है। गाड़ियों में भरकर बीएसएफ के जवान अवैध बांग्लादेशियों को बांग्लादेश के तरफ लेकर जा रहे हैं।

#कोलकाताः पश्चिम बंगाल में एसआईआर शुरू होते ही वैध बांग्लादेशी घुसपैठिए झुंड के झुंड बांग्लादेश भाग रहे हैं। उत्तर 24 परगना ज़िले के बशीरहाट स्थित बिठारी हकीमपुर ग्राम पंचायत के हकीमपुर चेकपोस्ट पर पिछले एक-दो दिनों से बांग्लादेश जाने की होड़ मची हुई है। कोई दो साल से, कोई चार पांच साल से तो कोई उससे भी पहले से रोज़ी-रोटी के लिए बांग्लादेश से अवैध रूप से आया हुआ था।
#

शौहर ने जुए में हारा, दोस्तों से कराया गैंगरेप और ससुर ने भी की हदें पारबागपत की एक युवती ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर ...
18/11/2025

शौहर ने जुए में हारा, दोस्तों से कराया गैंगरेप और ससुर ने भी की हदें पार
बागपत की एक युवती ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर हैवानियत के गंभीर आरोप लगाए हैं,
पीड़िता के मुताबिक पति ने उसे जुए में दांव पर लगा दिया, जिसके बाद 8 लोगों ने गैंगरेप किया
उसने जेठ, ननदोई और ससुर पर भी रेप का आरोप लगाया.
युवती का जबरन गर्भपात कराने, तेजाब डालने और नदी में धक्का देने का भी आरोप है. पुलिस जांच जारी है.

 #डीडवाना डीडवाना में चल रहे कस्टोडियन भूमि महापड़ाव में कल बीते दिन पैदल मार्च निकला जिसमें काफी संख्या में लोग किसान क...
18/11/2025

#डीडवाना डीडवाना में चल रहे कस्टोडियन भूमि महापड़ाव में कल बीते दिन पैदल मार्च निकला
जिसमें काफी संख्या में लोग किसान कॉम इकठ्ठा हुए।।
पूरे डीडवाना में चला पैदल मार्च।।
आठवें दिन भी सरकार ओर समिति के बीच कोई बात न बन सकी ।
अब देखा जायेगा कब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।।
#डीडवाना

 #जयपुर में SIR से परेशान बीएलओ ट्रेन के आगे कूदाः सुसाइड नोट में लिखा-अधिकारी काम का दबाव बना रहे, सस्पेंड करने की धमकी...
17/11/2025

#जयपुर में SIR से परेशान बीएलओ ट्रेन के आगे कूदाः सुसाइड नोट में लिखा-अधिकारी काम का दबाव बना रहे, सस्पेंड करने की धमकी देते हैं
जयपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम से परेशान BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। सरकारी टीचर की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना रविवार सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच बिंदायका थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास की है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस के मुताबिक, कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (48) ने सुसाइड किया है। वह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नारीकाबास में टीचर के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही झोटवाड़ा विधानसभा के धर्मपुरा भाग संख्या-175 में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पद पर भी तैनात थे

सुबह करीब 4:30 बजे बाइक लेकर घर से निकले थे मृतक के छोटे भाई गजानंद ने बताया कि मुकेश कुमार बीएलओ ड्यूटी के चलते रोज सुबह 4:30 बजे घर से निकल जाते थे उनके पास भंभौरी और शिम्भुपुरा बीएलओ का कार्यभार था। मुकेश के दो बेटी और एक बेटा है। मुकेश रविवार सुबह करीब 4:30 बजे घर से बाइक लेकर निकले थे

बाइक को बिंदायका फाटक के पास खड़ी कर रेलवे ट्रैक पर चले गए तभी सामने से आ रही ट्रेन आगे छलांग लगा दी

16/11/2025

मुर्दे को कंधा देने के लिए जितने लोग चाहिए, कांग्रेस में उतने लोग ही जीतकर आए हैं।
।। बिहार चुनाव।। 🤣👏🏻

Address

Raj

Telephone

+919261315684

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Virtual Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share