सूरतगढ़ न्यूज़

सूरतगढ़ न्यूज़ news

20/09/2025

किसान नेता ने गांवों में किया जनसंपर्क सूरतगढ़

सुभाष चौधरी

सूरतगढ़।फसल बीमा क्लेम को लेकर मंगलवार उपखंड कार्यालय के आगे चल रहे धरना स्थल पर प्रशासन घेराव को लेकर किसान नेताओं ने
सोमासर,कालूसर,4smr,चाड़सर,गुसांईसर, रतासर, सावलसर,लधेर, सिंगरासर,डीडवाना,मौकलसर आदि गांवों में जनसंपर्क किया।पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू,किसान नेता राकेश बिश्नोई,नरेंद्र घीटाला, जसराम बुगालिया,अमित कल्याण,गुलाब लुहार, जयवर्धन सिंह, भोमाराम,भागी पूनिया,प्रताप,रजनीश ज्याणी,राजेश शिवर, बजरंग भांभू,आदि ने जनसंपर्क किया।

सूरतगढ़। घग्घर भाव क्षेत्र में पानी भराव में नाव डूबने से दो व्यक्तियों की हुई मौत। गोताखोरों ने बाहर निकालकर पहुंचाया उ...
20/09/2025

सूरतगढ़। घग्घर भाव क्षेत्र में पानी भराव में नाव डूबने से दो व्यक्तियों की हुई मौत। गोताखोरों ने बाहर निकालकर पहुंचाया उपराजकीय चिकित्सालय सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर, डॉक्टरों द्वारा दोनों को किया मृतघोषित दीपक कुमार 26 वर्ष जाति गुर्जर निवासी अलवर, प्रहलाद भादू पुत्र मदनलाल उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा आबादी।

20/09/2025

भोजेवाला सड़क पर पानी में डूबे दोनों व्यक्तियों को निकाल बाहर सूरतगढ़

20/09/2025

भोजेवाला सड़क के पास घग्घर भाव क्षेत्र में पानी में नाव डूबने से पांच लोग पानी में डूबे, तीन जनों को निकाला बहार, सूचना मिलने पर सिटी पुलिस पहुंची मौके पर, गोताखोरों की सहायता से दो जनों की तलाश जारी, तहसीलदार विनोद कड़वासरा,पटवारी सहित प्रशासन मौके पर,

20/09/2025

नगरपालिका सूरतगढ़ में अभियान के तहत आवारा सांडो को पकड़ते हुए कर्मचारी

सूरतगढ़।किसानों के फसल बीमा क्लेम को लेकर चल रहे उपखंड कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने को लेकर किसान नेताओं के आह्वान...
20/09/2025

सूरतगढ़।किसानों के फसल बीमा क्लेम को लेकर चल रहे उपखंड कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने को लेकर किसान नेताओं के आह्वान पर मंगलवार को प्रशासन का घेराव ताला बंदी को लेकर किसान नेता आज से गांवों में जनसंपर्क कर धरना स्थल पर पहुंचने के लिए किसानों से मुलाकात करेंगे।

19/09/2025

मंगलवार को किसानों का फसल बीमा क्लेम को लेकर प्रशासन के घेराव को लेकर अनिश्चितकालीन महापड़ाव जारी सूरतगढ़

18/09/2025

सिविल डिफेंस चयन प्रक्रिया में धांधली को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सुभाष चौधरी

सूरतगढ़।उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीना को युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की सिविल डिफेंस चयन प्रक्रिया में धांधली व अनियमितता हुई है।युवाओं का कहना है कि इस प्रक्रिया में भाई भतीजावाद अपनाया गया।इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी।दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।
इस मौके पर किसान नेता राकेश बिश्नोई, पुर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू,गुलाब लुहार के नेतृत्व में पवन स्वामी,जूनेल मोहम्मद, जय श्री, राजप्रीत, सुचेता, नरपत, आंचल, प्रियंका,कैलाश स्वामी आदी ने ज्ञापन दिया।

18/09/2025

फसल बीमा क्लेम को लेकर किसानो का महापड़ाव जारी, किसान करेंगे मंगलवार को बड़ा आंदोलन खड़ा सूरतगढ़

18/09/2025

फसल बीमा क्लेम को लेकर किसान घुसे उपखण्ड कार्यालय में सूरतगढ़

18/09/2025

फसल बीमा क्लेम को लेकर किसान नेता राकेश बिश्नोई ने प्रशासन को दी चेतावनी सूरतगढ़

18/09/2025

फसल बीमा क्लेम को लेकर किसानो का महापड़ाव जारी सूरतगढ़

Address

Raj

Telephone

+918094674000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सूरतगढ़ न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सूरतगढ़ न्यूज़:

Share