सूरतगढ़ न्यूज़

सूरतगढ़ न्यूज़ news

31/07/2025

सूरतगढ़ में भारी बारिश जारी

31/07/2025

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सूरतगढ़ ने सौंपा ज्ञापन

सुभाष चौधरी

सूरतगढ़।भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने साहक अभियंता विधुत विभाग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया की स्मार्ट मीटर व विधुत निजीकरण विरोध जताते।तीन सुत्रीय मांग करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर क्षेत्र में नहीं लगायें। विधुत निजीकरण पर रोक लगाये। केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बिजली विधेयक 2020 को रद्द किया जाए। ज्ञापन सौंपने पहुंचे तहसील अध्यक्ष सखी मोहम्मद, लक्ष्मण शर्मा,मदन ओझा,दुल्ला राम डूडी आदि मौजूद रहे।

31/07/2025

नागरिकों ने शहर में दूषित पानी को लेकर उपखण्ड अधिकारी आइपीएस भरत जयप्रकाश मीना को सौंपा ज्ञापन सूरतगढ़

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान, रामदेवरा में बाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक ...
31/07/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान, रामदेवरा में बाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक पैदल यात्रा की। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मुलाकात की। श्रद्धालु भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बेहद उत्साहित नजर आए। पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं (जातरूओं) ने विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का फूल बरसाकर तथा माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव की ध्वजा (नेजा) थामे पैदल यात्रा की। इस भक्तिमय माहौल में लोक कलाकार रिक्खियां गाते हुए, मुख्यमंत्री के साथ-साथ चले।

बीकानेर में आयोजित हुआ बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन। पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सम्बो...
31/07/2025

बीकानेर में आयोजित हुआ बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन। पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सम्बोधित।
कार्यक्रम में बीकानेर लोकसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया भाग। गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कार्यकर्ताओं का उत्साह ने तय कर दिया कि बीकानेर आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावौं में अब बड़े परिवर्तन के लिए तैयार सब तैयार है।

31/07/2025

श्रीगंगानगर से बड़ी खबर

श्रीगंगानगर SP डॉ.अमृता दुहन ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
पुरानी आबादी में लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला की हुई थी हत्या, मृतका का पोता मनीष चुघ ही निकला दादी का हत्यारा, ऑनलाइन गेम से हुए कर्ज को उतारने के लिए की दादी की हत्या

सूरतगढ़।शहीद उधम सिंह दिवस पर शहीद उधम सिंह चौक पर सूरतगढ़ के युवा नेता मनोज जांगू के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह की प्रति...
31/07/2025

सूरतगढ़।शहीद उधम सिंह दिवस पर शहीद उधम सिंह चौक पर सूरतगढ़ के युवा नेता मनोज जांगू के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वह शहीद उधम सिंह अमर रहे भारत माता की जय के जय घोष लगाए गए। मनोज जांगू ने अपने वक्तव्य में कहा
"मैं एक गुलाम भारत का नागरिक नहीं बनना चाहता। मैं एक स्वतंत्र भारत चाहता हूं, और उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं।"
वे मानते थे कि जब अन्याय अपने चरम पर हो, तो हिंसात्मक प्रतिकार भी नैतिक होता है।
उधम सिंह भगत सिंह के प्रबल अनुयायी थे और क्रांतिकारी मार्ग के समर्थक थे।
कार्यक्रम में अश्विन भाभू सतविंदर मान मनोज खंडेलवाल सुशील वर्मा सुरजीत सिंह जी मैं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय सूरतगढ़ में एडमिशन तारीख को बढ़ाया
31/07/2025

जवाहर नवोदय विद्यालय सूरतगढ़ में एडमिशन तारीख को बढ़ाया

31/07/2025

*SriGanganagar के सुरतगढ़*

*SP डॉ. अमृता दुहन की नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई*

सुभाष चौधरी

सूरतगढ़।नशा तस्कर की करीब 6.25 करोड़ की प्रॉपर्टी को किया फ्रीज, पालीवाला के नशा तस्कर जितेंद्र सिंह की करोड़ों की संपत्ति फ्रीज, NH-62 पर स्थित 3 बीघा जमीन, होटल और मकान किया फ्रीज, सूरतगढ़ सिटी थाना अधिकारी दिनेश सारण की टीम ने की कार्रवाई, सूरतगढ़ सिटी थाना कांस्टेबल वेदप्रकाश कानी, संजीव की रही अहम भूमिका

30/07/2025

#श्रीगंगानगर: SP डॉ. अमृता दुहन निकली सिटी राउंड पर
श्रीगंगानगर के मुख्य बाजार में कर रही पैदल गश्त, #रेलवे #स्टेशन, #गोलाबाजार में पैदल गश्त कर रही SP, RPS रघुवीर शर्मा, RPS रामेश्वर लाल सहित कई अधिकारी साथ मौजूद, बाजार में कई लोगों से बातचीत भी की SP डॉ. अमृता दुहन ने, SP ने पद संभालने के बाद जिले में कई जगह आमजन से हुई मुखातिब

30/07/2025

सिख समुदाय ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन सूरतगढ़

सुभाष चौधरी

सूरतगढ़।सिख समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी IAS भरत जयप्रकाश मीना को ज्ञापन सौंपा।27 जुलाई को जयपुर में आयोजित हुई।राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सिख महिला अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया।अमृतधारी सिख महिला अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश ना देने से सिख समाज में भारी आक्रोश है।सिख महिला ने अमृत ग्रहण किया हुआ था व कड़ा,कृपाण धारण किए हुए थे,
सिख समाज ने कहा मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति सजा मीले।
अन्यथा जिला स्तर से शुरू किया जाएगा आंदोलन।

राजनीति के कई रंग देखे हैं लेकिन सूरतगढ़ में तिरंगे के नीचे हो रही है राजनीति तहसील मुख्यालय के आगे
30/07/2025

राजनीति के कई रंग देखे हैं लेकिन सूरतगढ़ में तिरंगे के नीचे हो रही है राजनीति तहसील मुख्यालय के आगे

Address

Raj

Telephone

+918094674000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सूरतगढ़ न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सूरतगढ़ न्यूज़:

Share