
09/06/2025
🛑 GMC राजौरी में विवादित पोस्ट पर बवाल — तीन छात्र निलंबित, अनुशासनात्मक जांच जारी 🛑
राजौरी, 9 जून 2025:
Government Medical College (GMC) Rajouri के Government Nursing College में B.Sc. Nursing के 3rd सेमेस्टर के छात्रों द्वारा ईद के दिन हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट शेयर करने के मामले में हड़कंप मच गया है।
कॉलेज प्रशासन को प्राप्त शिकायतों के अनुसार अजमल शफी S/O मोहम्मद शफी खान ने गाय की फोटो को ईद के मौके पर आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया, जिसे उमर फारूक शाह पीरजादा और आबिद अहमद राथर ने भी लाइक किया।
यह पोस्ट हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी, जिसके बाद मामला कानून प्रवर्तन एजेंसियों और कॉलेज प्रशासन तक पहुँचा। कॉलेज के B.Sc. Nursing Coordinator द्वारा इस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई।
📄 कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के मुख्य बिंदु:
👉 Ajmal Shafi, Umar Farooq Shah Peerzada एवं Abid Ahmed Rather को तत्काल प्रभाव से कक्षाओं में उपस्थित होने से वंचित (debarred) कर दिया गया है।
👉 Student Disciplinary Committee को 2 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
👉 छात्रों का अकादमिक रिकॉर्ड भी बेहद खराब है — Ajmal Shafi और Umar Farooq की अब तक शून्य उपस्थिति (zero attendance) रही है, जबकि Abid Ahmed की उपस्थिति केवल 16% है।
👉 इस मामले को Senior Superintendent of Police, Rajouri को भी सूचित किया गया है।
📢 GMC के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) ए.एस. भाटिया द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों द्वारा पोस्ट किया गया कंटेंट हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला था और इससे कॉलेज व क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बिगड़ सकता था।
🔴 हिंदू समाज ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया है और चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
---