YOUTH MEDIA CLUB

YOUTH MEDIA CLUB jurm ke khilaf awaz

आज स्वतन्त्रता सेनानियों की वीर भूमि पझौता में जहाँ दो प्रधानाचार्य नियुक्त हुवे वही हमारे पझौता की बेटी ने समूचे हिमाचल...
30/12/2025

आज स्वतन्त्रता सेनानियों की वीर भूमि पझौता में जहाँ दो प्रधानाचार्य नियुक्त हुवे वही हमारे पझौता की बेटी ने समूचे हिमाचल में HPAS परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर अपने परिवार जनों को गौरवान्वित किया है। सुश्री मेघा ठाकुर सुपुत्री नरेंदर ठाकुर ने अपनी काबलियत का लोहा मानते हुवे हिमाचल की सबसे बड़ी परीक्षा में पूरे हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया है । जो हमारे युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा । मेघा के माता पिता की मेहनत से आज पझौता के लिए क्षण मिला है । मेघा ने अपनी शिक्षा नवोदय विद्यालय नहान से पूर्ण की व तत पश्चात डाक्टर यशवंत सिंह विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा में गोल्ड मैडल भी प्राप्त किया है । जिसे चलते उनकी लगन व मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है । मेघा आपको व आपके परिवार को पूरे क्षेत्र की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व धन्यवाद की आज हमारे पूरे क्षेत्र का आपकी वजह से मान बढ़ा है ।

पझौता की भूमि आज गौरवान्वित महसूस कर रही है कियुँकि आज पझौता क्षेत्र से दो नागरिकों को उनकी शिक्षा, लगन, हिम्मत, मेहनत, ...
30/12/2025

पझौता की भूमि आज गौरवान्वित महसूस कर रही है कियुँकि आज पझौता क्षेत्र से दो नागरिकों को उनकी शिक्षा, लगन, हिम्मत, मेहनत, के परिणामस्वरूप प्रधानाचार्य का पद प्राप्त हुआ है। जो हम सभी इलाका वासियों के लिए गौरव का पल है । आपको बता दें दोनोें प्रधानाचार्य मुल्तः एक ही गांव से सम्बन्ध रखते है । श्रीमती प्रभा किरण व श्रीमान नरेंदर गौरव जी पझौता के उलख गांव से मुख्यतः ताल्लुक रखते है । ऐसा गांव जहाँ आज भी मुलभूत सुविधा गाँवसियों के पास नहीं है उस गांव से दो दो प्रधानाचार्य का चयन होना सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा । आप दोनो को पूरे क्षेत्र वासियों की तरफ के बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद आपने हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

16/12/2025
12/12/2025

नाटी का फेरा देने का मन ना करे, तो बोलना,,,,,,, 🧠

12/12/2025

अपने नेगी जी का ,,,, डांस,,,,

ऐतिहासिक सरोकारों से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय पझौता में दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सड़क सुरक्षा क्लब राजकीय महाविद्यालय प...
11/12/2025

ऐतिहासिक सरोकारों से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय पझौता में दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सड़क सुरक्षा क्लब राजकीय महाविद्यालय पझौता के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर से लेकर श्लेच कैंची तक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों से यातायात नियमों का हृदय पूर्वक पालन करने की अपील की। रैली सड़क सुरक्षा जागरूकता नारों से पूरे क्षेत्र को उद्घोषित करती हुई श्लेच कैंची में एकत्र हुई। वहां रैली को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गुंजन शर्मा ने संबोधित किया ।अपने संबोधन में गुंजन ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों, पास से गुजरते वाहन चालकों तथा अन्य उपस्थित सामान्य जनों को सड़क दुर्घटनाओं की भयानक वस्तु स्थिति से अवगत करवाया।साथ ही गुंजन शर्मा ने यातायात नियमों के उल्लंघन तथा दुर्घटनाओं की आवृत्ति के अंतर संबंध को उल्लेखित करते हुए समाज पर दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों तथा नुकसानों से सभी को अवगत करवाया। उद्बोधन के उपरांत विद्यार्थियों ने गुजर रहे वाहन चालकों को पत्रक वितरित करके यातायात नियमों की अनुपालना हेतु जागरूक किया। रैली वापस महाविद्यालय परिसर पहुंचकर एकत्र हुई ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने सड़क सुरक्षा क्लब को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर समस्त शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

शाबाश: राजगढ़ की बेटी ने झटका सवर्ण पदक बीते दिन हिमाचल प्रदेश यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित 14 वां दीक्...
11/12/2025

शाबाश: राजगढ़ की बेटी ने झटका सवर्ण पदक
बीते दिन हिमाचल प्रदेश यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित 14 वां दीक्षांत समारोह में जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचायत नेरी कोटली के ग्राम नेरी निवासी नरेश ठाकुर व् रंजना ठाकुर की सुपुत्री यामिनी ठाकुर ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान (प्रावीण्य) औद्यानिकी से विज्ञान स्नातक की उपाधि उच्चतम समग्रकोटि मध्यमान अंक 8.81/10.00 के साथ पूर्ण की है जिसके प्रमाण स्वरुप इन्हें विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया I इस समरोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मुख्यातिथि रहे उनके हाथों आज स्वर्ण पदक सम्मान प्राप्त हुआ I यामिनी के माता पिता एक किसान परिवार से सम्बन्ध रखते है जिनकी मेहनत व् यामिनी की लगन से यह परिणाम हासिल हुआ है जो न केवल परिवार बल्कि पुरे क्षेत्र के युवाओं व् उनके माता पिता के लिए प्रेरणा स्त्रोत है I प्रेस को जानकारी देते हुवे नरेश ठाकुर ने बताया कि आज हमारी बेटी ने हमारा सर गर्व से ऊँचा किया है यह उसकी मेहनत शिक्षा के प्रति समर्पण व् लगन का परिणाम है जिस कारण आज उसे यह सवर्ण पदक प्राप्त हुआ है I यामिनी ठाकुर ने कहा कि मेरे माता-पिता की बदौलत व् मेरे गुरुजनों के मार्ग दर्शन से यह मुकाम हासिल कर सकी हूँ और आगे भी इसी क्षेत्र में लगातार मेहनत कर रही हूँ ताकि शिक्षा पूर्ण कर में अपने हिमाचल के बागवानों की सेवा में सक्रीय हो सकूँ I

Address

Rajgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YOUTH MEDIA CLUB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YOUTH MEDIA CLUB:

Share