30/12/2025
आज स्वतन्त्रता सेनानियों की वीर भूमि पझौता में जहाँ दो प्रधानाचार्य नियुक्त हुवे वही हमारे पझौता की बेटी ने समूचे हिमाचल में HPAS परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर अपने परिवार जनों को गौरवान्वित किया है। सुश्री मेघा ठाकुर सुपुत्री नरेंदर ठाकुर ने अपनी काबलियत का लोहा मानते हुवे हिमाचल की सबसे बड़ी परीक्षा में पूरे हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया है । जो हमारे युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा । मेघा के माता पिता की मेहनत से आज पझौता के लिए क्षण मिला है । मेघा ने अपनी शिक्षा नवोदय विद्यालय नहान से पूर्ण की व तत पश्चात डाक्टर यशवंत सिंह विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा में गोल्ड मैडल भी प्राप्त किया है । जिसे चलते उनकी लगन व मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है । मेघा आपको व आपके परिवार को पूरे क्षेत्र की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व धन्यवाद की आज हमारे पूरे क्षेत्र का आपकी वजह से मान बढ़ा है ।