Shri Ramlila & Bhairo Committee Rajouri

Shri Ramlila & Bhairo Committee Rajouri फेसबुक यूट्यूब के चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करे और अपने दोस्तों तक भी भेजिए
https://www.youtube.com/

यह पेज श्री रामलीला और भैरो कमेटी की तरफ से बनाया गया है इस पेज को बनाने का मकसद है की जो लोग राजौरी से चले गए है कही दूर तो वो अपने घर पर ही बैठ कर हर वर्ष बाबा भैरव की झांकी और रामलीला का आनंद ले सके इस के इलावा इस पेज पर आप भैरो झांकी की विडियो , रामलीला की विडियो , धार्मिक स्थलों की विडियो , पर्चिन मन्दरो की विडियो के इलावा बच्चो में प्रतिभा { Talent } की विडियो देख सकते है .. अगर आप के पास भी कोई विडियो है जिसे आप हमारे पेज पर देखना चाहते है तो आप हमे सम्पर्क कर सकते है :- 9419171309

18/10/2025

21 अक्टूबर को क्यों नहीं है दिवाली, 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिपावली पंडित दामोदर जी सनातन धर्म सभा राजौरी || 18-10-2025

दिवाली और महालक्ष्मी पूजा को लेकर कन्फ्यूजन के बीच पंडितों और ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया है कि दीपोत्सव 20 अक्टूबर को ही मनाना शुभ है शास्त्रों के अनुसार अमावस्या तिथि का प्रदोष काल पार करना आवश्यक है जो 20 अक्टूबर को पूरा होता है जबकि 21 अक्टूबर को अमावस्या प्रदोष काल को पार नहीं करती.
21 अक्टूबर को अमावस्या शाम बाद 4:26 मिनट तक ही है. पंचांग के आधार पर प्रमाणित है कि 21 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल को पार करना तो दूर उसे छू भी नहीं पा रही है. इसलिए 20 अक्टूबर को ही खुशियों और समृद्धि का उत्सव दीपावली मनानी चाहिए.

18/10/2025

21 अक्टूबर को क्यों नहीं है दिवाली, क्या है प्रदोष काल? जानिए लक्ष्मी पूजा के जरूरी संयोग || 18-10-2025
दिवाली और महालक्ष्मी पूजा को लेकर कन्फ्यूजन के बीच पंडितों और ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया है कि दीपोत्सव 20 अक्टूबर को ही मनाना शुभ है शास्त्रों के अनुसार अमावस्या तिथि का प्रदोष काल पार करना आवश्यक है जो 20 अक्टूबर को पूरा होता है जबकि 21 अक्टूबर को अमावस्या प्रदोष काल को पार नहीं करती.
दिवाली कब मनाई जाए, इसे लेकर कन्फ्यूजन है. हालांकि पंडितों-ज्योतिषियों और काशी विद्वत परिषद ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दिवाली का दीपोत्सव और महालक्ष्म पूजा 20 अक्टूबर को ही होगी फिर भी कुछ शहर-गांव और इलाके ऐसे हैं जो 21 अक्टूबर को दीपोत्सव मना रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कासगंज में भी कुछ जगहों पर दिवाली उत्सव 21 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है.
लेकिन, 21 अक्टूबर को दीपोत्सव और लक्ष्मी पूजा के लिए सही समय क्यों नहीं है, इसके लिए शास्त्रों पर नजर डालें तो सटीक कारण निकल कर सामने आते हैं इस बारे में पांडित्य और ज्योतिष के जानकार आचार्य हिमांशु उपमन्यु कहते हैं कि निर्णय सिन्धु, धर्म सिन्धु व्रतराज आदि के आधार पर व्रत-त्योहार आदि का विचार किया जाता है.
इसके अनुसार अगर दो दिन अमावस्या हो तो लक्ष्मी पूजन व दीपावली उस दिन मनानी चाहिए जिस दिन अमावस्या प्रदोष काल को पार कर रात के एक घटी तक पहुंचती हो. जिस दिन अमावस्या प्रदोष काल को पार करती है उसी दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाना चाहिए. अब प्रश्न उठता प्रदोषकाल किस समय को कहते हैं? सूर्य अस्त के बाद तीन मुहूर्त के समय को प्रदोष काल कहा गया है, जो मोटे तौर पर 2 घंटे 24 मिनट के आस पास का समय होगा और 20 अक्टूबर को अमवस्या तिथि की शुरुआत दोपहर 2 बज कर 32 मिनट पर हो रही है, जिसके कारण इस दिन अमावस्या तिथि को काल और रात का समय दोनों ही मिल रहा है.
21 अक्टूबर को नहीं है अमावस्या और प्रदोष काल का संयोग
वहीं, 21 अक्टूबर को अमावस्या शाम बाद 4:26 मिनट तक ही है. पंचांग के आधार पर प्रमाणित है कि 21 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल को पार करना तो दूर उसे छू भी नहीं पा रही है. इसलिए 20 अक्टूबर को ही खुशियों और समृद्धि का उत्सव दीपावली मनानी चाहिए.

17/10/2025

Diwali 20-10- 2025 || 62 साल बाद 2 दिन कार्तिक अमावस्या! जानें 20 या 21, कब मनाई जाएगी दिवाली || 17-10-2025

इस साल कार्तिक अमावस्या 2 दिन होने से दिवाली की तारीख को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 20 तो कोई 21 अक्टूबर को दिवाली बता रहा है. दीप, रोशनी और खुशियों का पर्व दीपावली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की संयुक्त पूजा से धनधान.और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. हालांकि इस बार दीवाली की तारीख को लेकर लोगों में बड़ा कन्फ्यूजन है. कोई 20 अक्टूबर तो कोई 21 अक्टूबर को दिवाली बता रहा है. ज्योतिषविदों की मानें तो हिंदू पंचांग की गणना और सूर्यास्त के समय में सूक्ष्म अंतर के कारण यह कन्फ्यूजन पैदा हुआ है. आइए जानते हैं कि दिवाली का त्योहार कब मनाया जाएगा. स साल कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर दोपहर 03:44 बजे से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर शाम 05:54 बजे तक रहने वाली है. दिवाली के लिए प्रदोष काल और निशीत काल का होना अनिवार्य है और यह दोनों ही मुहू्र्त 20 अक्टूबर को पड़ रहे हैं. जबकि 21 अक्टूबर को अमावस्या तिथि पहले ही समाप्त हो जाएगी सलिए दीवाली 20 अक्टूबर को मनाना ही उचित होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, दीवाली के त्योहार पर ऐसी स्थिति वर्ष 1962 और 1963 में भी बनी थी.

17/10/2025
17/10/2025

RAM RAM JI

Pic Pardhan Ji & Hanuman Ji || Ramlila Rajouri || 16-10-2025
16/10/2025

Pic Pardhan Ji & Hanuman Ji || Ramlila Rajouri || 16-10-2025

Bal Hanuman & Yuva Hanuman || Pic Ramlila Rajouri || 16-10-2025
16/10/2025

Bal Hanuman & Yuva Hanuman || Pic Ramlila Rajouri || 16-10-2025

Bal Hanuman Pic Ramlila Rajouri || 16-10-2025
16/10/2025

Bal Hanuman Pic Ramlila Rajouri || 16-10-2025

Bhai Bharat Pic Ramlila Rajouri || 16-10-2025
16/10/2025

Bhai Bharat Pic Ramlila Rajouri || 16-10-2025

Raj Kumar Pic || Ramlila Rajouri || 16-10-2025
16/10/2025

Raj Kumar Pic || Ramlila Rajouri || 16-10-2025

Jai Shri Ram || Pic Hanuman Ji || 16-10-2025
16/10/2025

Jai Shri Ram || Pic Hanuman Ji || 16-10-2025

12/10/2025

श्रीमद् भागवत कथा राजौरी के सन्यास आश्रम || कथावाचक आचार्य पंडित दामोदर शास्त्री || 11-10-2025

Address

Rajouri
185131

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Ramlila & Bhairo Committee Rajouri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shri Ramlila & Bhairo Committee Rajouri:

Share