Live Rajsamand

Live Rajsamand Daly News updated by 20 year experience journalist in leading News Paper or News Channel हमेशा आपको रखें अपडेट, यही हमारा ध्येय
(1)

21/09/2025

शान्त प्रकृति के लिए मन में सद्भावना का वातावरण होना अति - आवश्यक है ।।

🙏GOOD MORNING 🙏

20/09/2025

राजसमंद शहर में जमीन, अतिक्रमण, अनियमितता पर भिड़े BJP - कांग्रेस के नेताजी
राजसमंद के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता कैलाश निष्कलंक ने प्रेसवार्ता रखकर सरकारी जमीन पर कांग्रेस पार्षद बंशीलाल कुमावत पर कब्जाने और बिना अनुमति व्यवसायिक फैक्ट्री खोलने के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही सभापति अशोक टांक पर मिलीभगत के आरोप लगाए। इधर सभापति अशोक टांक ने सभी आरोप झूठे बताए और कैलाश निष्कलंक पर उनके निजी प्लानिंग की फर्जी फाइल अप्रूव नहीं होने पर इस तरह बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही। इधर, पार्षद बंशीलाल कुमावत ने बताया कि जहां फैक्ट्री है, वह उनकी पुश्तैनी जमीन है। हालांकि यह बात जरूर स्वीकार की है कि कृषि भूमि पर उन्होंने बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधि शुरू कर दी, मगर अब अनुमति लेने के लिए तैयार है।
राजसमंद न्यूज
सभापति अशोक टांक
rajsamand News
Nagar Parishad Rajsamand
Ashok Tak
BJP leader Kelash Niskalank
Bansilal Kumawat
Deepti Kiran Maheshwari Rajsamand Police Dr. C.P. Joshi Diya Kumari @

20/09/2025

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, रन फॉर जीरो हंगर अभियान को मिलेगा समर्थन

20/09/2025

राजसमंद के गोवल में 5 साल बाद तालाब ओवरफ्लो हो गया

20/09/2025

राजसमंद झील से जुड़ी पुरानी तस्वीरें

ऐतिहासिक राजसमंद झील जुड़ी यह पुरानी तस्वरी राजसमंद जिले में रेलमगरा के पास जीतावास निवासी आशा सहयोगिनी सुमित्रा जाट की है, जो उनकी सहेली कैलाश कवर, शंकरी गुर्जर, ग्यारसी देवी, नीतूदेवी के साथ राजसमंद में आशा सयोगिनी प्रशिक्षण कैम्प में शामिल होने गई थी। उसके बाद नौचोकी पाल से सुखी राजसमंद झील का भ्रमण किया। राजसमंद झील के सुखे पेटे में सांकल के साथ सहेलियों की वह पुरानी तस्वीर हर किसी को चौंकाती है, देखिए

20/09/2025

राजसमंद में नौ चौकी स्विमिंग क्लब और आनंदम ग्रुप ने किया अनोखा कार्यक्रम घोषित

20/09/2025

राजसमंद के कानादेव का गुड़ा में मंदिर चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने ली भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक       भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर संभाग क...
20/09/2025

प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने ली भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर संभाग के सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक उदयपुर में ली गयी । जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि उदयपुर संभाग की बैठक में राजसमन्द जिले से सभी जिला पदाधिकारी बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में भाग लिया । इस अवसर पर जगदीश पालीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत किया गया । उदयपुर संभाग के सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए जगदीश पालीवाल ने कहा कि यह बेठक आगामी 25 सितम्बर को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी बैठक थी जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा करके अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई । इस बैठक मेंराजसमन्द से सांसद महिमा कुमारी मेवाड विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ सुरेंद्र सिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष माधव चौधरी नरेंद्र बागड़ी चंद्रशेखर बागोरा सुनील गांधी बब्बर सिंह चदाणा रजनी लोधा सविता सनाढ्य ज्योति छापरवाल महामंत्री प्रदीप काबरा महेंद्र सिंह चौहान रमन कंसारा जिला मंत्री संदीप श्रीमाली खुशकमल कुमावत गोपाल गुर्जर रणजीत सिंह चौहान लालजी मीणा वर्धिनी पुरोहित तरुणा कुमावत कोषाध्यक्ष मनोज पारीक कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़ प्रकोष्ठ संयोजक हिम्मत कुमावत शिवचरण सिंह आई टी से संयोजक भरत दवे सह संयोजक फुलेश भार्गव सोशल मीडिया संयोजक पारस नकुम सह संयोजक प्रभु गुर्जर सीताराम कुमावत प्रवक्ता राजमल जैन मुरारी आशिया नर्बदा शंकर पालीवाल पंकजा कुंवर जागृति सोनी पूर्व उपाध्यक्ष अशोक रांका सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

ट्रंप का भारत को एक और झटका H-1B वीजा की फीस 10 गुना बढ़ाई
20/09/2025

ट्रंप का भारत को एक और झटका H-1B वीजा की फीस 10 गुना बढ़ाई

राजसमंद में स्वस्थ्य नारी सशक्त अभियान के तहत शिविर, डिस्पेंसरी में महिलाओं का स्वास्थ्य चेक कर दवाइयों का वितरण किया
20/09/2025

राजसमंद में स्वस्थ्य नारी सशक्त अभियान के तहत शिविर, डिस्पेंसरी में महिलाओं का स्वास्थ्य चेक कर दवाइयों का वितरण किया

20/09/2025

स्मार्ट स्टडी में बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित

राजसमंद। स्मार्ट स्टडी संस्थान में आज बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेधावी और प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

20/09/2025

राजसमंद झील किनारे सैलानियों ने बिताए यादगार पल

Address

Rajsamand
313324

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Rajsamand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live Rajsamand:

Share