JH भगवा सैनिक

JH भगवा सैनिक 🚩हिंदुत्व का प्रचारक 🚩
🙏 जय श्री राम 🙏
(1)

मैं जानता हूँ मेरे अकेले के
शोर मचाने से हिन्दुत्व नहीं जागने वाला
परन्तु मैं प्राण रहने तक प्रयास करता रहूँगा .
जय श्री राम

19/09/2025

अब्दुल से प्यार करते समय।
अब्दुल से धोखा मिलने के बाद।।

जब तक हिंदू लड़की जिहादियो के जाल में नही फसती तब तक यह सब कुछ करेगा बाद जब हिंदू लड़की शादी कर लेती है तब यह अपना इस्लामि...
18/09/2025

जब तक हिंदू लड़की जिहादियो के जाल में नही फसती तब तक यह सब कुछ करेगा बाद जब हिंदू लड़की शादी कर लेती है तब यह अपना इस्लामिक आतंकवाद का रूप दिखाते है #

आप सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई हो …. 🥀🌸❤️..भगवान विश्वकर्मा जो सृष्टि के प्रथम इंजी...
17/09/2025

आप सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई हो …. 🥀🌸❤️..

भगवान विश्वकर्मा जो सृष्टि के प्रथम इंजीनियर और शिल्पकार माने जाते हैं…उनकी कृपा से हमारे जीवन में सृजन, समृद्धि और सफलता बनी रहे…. 🥀🌸❤️..

16/09/2025

मोदी की झलक सबसे अलग 🔥❤️ सीमाचल में मोदी जी का स्वागत 😲

16/09/2025

Trend के चक्कर में अपनी privacy की धज्जियां ना उड़ाए 🚫 🙏

14/09/2025

फ़ेसबुक आईडी पर अपना नाम हिंदी में लिखने वालों को भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं...💐
🥰🙏

#हिंदीदिवस

14/09/2025
प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी ने अविवाहित होते हुए एम्स,ऋषिकेश में एक बच्चे को जन्म दी।देवी ने आईवीएफ के जरिये जर्मनी के ...
11/09/2025

प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी ने अविवाहित होते हुए एम्स,ऋषिकेश में एक बच्चे को जन्म दी।
देवी ने आईवीएफ के जरिये जर्मनी के एक स्पर्म बैंक से स्पर्म ली थी।

मतलब इन्हें कोई भारतीय स्पर्म भी न मिला मां बनने के लिए।

अभी इसके इस निर्णय को बहुत ही साहसिक बताया जा रहा है। समाज की घिसी-पिटी रूढ़ियों को चुनौती देती हुई। अब अभी ये सिंगल मदर लोग के लिए प्रेरणास्रोत की मिसाल बन गई है।

हम तो ये कब से कह रहे हैं कि आगे कुछ वर्षों में पुरुषों का कुछ काम नहीं है प्रजनन संबंधी कार्य में और न पिता होने में। विवाह जैसी चीजों का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा। बच्चे के लिए विवाह या पति की कोई आवश्यकता नहीं।

एजुकेटेड, इंडिपेंडेंट का मतलब ही होता है बिन पुरुष के जीवन निर्वाह। और ये बख़ूबी कर रही है, उसी को ये बता रही है। आप अपनी पसंद का बच्चा पैदा करो, उसके लिए किसी पुरूष के साथ विवाह जैसी चीज से जीवन भर बंध के रहना नहीं है।

जे नारीवाद।
जे नारी शक्ति।
💪🙏💪
Ganga Mahto

11/09/2025

नेपाल में धू धू कर जलता संसद भवन.
सामने आई डरावनी वीडियो 😲♉️

11 सितम्बर 1950 ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माननीय श्री मोहन मधुकरराव भागवतजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...
11/09/2025

11 सितम्बर 1950 ,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक
माननीय श्री मोहन मधुकरराव भागवतजी को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

मोहनराव मधुकरराव भागवत का जन्म महाराष्ट्र के चन्द्रपुर नामक एक छोटे से नगर में हुआ था, वे संघ कार्यकर्ताओं के परिवार से हैं, उनके पिता मधुकरराव भागवत चन्द्रपुर क्षेत्र के प्रमुख थे जिन्होंने गुजरात के प्रान्त प्रचारक के रूप में कार्य किया था, मधुकरराव ने ही लाल कृष्ण आडवाणी का संघ से परिचय कराया था, उनके एक भाई संघ की चन्द्रपुर नगर इकाई के प्रमुख हैं, मोहन भागवत कुल तीन भाई और एक बहन चारो में सबसे बड़े हैं, मोहन भागवत ने चन्द्रपुर के लोकमान्य तिलक विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा और जनता कॉलेज चन्द्रपुर से बीएससी प्रथम वर्ष की शिक्षा पूर्ण की, उन्होंने पंजाबराव कृषि विद्यापीठ, अकोला से पशु चिकित्सा और पशुपालन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1975 के अन्त में जब देश तत्कालीन प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल से जूझ रहा था, उसी समय वे पशु चिकित्सा में अपना स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अधूरा छोड़ कर संघ के पूर्णकालिक स्वयंसेवक बन गये.
आपातकाल के दौरान भूमिगत रूप से कार्य करने के बाद 1977 में भागवत महाराष्ट्र में अकोला के प्रचारक बने और संगठन में आगे बढ़ते हुए नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के प्रचारक भी रहे | 1991 में वे संघ के स्वयंसेवकों के शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अखिल भारतीय प्रमुख बने और उन्होंने 1999 तक इस दायित्व का निर्वहन किया | उसी वर्ष उन्हें एक वर्ष के लिये पूरे देश में पूर्णकालिक रूप से कार्य कर रहे संघ के सभी प्रचारकों का प्रमुख बनाया गया | वर्ष 2000 में, जब राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) और हो०वे० शेषाद्री ने स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से क्रमशः संघ प्रमुख और सरकार्यवाह का दायित्व छोडने का निश्चय किया, तब के. एस. सुदर्शन को संघ का नया प्रमुख चुना गया और मोहन भागवत तीन वर्षों के लिये संघ के सरकार्यवाह चुने गये ।
21 मार्च 2009 को मोहन भागवत संघ के सरसंघचालक मनोनीत हुए, वे अविवाहित हैं तथा उन्होंने भारत और विदेशों में व्यापक भ्रमण किया है, वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख चुने जाने वाले सबसे कम आयु के व्यक्तियों में से एक हैं | उन्हें एक स्पष्टवादी, व्यावहारिक और दलगत राजनीति से संघ को दूर रखने के एक स्पष्ट दृष्टिकोण के लिये जाना जाता है ।

11/09/2025

।।दुनिया की प्रशंसा और आलोचना दोनों को स्वीकार करे फूलों को खिलने के लिए धूप और बारिश दोनों की जरूरत होती है।।

10/09/2025

नेपाल के संसद भवन से भीड़ ने उतारा सेकुलर झंडा.
चारों तरफ़ लग रहा हिंदूराष्ट्र का नारा !
Proud of You शेरों 🚩🔥

जय नेपाल जय हिंदूराष्ट्र 🚩

Address

Ramgarh Cantonment
825101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JH भगवा सैनिक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JH भगवा सैनिक:

Share