न्यूज भास्कर

न्यूज भास्कर पूरे झारखंड की पल पल खबर।
संपर्क करे HEAD OFFICE स्टेशन रोड रांची।
(1)

ये दहाड़ है उन विपक्षियों के लिए। 2029 में खाता नहीं खोलने दूंगा: टाइगर जयराम महतो।स्पेशल रिपोर्ट करमजीत सिंह जग्गी। न्य...
20/07/2025

ये दहाड़ है उन विपक्षियों के लिए। 2029 में खाता नहीं खोलने दूंगा: टाइगर जयराम महतो।
स्पेशल रिपोर्ट करमजीत सिंह जग्गी। न्यूज़ भास्कर में जल्द प्रसारित होगा पूरा इंटरव्यू।

17/07/2025

*पिस्टल लहराते 5 शूटर रूम नं-209 में घुसे, गोली मारी और आराम से निकल गए... पटना हॉस्पिटल शूटआउट का CCTV फुटेज*

बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल के आईसीयू में घुसकर भर्ती गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाँच अपराधी बंदूक लेकर बेखौफ आईसीयू में घुस रहे हैं.

अपराधियों ने अस्पताल के कमरा नंबर 209 में इस घटना को अंजाम दिया. सिर्फ 25 सेकंड में अपराधियों ने इस घटना अंजाम दिया. जिस शख्स का मर्डर किया गया है. उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था.

पुलिस को चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि चंदन मिश्रा कुख्यात अपराधी था और उसके विरोध गुट ने अस्पताल में घुसकर हत्या की. उन्होंने कहा कि अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पंजाब के 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की एक्सीडेंट में मौत, सड़क पार करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर।
15/07/2025

पंजाब के 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की एक्सीडेंट में मौत, सड़क पार करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर।

15/07/2025

23 घंटे का सफर तय कर धरती पर पहुँचेंगे शुभांशु।

पदयात्रा के लिए बिनोद धाम बेलियापुर थोड़ी ही देर में हमलोग रवाना होंगे, अधिक से अधिक लोग पहुंचने की कोशिश करें और इस पदय...
15/07/2025

पदयात्रा के लिए बिनोद धाम बेलियापुर थोड़ी ही देर में हमलोग रवाना होंगे, अधिक से अधिक लोग पहुंचने की कोशिश करें और इस पदयात्रा को सफल बनाए
जोहार🙏🙏

15/07/2025

झारखंड TOP 10 नेता में शामिल हुए टाइगर जयराम महतो।

जोहार साथियों,🙏जैसा कि आपसबों को ज्ञात है कि आगामी दिनांक 15/07/25 को कुड़माली छात्र संघ द्वारा कुड़माली विषय में स्नातकोत...
14/07/2025

जोहार साथियों,🙏
जैसा कि आपसबों को ज्ञात है कि आगामी दिनांक 15/07/25 को कुड़माली छात्र संघ द्वारा कुड़माली विषय में स्नातकोत्तर एवं बी.एड की पढ़ाई को चालू करने को लेकर बिनोद धाम बलियापुर से बी.बी.एम.के. यूनिवर्सिटी तक पैदल मार्च कर विश्वविद्यालय घेराव समेत कुलपति महोदय से इस विषय पर विशेष वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अतः इस पद यात्रा समेत कुलपति महोदय से वार्ता तक के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु कुड़मालि छात्र संघ द्वारा कुछ दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

1. सर्वप्रथम सुबह 10 बजे से बिनोद धाम बलियापुर में विनोद बाबू की समाधि पर माल्यार्पण किया जाएगा ।

2. 10:30 बजे से कुड़मालि छात्र संघ के बैनर तले पद यात्रा शुरू होगी ।

3. पैदल मार्च के दौरान सबसे आगे बैनर के साथ कुड़मालि छात्र संघ के अगुआ साथी एवं छात्राएं तथा किनारे में छात्र कतार बद्ध (वॉलेंटियर के रूप में) तरीके से होंगे, कतार के बीच में भी छात्राएं ही होंगे। बैनर के आगे केवल मीडिया कर्मी ही होंगे ।
तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता, परिजन एवं अन्य सभी पीछे होंगे ।

5. कोई भी व्यक्ति विशेष या संगठन विशेष हमारे बैनर के आगे या बीच में नहीं आऐंगे।

6. अंतिम में दो पहिया चार पहिया वाहन होंगे जिसमें वैसे छात्र छात्राएं जो पदयात्रा के दौरान अस्वस्थ होंगे वो उसमें जा पाएंगे साथ में पीने का पानी और चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था होगी ।।

7. इस आयोजन में आप समस्त झारखंडवासियों का स्वागत है किंतु कुड़मालि छात्र संघ के अलावा अन्य किसी भी पार्टी या संगठन के झंडा को लाना अथवा अपना पार्टी या संगठन का प्रेस में बयान देना वर्जित रहेगा। हमारे वॉलेंटियर द्वारा ऐसा करने पर रोका जाएगा।

8. इस पदयात्रा यात्रा के दौरान मीडिया कर्मियों तथा कुलपति महोदय से जो कुछ भी वार्ता होगी वो हमारे संगठन के छात्र , अगुआ साथी एवं प्रोफेसर के साथ ही होगा, अन्य कोई बात न रखे ।

9. कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में प्रेस वार्ता केवल कुड़माली छात्र संघ के छात्र छात्राएं एवं अगुआ साथी ही करेंगे ।

नोट :- सभी साथियों से आग्रह है कि हमारे द्वारा जारी नियमावली का अनुसरण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। साथ ही कुड़मालि छात्र संघ आप सभी का इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु हृदय से स्

जय बाबा भोलेनाथ!👏👏आप सभी समस्त राज्यवासियों कों प्रथम सोमवारी की बहुत बहुत अनंत शुभकामनायें!बाबा भोलेनाथ, बूढाबाबा आपसभी...
14/07/2025

जय बाबा भोलेनाथ!👏👏
आप सभी समस्त राज्यवासियों कों प्रथम सोमवारी की बहुत बहुत अनंत शुभकामनायें!
बाबा भोलेनाथ, बूढाबाबा आपसभी पे अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें!
हर हर महादेव!
#पनेश्वर #
Jairam Mahato - Krantikari Jairam Mahato - Inquilabi Jairam Kumar Mahato

14/07/2025

हर हर महादेव 🚩

आप सभी को पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

झारखंड में खुदरा शराब दुकानों का संचालन करेगी JSBCL,झारखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी।न्यूज़ भास्कर डेस्कझारखंड कैबिनेट ने जेए...
14/07/2025

झारखंड में खुदरा शराब दुकानों का संचालन करेगी JSBCL,
झारखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी।

न्यूज़ भास्कर डेस्क

झारखंड कैबिनेट ने जेएसबीसीएल को *5 जुलाई से खुदरा शराब दुकानों का संचालन दैनिक वेतन पर मानव बल के माध्यम से करने की अनुमति दे दी है।*
यह व्यवस्था 31 अगस्त तक चलेगी जिसके बाद खुदरा बिक्री निजी हाथों में चली जाएगी। जेएसबीसीएल श्रम विभाग द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी पर मानव बल का उपयोग कर दुकानों का संचालन कर रहा है।

झारखंड में खुदरा शराब दुकानों का संचालन करेगी
जेएसबीसीएल को खुदरा दुकानों के संचालन की अनुमति |
31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी यह व्यवस्था |
दैनिक वेतन पर मानव बल का होगा उपयोग |
रांची: कैबिनेट ने झारखंड राज्य पेय पदार्थ निगम लिमिटेड (जेएसबीसीएल) को पांच जुलाई से राज्य की खुदरा शराब दुकानों का संचालन दैनिक वेतन पर मानव बल के माध्यम से करने की कटौती उपरांत स्वीकृति दे दी है।

जेएसबीसीएल ने अल्पकालिक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राजस्व हित में यह कदम उठाया है। यह व्यवस्था 31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी, क्योंकि एक सितंबर से शराब की खुदरा बिक्री निजी हाथों में चली जाएगी।

वर्तमान में राज्य में शराब की खुदरा बिक्री झारखंड आबकारी (झारखंड राज्य पेय पदार्थ निगम लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद शुल्क दुकानों का संचालन) नियमावली, 2022 के तहत हो रही है।

इस नियमावली के तहत राज्य की खुदरा शराब दुकानों को मानव बल की आपूर्ति करने वाली एजेंसियां ही मानव बल उपलब्ध करा रही थीं। इनका विस्तार 30 जून तक ही था। पांच जुलाई से जेएसबीसीएल ने सभी खुदरा दुकानों का संचालन अपने हाथ में ले लिया है।

ऐसी स्थिति में खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन प्रारंभ होने तक श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर के आलोक में दैनिक मजदूरी पर मानव बल की सेवा प्राप्त कर जेएसबीसीएल के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन किया जा रहा है।

रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी लिया आपदा मित्र का प्रशिक्षण कार्डियक अरेस्ट के बाद तत्काल मिले सीपीआर तो बच सकती है ...
10/07/2025

रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी लिया आपदा मित्र का प्रशिक्षण

कार्डियक अरेस्ट के बाद तत्काल मिले सीपीआर तो बच सकती है जान : डीसी

रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज आपदा मित्र की फौज खड़ी कर रहे हैं। जिले में 2 लाख लोगों को इसमें शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उनकी इस फौज में रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्य भी शामिल हो गए हैं। गुरुवार को टाउन हॉल में रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी आपदा मित्र का प्रशिक्षण ग्रहण किया। इस दौरान डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने ऐसे कई मुद्दों पर चर्चा की जिससे इंसान की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी अवस्था है जब इंसान एक बारगी लगभग अपनी जिंदगी खो ही देता है। लेकिन गोल्डन आवर में अगर उसे सीपीआर मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। हर आदमी अपनी जिंदगी का 70% समय घरों में गुजरता है। इस वजह से इसके चांसेस भी ज्यादा है कि घरों में ही अटैक आ सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को सीपीआर की जानकारी होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इंसान सुरक्षित हो सकता है।

70 फ़ीसदी सांप नहीं होते जहरीले

प्रशिक्षण के दौरान सीपीआर के अलावा हैवी ब्लीडिंग, थंडरिंग, स्नेक बाइटिंग, बिजली के झटके, गले में भोजन के फंसने, आग से जलने, पानी में डूबने जैसी अवस्था से निपटने के भी उपाय बताए गए। डीसी ने बताया कि किसी भी हादसे का शिकार होने से बेहतर है कि हादसा हो ही नहीं। इस दौरान वयस्क व्यक्तियों के अलावा बच्चों के साथ भी होने वाले हादसों से निपटने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया गया। डीसी ने यह भी कहा कि आम नागरिक हादसों के बाद घबरा जाते हैं लेकिन इस अवस्था में अगर सजक नागरिक किसी की मदद करते हैं तो इंसान की जान बचाने के चांसेस भी अधिक हो जाते हैं। सबसे ज्यादा सांप के काटने की घटना बरसात के मौसम में होती है लेकिन 70 फ़ीसदी सांप जहरीले नहीं होते हैं 30 फ़ीसदी जहरीले सांप के काटने के बाद आम नागरिक भारी गलती करते हैं लेकिन इसका सबसे बेहतर उपाय अस्पताल ही है। हादसों के दौरान क्या करना है और क्या नहीं इसके बारे में भी बेहतर तरीके से बताया गया।

Address

Ramgarh

Telephone

+918092427032

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when न्यूज भास्कर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share