News Lens Express

News Lens Express 24x7 News,Views & Entertainment Media

https://newslens.net/31466/
22/05/2023

https://newslens.net/31466/

रामगढ़ जिला के कुजू के तीनो पंचायतों में हर घर नल जल योजना के तहत जलापूर्ति के लिए डीएमएफटी फंड से करोड़ो रुपए की लाग...

https://newslens.net/31461/
22/05/2023

https://newslens.net/31461/

रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न विकास कार्यों, केंद्र के जीर्ण...

https://newslens.net/31458/
21/05/2023

https://newslens.net/31458/

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।...

11/05/2023

किड्स वर्ल्ड, रामगढ़ में रंगारंग-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ
मदर्स डे संपन्न l

रामगढ़ शहर के बाजार स्थित किड्स वर्ल्ड स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेशन बड़ा ही धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया। मौके पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने मां पर आधारित मनमोहन गाने, नृत्य एवं झांकियां की प्रस्तुति की। इसके पश्चात कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता जैसे बैलून फुलाओं,अपना बेटा पहचानो, चेयर रेस इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इसके पश्चात विद्यालय कि प्रधानाचार्या नेहा कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं सभी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मौके पर विद्यालय के निदेशक आनंद कुमार कुशवाहा ने संबोधन करते हुए मां की महत्वता को बताया वही विद्यालय इंचार्ज अविनाश कुमार ने कार्यक्रम में सभी महिलाओं एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। किड्स वर्ल्ड में मनाए गए मदर्स डे कार्यक्रम की विशेषता को बताते हुए विद्यालय की शिक्षिका ने कहा कि मां से बड़ा अनमोल रतन कोई नहीं और हमें मां का हमेशा सम्मान करना चाहिए वही विद्यालय की एक बच्ची ने मातृत्व दिवस की महत्वता को बताते हुए पोयम सुनाया l

मौके पर विद्यालय के संस्थापक- भीम प्रसाद, निदेशक -आनंद कुमार कुशवाहा, इंचार्ज -अविनाश कुमार, प्राचार्या नेहा कुमारी, शिक्षिका शिक्षिका तान्या गुप्ता, माही कुमारी,निशु ,राजश्री पांडे,पूजा अग्रवाल,दिव्या, खुशी ,श्रेया, रिया,प्रियंका, रितु ,पिंकी,कोमल काजल दुर्गा एवं सभी छात्र व विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।

08/05/2023

सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अपूर्व सिन्हा द्वारा करीब 50 लोगों का निशुल्क इलाज किया गया l

रामगढ़ : टीबी एंड चेस्ट क्लिनिक बरियातू, रांची के डॉक्टर अपूर्व सिन्हा द्वारा रविवार को रामगढ़ के रांची रोड स्थित विकास मेडिको में 08:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर के दौरान लगभग 50 वैसे मरीज जिन्हें सांस लेने में तकलीफ, खांसी, खखार, खखार में खून, एलर्जी, टीबी रोग, कोविड-19 संबंधित परेशानी एवं मशीन द्वारा फेफड़ों की भी निशुल्क रूप से जांच की गयी। इस संबंध में बात करते हुए डॉ अपूर्व सिन्हा ने कहा कि झारखंड राज्य एक खनिज प्रधान राज्य है l इसी कारण से बड़ी संख्या में यहां के लोग खनिज संबंधित गतिविधियों से प्रभावित होते हैं। प्रदूषण के कारण लोगों को कई बार सांस संबंधित तकलीफों का सामना करना पड़ता है लेकिन वे नजरअंदाज करते हैं और जब तक उन्हें पता चलता है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है अब उन्हें किसी छाती रोग विशेषज्ञ से मिलना ही होगा तब तक उनका रोग काफी गंभीर रूप ले चुका होता है। वर्तमान में राज्य में छाती रोग विशेषग्यों की संख्या आवश्यकता से कम है। इस तरह के शिविर का आयोजन केवल लोगों को स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराना हीं नहीं है बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है कि वे सांस में तकलीफ होने संबंधित विभिन्न कारणों, उपचार के उपायों को जाने एवं अगर कभी उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो वे त्वरित रूप से अपना इलाज करा सके। साथ हीं उन्होंने बताया अब तक पूरे राज्य में मैंने 25 से भी ज्यादा शिविर आयोजित किए हैं और बड़ी संख्या में लोगों के सांस की तकलीफ का उपचार एवं उन्हें रोग के संबंध में जागरूक किया है साथ ही शिविर के दौरान अब तक लगभग 1000 से भी ज्यादा लोगों का निशुल्क रूप से जांच किया गया है जिसे कराने में बाजार में एक मरीज को कम से कम 2000 से 3000 रुपए तक खर्च करना पड़ता है।

01/05/2023

एनटीपीसी मजदूर यूनियन द्वारा मजदूर दिवस धूमधाम के मनाया गया l

रामगढ़ : जिले के पतरातु पीटीपीएस स्थित एनटीपीसी मजदूर यूनियन( एटक) द्वारा आज 1 मई को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया l सर्वप्रथम एनटीपीसी यूनियन कार्यालय में भाकपा जिला मंत्री कॉमरेड विष्णु कुमार, मनोज महतो द्वारा झंडा तोलन एवं शहिद बेदी पर पुष्पांजलि देते हुए अमर शहीदों को क्रांतिकारी लाल सलाम दिया गयाl इसके बाद मजदूरों द्वारा यूनियन कार्यालय से कटिया चौक ,लेबर गेट, होते हुए एनटीपीसी मुख्य गेट तक विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया l जिसमें मजदूर साथियों द्वारा जोरदार नारे लगाते हुए दुनिया के मजदूर एक हो, शिकांगो के शहीदों को लाल सलाम, मजदूर दिवस जिंदाबाद. आदि नारे लगाते हुए एनटीपीसी मुख्य गेट में जाकर जूलूस सभा को समापन किया गया।

01/05/2023

गोला पहुंचे देश के प्रसिद्ध कव्वाली कलाकारों की प्रस्तुति से आंनदित हों खूब झूमें ग्रामीण l

गोला प्रखंड के संग्रामपुर गांव में आयोजित शानदार कव्वाली में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई, रामगढ़ विधानसभा कि पूर्व विधायक ममता देवी व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो जिन्होंने ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटन किया, इससे पूर्व यहां पहुंचे अतिथियों का कमेटी के लोगों द्वारा शॉल उड़ाकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया l पुर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि कव्वाली एक ऐसी कला है जो आपको इबादत और नम्रता से जोड़ देती है l क़व्वाली यद्यपि फ़ारसी शेरों की पैदावार है मगर हिन्दी और हिन्दुस्तानी संगीत को भी उसने खूब अपनाया। यूपी कानपुर से चलकर आए कवाल रीना प्रवीण व कवाल इंतजार सबरी ने अपनी बेहतरीन कला कि प्रस्तुति की l जिससे कमेटी के लोग सहित बड़ी तादाद में मौजूद ग्रामीण आनंदित हो झूम उठे l

01/05/2023

धूमधाम से मना भगवान परशुराम जयंती, कहा श्री परशुराम के मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता।

रामगढ़ : विश्व ब्राह्मण संघ और विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश के तत्वधान में रामगढ़ के गुरुनानक ऑडिटोरियम में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी पांडेय पलामू के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी सहित मौजूद सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अतिथियों ने बारी बारी से भगवान परशुराम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को बताया, वही भगवान परशुराम के मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता बताई, कहा जिन्होंने शस्त्र और शास्त्र दोनों में विद्वता हासिल किये। आगे कहा की ब्राह्मण समाज एक ऐसा समाज है जो अपना ही नहीं बल्कि सदा से पूरे विश्व का कल्याण चाहता रहा है चाहता है.

01/05/2023

हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आए गोला गो'ली कां' ड के 11 आंदोलनकारी का हुआ स्वागत l

रामगढ़ : झारखंड की बहुचर्चित गोला गोलीकांड में न्यायालय द्वारा 5 साल की सजा मिलने पर पुर्व विधायक ममता देवी व युवा नेता राजीव जयसवाल के साथ जेल गए 11 लोगो को हाईकोर्ट से जमानत मिलने आज वो बाहर आए l 11 आंदोलकारी मनोज पुजहार, बासुदेव प्रसाद, अभिषेक सोनी, लालबहादुर महतो, आदिल ईनामी, बालेश्वर भगत, सुभाष महतो, दिलदार अंसारी, कोलेश्वर महतो, जादू महतो, कुंवर महतो के जेल से निकले के बाद पुर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंग महतो ने फूल माला पहना कर व मिठाई खिला कर स्वागत कि l साथ ही आंदोलकारियों ने कहा कि आप सभी के बीच में आने से दोगुना मेहनत से कार्य करेंगे और आने वाला दिन फिर से आंदोलन किया जाएगा l

26/04/2023

रामगढ़ के चट्टी बाजार गुडलक टेलर में लगी भीषण आग, लाखो रुपए के कपड़े व सामान जलकर राख l

रामगढ़ के चट्टी बाजार स्थित गुडलक टेलर में लगी भीषण आग, लाखो रुपए के कपड़े व सामान जलकर हुए राख़ l गुड लक के संचालक अमरदीप कुमार दत्ता के अनुसार गुड लक टेलर नामक संस्थान में देर रात संभावित शॉर्ट सर्किट से आग लग गईl जिससे करीब 1000000 रुपए की राशि के दुकान में रखे कपड़े, सिलाई मशीन, फर्नीचर आइटम सहित अन्य वस्तु पूरी तरह जलकर खाक हो गया l घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया जिससे अगल-बगल कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखी तमाम कपड़े और वस्तु आग की भेंट चढ़ गए l

23/04/2023

नईसराय ईदगाह के ईद मिलन समारोह में हुई शामिल पूर्व विधायक ममता देवी l

रामगढ़ : नईसराय ईदगाह में ईद मिलन समारोह का आयोजन अंजुमन कमेटी एवं ईदगाह व कब्रिस्तान कमेटी के द्वारा किया गया l
ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई पूर्व विधायक ममता देवी l वही विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई कमल बगड़िया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें l जिनका कमेटी द्वारा माला पहनाकर और बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया l
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी व अतिथियों ने ईद मिलन समारोह कार्यक्रम के लिए कमेटी के लोगों को बधाई देते हुए भाई चारगी और अमन चैन कायम रख राज्य और देश के विकास के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही
वही विधायक मद से ईदगाह के शेड और चबूतरा बनवाए जाने पर नईसराय अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम खान व कमेटी के तमाम सदस्य सहित कांग्रेसी नेता आसिफ इकबाल ने पूर्व विधायक ममता देवी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस भव्य शेड के निर्माण होने के कारण कल ईद के दिन करीब दो हजार मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज अता की l
ईद मिलन समारोह के मौके पर रामगढ़ के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंग माहतो, रामगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना पासवान,जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी संतान, बलजीत सिंह बेदी, महिला जिलाध्यक्ष अनु विश्वकर्मा, मंजू जोशी, तारिक अनवर, संजय साहू, राजेंद्र चौधरी, शमशेर खान, मांडू के मिस्टर भाई पिंटू अंसारी, आसिफ इकबाल, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद विक्की, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद कमाल, साजिद जिलानी, कमाल भाई, साबान मोहम्मद, यूनुस खान, दिलदार खान, मोहम्मद परवेज दर्जनों लोग उपस्थित हुए l

Address

Bangali Tola , Dhandhar Pokhar , Ramgarh Cantt
Ramgarh
829122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Lens Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Lens Express:

Share