23/04/2023
नईसराय ईदगाह के ईद मिलन समारोह में हुई शामिल पूर्व विधायक ममता देवी l
रामगढ़ : नईसराय ईदगाह में ईद मिलन समारोह का आयोजन अंजुमन कमेटी एवं ईदगाह व कब्रिस्तान कमेटी के द्वारा किया गया l
ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई पूर्व विधायक ममता देवी l वही विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई कमल बगड़िया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें l जिनका कमेटी द्वारा माला पहनाकर और बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया l
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी व अतिथियों ने ईद मिलन समारोह कार्यक्रम के लिए कमेटी के लोगों को बधाई देते हुए भाई चारगी और अमन चैन कायम रख राज्य और देश के विकास के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही
वही विधायक मद से ईदगाह के शेड और चबूतरा बनवाए जाने पर नईसराय अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम खान व कमेटी के तमाम सदस्य सहित कांग्रेसी नेता आसिफ इकबाल ने पूर्व विधायक ममता देवी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस भव्य शेड के निर्माण होने के कारण कल ईद के दिन करीब दो हजार मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज अता की l
ईद मिलन समारोह के मौके पर रामगढ़ के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंग माहतो, रामगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना पासवान,जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी संतान, बलजीत सिंह बेदी, महिला जिलाध्यक्ष अनु विश्वकर्मा, मंजू जोशी, तारिक अनवर, संजय साहू, राजेंद्र चौधरी, शमशेर खान, मांडू के मिस्टर भाई पिंटू अंसारी, आसिफ इकबाल, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद विक्की, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद कमाल, साजिद जिलानी, कमाल भाई, साबान मोहम्मद, यूनुस खान, दिलदार खान, मोहम्मद परवेज दर्जनों लोग उपस्थित हुए l