30/07/2025
हैदराबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आदरणीय तफसीर इकबाल जी हैदराबाद दौरे के दौरान उनसे मुलाक़ात किया.
उनसे मिलकर गर्व महसूस हुआ की तोपचांची माटी का बेटा यहाँ के सरकार में अपनी सेवा दे रहा है. हैदराबाद की पुलिसिंग पर चर्चा हुई, झारखंड में भी पुलिस में सुधार की जरूरत है.
खुशी होती है जब राज्य से बाहर अपनों से मुलाकात होती है.
Apna tiger