Voice of ramgarhwa

Voice of ramgarhwa हर खबर की सच्चाई के तह तक

😭😭बहुत दुःख के बात है कि ये बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है फिर भी थोड़ा भी आप लोगों को दया नहीं है थोड़ी सी मदद से क्...
15/12/2024

😭😭बहुत दुःख के बात है कि ये बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है फिर भी थोड़ा भी आप लोगों को दया नहीं है
थोड़ी सी मदद से क्या जा रहा है, किसी का मदद आपको खुशी मिलेगी, थोड़ा मदद कीजिए आप लोग। बहुत गरीब परिवार है आप लोग मदद कीजिए।

फोन पे ,गूगल पे,पे टीएम, नंबर: 7004204003

ब्रेकिंग न्यूज कस्टम का माल G.R.P ने जप्त किया बहुत बड़ी मामला सामने आएगा?
15/12/2024

ब्रेकिंग न्यूज
कस्टम का माल G.R.P ने जप्त किया बहुत बड़ी मामला सामने आएगा?

🤚 आपका छोटा सा मदद इस बच्चे का जिंदगी बचा सकती हैं 🙏🙏🙏🙏 बहुत गरीब परिवार से है । गंभीर बीमारी से जूझ रहा है एक निजी हॉस्...
14/12/2024

🤚 आपका छोटा सा मदद इस बच्चे का जिंदगी बचा सकती हैं 🙏🙏🙏🙏 बहुत गरीब परिवार से है ।
गंभीर बीमारी से जूझ रहा है एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट है ।

पे फोन नंबर: 7004204003

Name: Sandeep kumar
BANK : SBI
A/C 42952760557
IFSC CODE: SBIN0002998

ब्यूरो रिपोर्ट. Voice of Ramgarhwa

सहयोग की अपीलसादर प्रणाम,रक्सौल नगर परिषद के आश्रम रोड निवासी सागर कुमार पिछले काफी दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं...
23/11/2024

सहयोग की अपील

सादर प्रणाम,

रक्सौल नगर परिषद के आश्रम रोड निवासी सागर कुमार पिछले काफी दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और उनका इलाज आईजीआईएमएस (IGIMS) में जारी है।

सागर कुमार का जीवन बचाने के लिए हमें एकजुट होकर उनकी मदद करनी होगी। इस मुश्किल समय में आपकी छोटी-सी मदद भी उनके जीवन के लिए बहुत मूल्यवान होगी।

यदि आप इस नेक काम में सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क करें या आर्थिक सहायता प्रदान करें:

साथियों, आइए, हम सभी मिलकर सागर कुमार को एक नया जीवन देने में अपना योगदान दें। आपका सहयोग सागर और उनके परिवार के लिए आशा की एक नई किरण बन सकता है।
Sagar kumar 8210416629
Sonu kumar 9523579888

🙏 कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करें।

"हमारे छोटे-छोटे प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।"
धन्यवाद।

(आप विवरण जोड़ दें, ताकि लोग सीधे सहायता कर सकें।)
Manish kasyap-Brand of Bihar Aniket Ranjan - Son Of Kisan Karan Kasyap Manjesh Goswami Ravi Bhatt

ब्रेकिंगमोतिहारी।हरसिद्धि के परशुरामपुर में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली....सीएसपी केंद्र में लेनदेन कर रहा थ...
13/11/2024

ब्रेकिंग
मोतिहारी।
हरसिद्धि के परशुरामपुर में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली....सीएसपी केंद्र में लेनदेन कर रहा था संचालक....अपाची बाइक से आए दो अपराधियों ने मारी है गोली. ।जख्मी सीएसपी संचालक राहुल कुमार की हुई मौत....मुरारपुर सरिसवा का रहने वाला था संचालक।

08/11/2024

पूर्वी चंपारण जीले के सभी थाना परिसर में लगेगा कैंप, मिलेगा रोजगार
11 नवंबर से 30 दिसंबर तक किया जायेगा आयोजन 15,500 से लेकर 25 हजार तक वेतन व अन्य सुविधा

पूर्वी चंपारण जिले के सभी थाना परिसर में 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक कैंप लगाया जायेगा. इसमें 1520 बेरोजगार युवक को रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 से लेकर 25 हजार तक वेतन व अन्य सुविधा मिलेगी. जिला प्रसाशन के सहयोग से गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार युवक को रोजगार देने के उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करने वाली एशिया महादेश की सुरक्षा छेत्र की कंपनी गार्डियंस सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी लिमिटेड की ओर से यह कैंप लगाया जाएगा l

भर्ती अधिकारी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है. सुरक्षा जवान का 1220 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर व सीआइटी 300 पद पर बहाली होंगे l इसके लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक पास, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए इंटर पास व एनसीसी सी व बी के लिए अभ्यर्थी को छूट, लंबाई 167.5 सीएम सुरक्षा जवान के लिए ,170 सीएम,सुपरवाइजर अनिवार्य है l सभी मापदंड पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. चयनित अभ्यर्थी को साथ ही नियुक्ति पत्र भी दी जायेगी. भर्ती अधिकारी के बताए गए निर्धारित तिथि पर GTA ट्रेनिंग सेंटर गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र सोनपुर में एक माह का आवासीय ट्रेनिंग दिया जायेगा l ट्रेनिंग के उपरांत उन्हे
केंद्र एवं राज्य सरकारी प्रतिष्ठान सचिवालय,बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्र, रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन हॉस्पिटल आदि में ड्यूटी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को गोविंदगंज थाना परिसरl
12 नवम्बर को अरेराज थाना परिसरl
13 नवंबर को मलाही थाना परिसर l
14 नवंबर को हरसिद्धि थाना परिसरl
15 नवंबर को पहाड़पुर थाना परिसर
16 नवंबर को संग्रामपुर थाना परिसर
17 नवंबर को मुफसिल थाना परिसर
18 नवंबर को छतौनी थाना परिसर
19 नवंबर को तुरकौलिया थाना परिसर l
20 नवंबर को पिपरा कोठी थाना परिसर l
21 नवंबर को कोटवा थाना परिसर
22 नवंबर को बनजरिया थाना परिसर
23 नवंबर को लखौरा थाना परिसर l
24 नवंबर को भोपतपुर थाना परिसर
27 नवंबर को सुगौली थाना परिसर l
28 नवंबर को केसरिया थाना परिसर
21 नवंबर को कल्याणपुर थाना परिसर l
01दिसंबर को डुमरियाघाट थाना परिसर l
02 दिसंबर को चकिया थाना परिसर
03 दिसंबर को मेहशी थाना परिसर
04 दिसंबर को पिपरा थाना परिसर
05 दिसंबर को मधुबन थाना परिसर
06 दिसंबर को पकरीदयाल थाना परिसर
07 दिसंबर को राजेपुर थाना परिसर l
08 दिसम्बर को फेनहारा थाना परिसर l
09 दिसंबर को पताही थाना परिसर l
10 दिसंबर को ढाका थाना परिसर l
11 दिसंबर को चिरैया थाना परिसर l
12 दिसंबर को शिकारगंज थाना परिसर l
13 दिसंबर को कुड़वा चैनपुर थाना परिसर l
14 दिसंबर को घोड़ासहन थाना परिसर l
17 दिसंबर को झरोखर थाना परिसर
18 दिसंबर को जितना थाना परिसर
19 दिसंबर को पचपकड़ी थाना परिसर
20 दिसंबर को रक्सौल थाना परिसर
21 दिसंबर को छोड़ादानो थाना परिसर l
22 दिसंबर को आदापुर थाना परिसर
23 दिसंबर को दर्पा थाना परिसर l
24 दिसंबर को महुअlवा थाना परिसर
25 दिसंबर को नकरदेई थाना परिसर
26 दिसंबर को रामगढ़वा थाना परिसर l
27 दिसंबर को पलनवा थाना परिसर
28 दिसंबर को भेलाही थाना परिसर
29 दिसंबर को हरपुर थाना परिसर
30 दिसंबर को हरैया थाना परिसर

मैं इन तिथियों को भर्ती कैंप लगाया जायेगा. अभ्यर्थियों को मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भर्ती स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना है. चयनित अभियार्थी को

गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र सोनपुर. परिसर में रिपोर्ट की जायेगी. यहां एक माह की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग के दौरान व्यायाम, सुरक्षा संबंधित क्लासेस, फायर फाइटिंग, अनुशासन एवं अन्य विषयों की जानकारी दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की सुविधा कंपनी की ओर से होगी. ट्रेनिंग के बाद देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी के लिए भेजा जायेगा.

04/11/2024
16/10/2024

BREAKING

रक्सौल। बॉर्डर पर एसएसबी जवान पर हमला करने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार....एसपी के निर्देश पर
एफआईआर दर्ज होने के दो घन्टे में गिरफ्तार हो गया तस्कर...
कल शाम नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान पर हमला मामले में दर्ज़ हरैया थाना कांड संख्या 16/24 के नामज़द अभियुक्त जितु कुमार एवं ख़ुर्शीद आलम दोनों साकिन अहीरवा टोला थाना हरैया की गिरफ़्तारी की गई है अन्य अज्ञात का पता लगाया जा रहा है...कल एसएसबी जवान की पिटाई के साथ खींचकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर।

15/10/2024

मोतिहारी

रक्सौल।(VOR) तस्कर को रोकने पर रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी जवान के ऊपर झुंड बनाकर तस्करों ने किया हमला,खींचकर नो मेंस लैंड तक जवान को ले गए तस्कर, हथियार छिनने की किया कोशिश। आत्मरक्षा में एसएसबी जवान ने किया हवाई फायरिंग तब नेपाल की ओर भागे तस्कर।

ब्रेकिंग मोतिहारी :चकिया थाना क्षेत्र के बुढ़ी गंडक बारा घाट नंदी के किनारे से NDRF टीम के द्वारा एक अज्ञात लड़की का शव ...
10/10/2024

ब्रेकिंग मोतिहारी :

चकिया थाना क्षेत्र के बुढ़ी गंडक बारा घाट नंदी के किनारे से NDRF टीम के द्वारा एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया है

अज्ञात शव है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है चकिया थाना कार्रवाई में जुटी है इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए ताकि पहचान हो सके

सशस्त्र पुलिस परसा ने एक भारतीय नागरिक को हुंडी के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है।रक्सौल निवासी गिरफ्तार हुएवीरगंज वार्ड ...
10/10/2024

सशस्त्र पुलिस परसा ने एक भारतीय नागरिक को हुंडी के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है।

रक्सौल निवासी गिरफ्तार हुए

वीरगंज वार्ड नं 16 कस्टम मेंगेट में सशस्त्र पुलिस उपाधीक्षक सूरज रिजाल के नेतृत्व में टीम ने बीआर 05 AM 2664 के स्कूटर की जांच करते हुए संदिग्ध रूप से जांच करते हुए भारी मात्रा में अवैध रकम बरामद की।

पूर्वी चंपारण रक्सौल नगर पंचायत नागा रोड के 58 वर्षीय अनिल कुमार रुंगटा को पुलिस ने स्कूटर पर सवार कर लिया है।

- विज्ञापन -

सशस्त्र पुलिस प्रवक्ता डीएसपी नरेंद्र सिंह धामी ने बताया कि रोंगटे खड़े बैग से नेपाली 3 लाख 53 हजार और प्रतिबंधित भारतीय 500 रुपये मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार स्कूटर पर छुपा कर इतना पैसा ला रहा था। काबू में लेकर बरामद राशि के 1 लाख 50 हजार के स्कूटर के साथ वीरगंज कस्टम्स ऑफिस को सौंप दिया गया है।

3 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार मोतिहारी पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध क...
07/10/2024

3 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में रक्सौल पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में चरस की एक बड़ी खेप को जब्त किया गया है। इसके साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नेपाल निवासी फूलमान मियां 12.150 किलोग्राम चरस नेपाल से रक्सौल लाकर दिल्ली और मुंबई भेजने वाला था, लेकिन एसएसबी को इसकी भनक लग गई और एसएसबी ने रक्सौल थाने को इसकी सूचना देते हुए संयुक्त कार्रवाई में चरस के साथ तस्कर को दबोच लिया। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन से चार करोड़ के करीब है। एसपी के अनुसार फूलमान मियां की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। उसके मोबाइल डेटा की भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर रक्सौल में वह चरस की खेप किसको डिलीवर करने वाला था। कौन-कौन लोग इस गोरखधंधे में शामिल हैं, इसकी पूरी लिस्ट पुलिस खंगाली जा रही है।

दुर्गा पूजा के अवसर पर मोतिहारी पुलिस की आम जनता से अपील
06/10/2024

दुर्गा पूजा के अवसर पर मोतिहारी पुलिस की आम जनता से अपील

ब्रेकिंग न्यूज़:बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड: मुन्ना शुक्ला और एक अन्य को उम्रकैद, 5 आरोपी बरीबिहार के पूर्व विज्ञान एवं ...
03/10/2024

ब्रेकिंग न्यूज़:

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड: मुन्ना शुक्ला और एक अन्य को उम्रकैद, 5 आरोपी बरी
बिहार के पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और एक अन्य को दोषी कर उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और चार अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है। यह हत्या 1998 में पटना के IGIMS अस्पताल में हुई थी, जब प्रसाद वॉक कर रहे थे।

2009 में निचली अदालत ने आठ आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी थी, लेकिन 2014 में पटना हाईकोर्ट ने सभी को बरी कर दिया। इस फैसले को चुनौती देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सुनवाई पूरी की और अपना आदेश दिया। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

02/10/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ :

Muzaffarpur Helicopter Crash:

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, यह मामला औराई थाना क्षेत्र का है। मौके की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम पहुंचने की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा था। इसी क्रम में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। पानी का बहाव अधिक होने के कारण टीम मौके तक नहीं पहुंच पाई है।

जानकारी अनुसार हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद राहत सामग्री पहुंचा रही टीम पानी में कूद कर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वायु सेना के जवानों के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

रक्सौल :  गुप्त सूचना पर 112 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक युवक गिरफ्तार। नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसियामाल से हुई गिरफ्त...
23/09/2024

रक्सौल : गुप्त सूचना पर 112 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक युवक गिरफ्तार। नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसियामाल से हुई गिरफ्तारी। युवक के पास से 102 ग्राम स्मैक ,10 ग्राम ब्राउन सुगर, 16 मोबाइल, स्मार्ट वॉच , ब्लू टूथ सहित कई समान हुआ है बरामद, आरोपी पहले भी 2021 में एनडीपीएस में जा चुका है जेल।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने देश के  प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थ...
23/09/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने देश के प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम से सीधे सड़क एवं रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया है, जो स्वागत योग्य पहल है। इससे माता सीता के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिलेगा। बिहार में इससे ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी ।

Nitish Kumar

22/09/2024

बिजली विभाग रामगढ़वा :

रामगढ़वा क्षेत्र के सटे कुछ बस्ती है जो हजारों घर फ्री ऑफ कॉस्ट में बहुत सालों से बिजली जला रही है, फिर भी बिजली विभाग सो रहा है, आपको बता दें कि मार्च क्लोजिंग 2023 के बिजली प्रशासन के ऊपर से आदेश आया था तो जेई मोहम्मद गालिब साहब ने मलाई टोला के विजय मिस्त्री को ले जा कर सिर्फ चुनिंदा सात या आठ आदमी पर केस किया, जो बहुत गरीब हैं, बाकी हजारों आदमी को छोड़ दिया, वह लोग अभी तक फ्री में बिजली जला रहे, हैं, यह नियम तो सबके लिए बराबर होना चाहिए,

Address

Ramgarhwa Raxaul
Ramgarhwa
845433

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of ramgarhwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice of ramgarhwa:

Videos

Share

Category