19/08/2025
आजकल देखा जा रहा है कि माता भगवती के बहुत से भक्त जन चिशोती की त्रासदी को माता भगवती के कोप के साथ तथा पूज्य ठाकुर श्री कुलवीर सिंह जी के संस्था के साथ साथ रोष के साथ जोड़ कर अपने अपने विचार सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। जो कि कदापि उचित नहीं है। माता भगवती बहुत दयालु हैं जिस कारण से उनको सभी जन मां कह कर पुकारते हैं तथा वह सुनती भी है।वह कभी भी अपने बच्चों का अहित नहीं चाहे गी ।
जो लोग ठाकुर जी के बारे में यह धारणा रखते हैं कि ठाकुर जी के रुष्ट होने से यह सब हुआ शायद उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं कि ठाकुर जी की आत्मा मां भवानी जी के चरणों में तथा मां भवानी जी के भक्तों में तथा मां भवानी जी की यात्रा में बसी हुई है।
उदाहरण के तौर में बता सकता हूं कि आज जब कि उनकी आयू 87 वर्ष के पार हो चुकी है तथा पूर्ण रूप से वृद्ध अवस्था में है तो इस अवस्था में भी वह दिन भर मां भवानी के भक्तों के बीच में बैठ कर उनको सुनते हैं तथा मां भवानी की लीलाओं का गुणगान करते रहते हैं। बेशक उनको संस्था के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कुछ गिला शिकवा हो पर उनके दिल में आज भी माता भगवती, माता भगवती के भक्तों तथा माता भगवती के यात्रियों के लिए धड़कता है।
उदाहरण के तौर पर कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी एक पोस्ट social media पर डाल कर अपने विचार प्रकट किए हैं।
अतः सभी भक्त जनों से अनुरोध है कि social media पर पोस्ट करने से पेहले ठाकुर जी की पोस्ट का अवलोकन करें तथा उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए अपने विचार रखें।
साथ में जो लोग आजकल गाने शूट करके अपलोड करते हैं उन से अनुरोध है कि इस दुख की घड़ी में ऐसा न करें।
उनको तथा बाकी भक्त जनों को दिल में दर्द हे तो कुछ ऐसा करें जिससे पीडितों को कुछ सहायता प्राप्त हो।
इस घटना से इतना दर्द हुआ है शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
आइये दिवंगत आत्माओं के लिए शान्ति की प्रार्थना करें तथा कुछ ऐसा किया जाए जिससे पीड़ित परिवारों को सहायता मिल सके।
ॐ शान्ति
जय जय मां भवानी 🙏🙏🙏