Grow Motivation Sanju

Grow Motivation Sanju Motivation content
(1)

12/09/2025

अल्बर्ट आइंस्टीन दुनिया के महान जीनियस की कहानी! Albert the story of the world greatest genius !

"क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक माने जाने वाले Albert Einstein को बचपन में उनके स्कूल के टीचर ‘धीमा छात्र’ कहते थे? जी हाँ, यह कहानी है उस इंसान की जिसने साबित कर दिया कि अलग सोच ही इंसान को महान बनाती है।"

"Albert Einstein का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी में हुआ। बचपन में वे कम बोलते थे, और स्कूल में पढ़ाई में भी बहुत औसत थे। कई बार तो उनके अध्यापक तक कह देते – ‘यह लड़का कुछ बड़ा नहीं कर पाएगा।’ लेकिन Einstein की खासियत यह थी कि वे चीज़ों को गहराई से सोचते और हमेशा सवाल पूछते रहते।"

"Einstein को कॉलेज के दिनों में भी कई परेशानियाँ झेलनी पड़ीं। यहाँ तक कि ग्रेजुएशन के बाद उन्हें नौकरी तक नहीं मिल रही थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वे अकेले बैठकर सोचा करते कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है – समय, प्रकाश और ऊर्जा के बीच क्या संबंध है।"

"1905 Einstein के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण साल था। उस साल उन्होंने चार ऐसे शोध-पत्र प्रकाशित किए जिनसे भौतिक विज्ञान की दुनिया ही बदल गई। इन्हीं में से सबसे मशहूर है *Theory of Relativity*, जिसने बताया कि समय और स्थान स्थिर नहीं हैं। यह खोज इतनी क्रांतिकारी थी कि पूरी दुनिया Einstein के नाम से गूंज उठी। बाद में उन्होंने *Photoelectric Effect* पर काम किया, जिसके लिए उन्हें Nobel Prize भी मिला।"

"Einstein का मानना था – ‘Imagination is more important than knowledge’ यानी कल्पना शक्ति, ज्ञान से भी ज्यादा मायने रखती है। वे कहते थे कि इंसान को कभी सवाल पूछना बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिज्ञासा ही हमें आगे बढ़ाती है।"

"Albert Einstein ने अपने जीवन से यह साबित कर दिया कि चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, अगर आप अलग सोचते हैं और मेहनत करते हैं, तो दुनिया आपकी कद्र करने लगती है। यही वजह है कि आज भी उनका नाम जीनियस का प्रतीक है।

[ नोट-: यहा वीडियो entertainment and motivation purpose के लिए बनाया गया है! ]

22/07/2024

Address

Khushalpur Chhoi
Ramnagar
244715

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Grow Motivation Sanju posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share