26/10/2025
क्या कहती है ये तस्बीर
ऋषिकेश (मुनिकीरेती), उत्तराखंड
शराब के नशे में धुत्त अक्षय ठाकुर नामक हत्यारे ने एक गरीब परिवार के बेटे — अजेन्द्र कंडारी जी की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि मानवता की हत्या है!
अजेन्द्र कंडारी शारीरिक रूप से विकलांग थे, लेकिन हिम्मत और आत्मसम्मान से जी रहे थे।
उनकी हत्या देवभूमि में खुले शराब के ठेकों का कड़वा परिणाम है!
⚫ इससे पहले भी शराब ठेके के कारण चार और निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है।
⚫ अब सवाल यह है — आखिर देवभूमि में शराब के ज़हर से कब तक मासूमों की बलि ली जाएगी?
आज एक बार फिर किसी माँ-बाप का चिराग़ बुझ गया है…
उन बूढ़े माता-पिता की व्यथा शब्दों में बयाँ नहीं की जा सकती। 💔
हम सब मांग करते हैं:
➡️ हत्यारे को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा मिले।
➡️ शराब के ठेकों पर सख्त कार्यवाही हो।
➡️ देवभूमि को नशे की जकड़ से मुक्त किया जाए