01/11/2025
#कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नियमों की धज्जियां: विभाग की ढिलाई और जिप्सी चालकों की मनमानी, पर्यटकों की जान से कर रहे है खिलवाड़।
#रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की ढेला रेंज में वन विभाग की लापरवाही और जिप्सी चालकों की मनमानी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सफारी के दौरान नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए जिप्सी चालक ने पर्यटकों को प्रतिबंधित क्षेत्र में उतारकर फोटोग्राफी कराई। यह न केवल फॉरेस्ट एक्ट, बल्कि पर्यटन संबंधी नियमों का भी खुला उल्लंघन है।
#सूत्रों के अनुसार, ऐसे मामलों की शिकायतें पहले भी कई बार विभाग तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी चालक या गाइड पर कार्रवाई नहीं की गई। विभागीय चुप्पी से मनमानी को बढ़ावा मिल रहा है और जिप्सी चालक बेखौफ होकर पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।
#स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। यदि स्थिति पर जल्द सख्ती नहीं बरती गई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।