Aaj ki aawaj 24x7

Aaj ki aawaj 24x7 AAJ KI AAWAJ 24X7

14/10/2025

#ब्रेकिंग
---रामनगर में प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल स्टोरों पर छापा, अनियमितताएं मिलने पर नोटिस जारी

13/10/2025

#प्रशासन_कैमरे_बने_सफेद_हाथी
--रामनगर पुलिस की तीसरी आंख को हुआ मोतियाबिंद 57 में से 53 कैमरे बंद मंत्र चार कैमरों के भरोसे रामनगर शहर कैसे रुकेंगे आपराधिक वारदातें कैसे लगेगी असमाजिक तत्वों का लगाम
#विक्की_कश्यप_रामनगर_पिरूमदारा
9690162591

12/10/2025

रामनगर के छोई क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण लागू होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
-----विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

11/10/2025

#क्या_कहते_हैं_आप_क्या_है_आपकी_राय
लगभग 20 दिनो से बिना कोतवाल चल रही रामनगर कोतवाली, सुरक्षा और जिम्मेदारी पर उठे सवाल, चर्चाओं का बाजार गर्म!
#विक्की_कश्यप_रामनगर_पिरूमदारा
9690162591

04/10/2025

#गजराज_पहुंचे_40_सीढ़ियां_चढ़कर_माता_के_द्वारा
रामनगर गर्जिया मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा हाथी! 40 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचा मंदिर परिसर, 2 घंटे मचाया उत्पात – CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम ,सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग हैरान हैं कि इतनी भारी-भरकम कद-काठी वाला हाथी 40 सीढ़ियां चढ़कर गर्जिया माता मंदिर तक पहुंच गया,कई लोग इसे मां गर्जिया का चमत्कार बता रहे हैं, जबकि वन्यजीव विशेषज्ञ इसे जंगल के क्षेत्र में मानवीय गतिविधियों के बढ़ने का संकेत मान रहे हैं.वही यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि जंगल और आबादी की सीमाएं कितनी धुंधली हो चुकी हैं, और वन्यजीवों के प्राकृतिक रास्तों पर अतिक्रमण उनके लिए किस तरह परेशानी का सबब बन रहा है.
#विक्की_कश्यप_रामनगर_पिरूमदारा
9690162591

27/09/2025

-रामनगर छात्रसंघ चुनाव: निर्दलीय किशन ठाकुर अध्यक्ष, मनीष जोशी बने सचिव और अभिनय लटवाल संयुक्त सचिव।

26/09/2025

रामनगर में लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण के मुद्दों को लेकर रैली निकाली गई, जिसमें विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया।

26/09/2025

#ब्रेकिंग
रामनगर छात्रसंघ चुनाव में बवाल आपस में भिड़े एक दूसरे के समर्थक !
रामनगर ABVP प्रत्याशी नितेश शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी किशन ठाकुर के समर्थकों में आपस मे भिड़ंत।अब मामले को लेकर ABVP कार्यकर्ता रामनगर कोतवाली पहुँचने की तैयारी कर रहे हैं ।

26/09/2025

लव जिहाद की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर पर रामनगर में हिंदूवादी संगठनों ने निकाली जन जागरूक अभियान रैली

23/09/2025

---रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका
---रामनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए रानीखेत रोड पर सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में कानून बनाने वाली सरकार मैं ही पेपर लीक होना सरकार पर कई सवाल खड़े करता है उन्होंने कहा कि आज रोजगार देना तो दूर सरकार बेरोजगारों को भी उनका अधिकार नहीं दे पा रही है उन्होंने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में नारा गूंज रहा था वोट चोर गद्दी छोड़ लेकिन अब प्रदेश में नारा गूंज रहा है पेपर चोर गद्दी छोड़ उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रदर्शन कर पुतला फूंक रही है उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई करें।

21/09/2025

#रामनगर_लव_जिहाद_का_पुतला_फूंका_23_सितंबर_को_विशाल_प्रदर्शन_का_ऐलान
---- रामनगर में नाबालिक छात्रा से जुड़े कथित लव जिहाद प्रकरण को लेकर हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है, रविवार को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में शहीद पार्क लखनपुर से जुलूस निकालकर रानीखेत रोड स्थित एमपी इंटर कॉलेज के समीप जोरदार प्रदर्शन किया और लव जिहाद का पुतला फूंककर की नारेबाजी ।
#विक्की_कश्यप_रामनगर_पिरूमदारा
9690162591

19/09/2025

#निर्धनों_के_मसीहा_बने_समाजसेवी_मुकेश_सुयाल
-----रामनगर समाजसेवी मुकेश सुयाल ने लावारिस शवों की आत्मा की शांति के लिए किया तर्पण
वर्तमान में चल रहे श्राद्ध पक्ष को हिंदू धर्म में पूर्वजों और दिवंगत आत्माओं की शांति का पवित्र समय माना जाता है,इसी क्रम में रामनगर के युवा समाजसेवी और ब्लॉगर मुकेश सुयाल ने एक अनोखी मिसाल पेश की है, मानवता और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए मुकेश सुयाल ने अब तक करीब एक दर्जन लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है, ऐसे शव जिनका कोई परिजन नहीं होता, उनकी चिता सजाने से लेकर अंतिम संस्कार तक की जिम्मेदारी मुकेश ने अपने कंधों पर उठाई, यही नहीं श्राद्ध पक्ष के अवसर पर उन्होंने विधि-विधान से उन सभी दिवंगत आत्माओं के लिए तर्पण कर आत्मा की शांति की कामना की।

#विक्की_कश्यप_रामनगर_पिरूमदारा
9690162591

Address

Peerumada
Ramnagar
244715

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj ki aawaj 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj ki aawaj 24x7:

Share