Aaj ki aawaj 24x7

Aaj ki aawaj 24x7 AAJ KI AAWAJ 24X7

20/08/2025

...
बेतालघाट गोलीकांड: फायरिंग गैंग का किंग पन्नू सहित तीन दबोचे, अब तक 09 गिरफ्तार
बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गोलियों की तड़तड़ाहट से जो अराजकता फैली थी, उसका मुख्य चेहरा अब सलाखों के पीछे है। 14 अगस्त को वोटिंग के दौरान खुलेआम पिस्टल से फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने वाले अमृतपाल उर्फ पन्नू को दो साथियों के साथ यूपी के लखीमपुर से दबोच लिया गया।

गौरतलब है कि इस घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे, लेकिन आखिरकार मेडिकल स्टोर के पास दबोचे गए। गिरफ्तारी के समय घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल 32 बोर और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।

👉 गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ #अमृतपाल उर्फ पन्नू – हत्या के प्रयास के मामले में पहले से वांछित
2️⃣ #गुरमीत सिंह उर्फ पारस – केलाखेड़ा निवासी
3️⃣ #प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर – बाजपुर/रामनगर पिरूमदारा से जुड़ा, धोखाधड़ी व मारपीट के केस दर्ज

संदिग्ध थार गाड़ी (UK18U-5002) भी कब्जे में ली गई है।

🔎 अब तक इस पूरे प्रकरण में 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 2 वाहन जब्त किए गए हैं।

20/08/2025

#ईमानदार_अधिकारी_को_छेड़ोगे_तो_अंजाम_यही_होगा
#वीडियो_सोर्स_सोशल_मीडिया
--थानाध्यक्ष अनीस अहमद की बड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश के भीरा से गिरफ्तार किए गए अपराधी, लेकिन ईमानदार अधिकारियों पर ही कसता है शिकंजा!
-----थाना इंचार्ज अनीस अहमद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के भीरा क्षेत्र से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
लेकिन दूसरी ओर, यह भी सवाल उठने लगे हैं कि जिन ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की जरूरत समाज को है, उन्हीं पर अक्सर विभागीय शिकंजा कसा जाता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाले अधिकारी जब खुद ही जांच और दबाव की राजनीति का शिकार बनते हैं, तो इससे पुलिस तंत्र और जनता दोनों का मनोबल प्रभावित होता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारी ही वास्तव में पुलिस विभाग की रीढ़ हैं, लेकिन विडंबना यह है कि कार्रवाई करने के बजाय अक्सर उन्हें ही कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है।

19/08/2025

𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗡𝗘𝗪𝗦,
---नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल बनीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर देवकी बिष्ट विजयी!

17/08/2025

----दुखद खबर
रामनगर कोसी बैराज क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई,कोसी बैराज के पास स्थित लट्ठा महादेव देव क्षेत्र में मछली पकड़ते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक नहीं मिला तो परिजनों और क्षेत्र वासियों ने पुलिस को सूचना दी,इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव किया बरामद मृतक की पहचान रामनगर बम्बाघेर निवासी मदन कश्यप के रूप में हुई मदन की मौत की खबर से पूरे बम्बाघेर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, परिवार के लोग लगातार रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं।

16/08/2025

#दुखद_खबर
----रामनगर: कॉर्बेट घूमने आए पर्यटक की रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबकर मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए एक पर्यटक की शुक्रवार देर शाम रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई,इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है,मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी राकेश शर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार राकेश शर्मा अपने चार दोस्तों के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण के लिए शुक्रवार सुबह रामनगर पहुंचे थे,पांचों दोस्तों ने ग्राम ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में दो कमरे बुक किए थे,दिनभर पार्क की सैर करने के बाद सभी दोस्त शाम के समय रिसॉर्ट लौटे और वहां बने स्विमिंग पूल में नहाने चले गए.इस घटना के बाद राकेश शर्मा का परिवार गहरे सदमे में है, एक ओर जहां परिवार ने अपने बेटे को खो दिया, वहीं दूसरी ओर उनके दोस्त भी पूरी तरह टूट गए हैं.यह घटना एक दर्दनाक याद बनकर रह गई, जिसने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतज़ामों की हकीकत उजागर कर दी है.स्थानीय लोग और पर्यटक अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि रिसॉर्ट्स और होटलों की कड़ी जांच की जाए। साथ ही स्विमिंग पूल या अन्य खतरनाक जगहों पर सुरक्षा गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
#विक्की_कश्यप_रामनगर_पिरूमदारा
9690162591

15/08/2025

#ब्रेकिंग_न्यूज़
बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग की घटना में SSP NAINITAL ने लिया एक्शन, त्वरित कार्यवाही, 06 आरोपी गिरफ्तार
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
Prahlad Meena IPS

14/08/2025

>>>रामनगर गुरुवार को हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणामों ने पूरे इलाके की राजनीति को झकझोर दिया. इस बार भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी मंजू नेगी ने बाजी मार ली. जैसे ही नतीजे आए भाजपा खेमे में मायूसी छा गई जबकि निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
---फिलहाल चुनावी नतीजों ने रामनगर की राजनीति को नया मोड़ दे दिया है,अब देखने वाली बात यह होगी कि निर्दलीय विजेता किस तरह जनता के विश्वास पर खरे उतरते हैं और आने वाले समय में विकास की दिशा को किस तरह मोड़ते हैं.
#विक्की_कश्यप_रामनगर_पिरूमदारा
9690162591

---रामनगर विकास खंड में निर्दलीय प्रत्याशी मंजू नेगी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी हंसी जलाल को हराकर ब्लॉक प्रमुख पद पर मं...
14/08/2025

---रामनगर विकास खंड में निर्दलीय प्रत्याशी मंजू नेगी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी हंसी जलाल को हराकर ब्लॉक प्रमुख पद पर मंजू नेगी ने कि जीत दर्ज

 #रामनगर_पिरूमदारा_में_बिगड़ती_कानून_व्यवस्था_प्रशासन_व_जनप्रतिनिधियों_की_चुप्पी_पर_सवाल!---- पिरूमदारा क्षेत्र में लगात...
13/08/2025

#रामनगर_पिरूमदारा_में_बिगड़ती_कानून_व्यवस्था_प्रशासन_व_जनप्रतिनिधियों_की_चुप्पी_पर_सवाल!

---- पिरूमदारा क्षेत्र में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में आक्रोश है,सवाल यह उठता है कि क्या रामनगर, नैनीताल जिले से अलग है? जहां जिले के अन्य क्षेत्रों में प्रशासन अपराध नियंत्रण को लेकर त्वरित और ठोस कार्रवाई करता दिखता है, वहीं पिरूमदारा में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.
पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में खुलेआम मारपीट, चोरी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हैं, बीते दिनों स्थानीय लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पिरूमदारा पुलिस चौकी का घेराव कर बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की थी,लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें कानून का डर नहीं रह गया है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले, पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर पिरूमदारा पेट्रोल पंप के पास एक युवक ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR बेखौफ होकर निकाल लिया,हैरानी की बात है कि अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई.
प्रशासनिक निष्क्रियता के साथ-साथ जनता का गुस्सा उन जनप्रतिनिधियों पर भी है जिन्हें उन्होंने विकास और सुरक्षा के लिए चुना था लेकिन अक्सर यही नेता आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के समर्थन में खड़े दिखते हैं,अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब प्रशासन और जनप्रतिनिधि एकजुट होकर पिरूमदारा की कानून व्यवस्था सुधारेंगे, या फिर अपराधियों का मनोबल यूं ही बढ़ता रहेगा?

11/08/2025

------रामनगर में ब्लॉक प्रमुख और जेष्ठ-कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई,आखिरी दिन कुल छह प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए लेकिन सबसे बड़ी खबर रही कि किसी भी राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा,चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों के उम्मीदवार पूरी तरह नदारद रहे.ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हंसी जलाल और निर्दलीय उम्मीदवार मंजू नेगी ने नामांकन दाखिल किया इस चुनावी माहौल में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब यह साफ हुआ कि भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट की बहू श्वेता बिष्ट ने नामांकन नहीं किया,पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी की पत्नी मंजू नेगी और श्वेता बिष्ट के बीच सीधा मुकाबला होगा लेकिन श्वेता के पीछे हटने से यह संभावना खत्म हो गई,स्थानीय लोगों का मानना है कि मंजू नेगी के सामने राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी उतरने का साहस नहीं जुटा पाए.अब रामनगर में ब्लॉक प्रमुख पद पर हंसी जलाल और मंजू नेगी, जेष्ठ प्रमुख पद पर संजय नेगी और कंचन चौधरी, तथा कनिष्ठ प्रमुख पद पर मीना रावत और बसंती आर्य के बीच सीधा मुकाबला होगा.

11/08/2025

#दुखद_खबर
धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसा, बस ने 6 लोगों को रौंदा – दो शिक्षकों की मौत, चार घायल
-----रामनगर से 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया,हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे,इन्हीं में 6 लोग भी खड़े थे, जो अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक बस आई और सीधे इन लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई.
सूत्रों का कहना है कि हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना हो सकती है, हालांकि इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी,फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
------विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

दुखद खबररामनगर धनगढ़ी के समीप एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही हादसे में 2 लोगों की...
11/08/2025

दुखद खबर
रामनगर धनगढ़ी के समीप एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घायलों को लाया गया रामनगर संयुक्त चिकित्सालय जहां घायलों का चल रहा है उपचार

Address

Peerumada
Ramnagar
244715

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj ki aawaj 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj ki aawaj 24x7:

Share