20/08/2025
...
बेतालघाट गोलीकांड: फायरिंग गैंग का किंग पन्नू सहित तीन दबोचे, अब तक 09 गिरफ्तार
बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गोलियों की तड़तड़ाहट से जो अराजकता फैली थी, उसका मुख्य चेहरा अब सलाखों के पीछे है। 14 अगस्त को वोटिंग के दौरान खुलेआम पिस्टल से फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने वाले अमृतपाल उर्फ पन्नू को दो साथियों के साथ यूपी के लखीमपुर से दबोच लिया गया।
गौरतलब है कि इस घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे, लेकिन आखिरकार मेडिकल स्टोर के पास दबोचे गए। गिरफ्तारी के समय घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल 32 बोर और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
👉 गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ #अमृतपाल उर्फ पन्नू – हत्या के प्रयास के मामले में पहले से वांछित
2️⃣ #गुरमीत सिंह उर्फ पारस – केलाखेड़ा निवासी
3️⃣ #प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर – बाजपुर/रामनगर पिरूमदारा से जुड़ा, धोखाधड़ी व मारपीट के केस दर्ज
संदिग्ध थार गाड़ी (UK18U-5002) भी कब्जे में ली गई है।
🔎 अब तक इस पूरे प्रकरण में 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 2 वाहन जब्त किए गए हैं।