Uttarakhand Ki AWaZ

Uttarakhand Ki AWaZ News and updates(UttaraKhand)

30/06/2023

जय श्री राम

11/07/2021

रामनगर पुछडी जोगीपुरा मे तीन दिन से पानी नही आरहा है जीसके चलते गृमिण लोग परेसान है बहा के लाईन मेन ओर आधिकारी को भी सुचना दे दी गई है लेकिन आभी तक कोई भी करबाई करने को तेयार नही है आज तक लाईन सही नही होने का कारण है की यहा के लाईनमेन ओर आधिकारी सही से काम नही कर रहे है

09/09/2020

राजाबाबू_पर_FIR
रामनगर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।आरोपी युवक का नाम राजाबाबू उर्फ राजू निवासी बैलपोखरा,बैलपड़ाव हैं।
छोई निवासी लड़की के भाई ने आरोपी के खिलाफ रामनगर कोतवाली में F.I.R दर्ज कराई हैं।

Ramnagar SBI main aaj SBI ke karmchariyon ka Corona testing hoga
08/09/2020

Ramnagar SBI main aaj SBI ke karmchariyon ka Corona testing hoga

Uttrakhand Ki Awaz रामनगरदुर्घटना में घायल जहीर की भी मृत्यु -रामनगर (नैनीताल) जैसा की ज्ञात है कल मोटरसाइकिल सवार तीन य...
04/09/2020

Uttrakhand Ki Awaz रामनगर

दुर्घटना में घायल जहीर की भी मृत्यु -

रामनगर (नैनीताल) जैसा की ज्ञात है कल मोटरसाइकिल सवार तीन युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए थे, जिनमें से अजीम पुत्र हसीद, निवासी ताज मस्जिद, खताडी की कल रात मृत्यु हो गई थी और गंभीर रूप से घायल जहीर पुत्र जाहिद निवासी ताज मस्जिद, खताडी को हल्द्वानी रेफर कर दिया था जिसकी आज प्रातः मृत्यु हो गई , तीसरा घायल जावेद पुत्र जुल्फिकार निवासी शक्तिनगर का उपचार संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में चल रहा है ।

Ramnagar Indira Colony mein jo sample check hue the Abhi Tak 11 log positive nikale Hain Rakhi report Aana Baki Hai posi...
03/09/2020

Ramnagar Indira Colony mein jo sample check hue the Abhi Tak 11 log positive nikale Hain Rakhi report Aana Baki Hai positive nikale Logon Ko Centre ke liye Lagaya gaya hai

रामनगर रेलवे मंत्रालय द्वारा रामनगर से हरिद्वार व रामनगर से मुरादाबाद कि दो पैसेंजर ट्रेन बंद किए जाने के विरोध में उत्त...
02/09/2020

रामनगर रेलवे मंत्रालय द्वारा रामनगर से हरिद्वार व रामनगर से मुरादाबाद कि दो पैसेंजर ट्रेन बंद किए जाने के विरोध में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच एवं रामनगर के सामाजिक राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों से जुड़े दर्जनों लोगों ने रेलवे स्टेशन के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन भेजते हुए इन ट्रेनों को सुचारू करने की मांग की है ।धरना स्थल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने भेजे ज्ञापन में कहा कि रामनगर हरिद्वार रेल सेवा 15034, 15033 को पूर्व की भांति बहाल किया जाए तथा नियमित सेवा करते हुए देहरादून तक इसे चलाया जाए जिससे लोगों को अस्थाई राजधानी देहरादून तथा कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल एवं हाई कोर्ट नैनीताल तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सके इसके साथ ही रामनगर मुरादाबाद रेल सेवा 55308 ,55321 को पूर्व की भांति संचालित किया जाए तथा रामनगर स्टेशन से लखनऊ बरेली एवं अन्य महानगरों के लिए सीधी रेल सेवा शुरू की जाए उन्होंने कहा कि पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र से जुड़े उत्तराखंड वासियों के लिए उक्त ट्रेनों के महत्व को समझते हुए लॉकडाउन के पश्चात इनका पुनः परिचालन शुरू किया जाए उक्त ट्रेन बंद किए जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे विभाग के साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री व स्थानीय विधायक व सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए स्थानीय जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह बाजार बंद करने के साथ ही चक्का जाम करने के लिए भी मजबूर होंगे ।इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, मनमोहन अग्रवाल ,प्रभात ध्यानी ,पीसी जोशी ,डॉक्टर निशांत पपनै, ललिता रावत, लालमणि, एमएस मेहता,पंकज ,पूरन चंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

 #दुखद_खबर #नहीं_रहे_पूर्व_राष्ट्रपति_प्रणब_मुखर्जीभारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन  84 साल की उम्र में हु...
01/09/2020

#दुखद_खबर
#नहीं_रहे_पूर्व_राष्ट्रपति_प्रणब_मुखर्जी
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन 84 साल की उम्र में हुआ निधन बीते कुछ समय पूर्व आई थी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव जिसके बाद से थे वेंटिलेटर पर आज ली अंतिम सांस प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर से देश मे शोक की लहर

Uttrakhand Ki Awaz रामनगर                         कोरोना अपडेट,,,,  रामनगर में आज  कोराना के कुल 44 मामले सामने आए। जिसम...
01/09/2020

Uttrakhand Ki Awaz रामनगर कोरोना अपडेट,,,, रामनगर में आज कोराना के कुल 44 मामले सामने आए। जिसमें दो कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे स्टाफ है। जबकि 42 अन्य है। जिसमें लखनपुर, शिवलालपुर चुंगी, भवानीगंज और बंबाघेर आदि स्थानों के लोग शामिल है। सतर्क रहें। सावधान रहें। सुरक्षित रहे।

01/09/2020
गुमशुदा की तलाशरामनगर 14 वर्षीय शगुन गोला पुत्री स्वर्गीय विकास गोला,इंद्रा कॉलोनी,रामनगर निवासी कहीं लापता हो गई हैं।उस...
01/09/2020

गुमशुदा की तलाश
रामनगर 14 वर्षीय शगुन गोला पुत्री स्वर्गीय विकास गोला,इंद्रा कॉलोनी,रामनगर निवासी कहीं लापता हो गई हैं।उसकी दादी शारदा गोला नें कोतवाली में अपनी पोती की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई हैं इस बालिका के सम्बन्ध में किसी को कोई जानकारी मिले तो उसकी दादी के मोबाइल नम्बर 8449757248 पर या रामनगर कोतवाली में संपर्क करने की कृपा करें

कैराना से बचाव के लिए आदरणीय केजरीवाल जी ने एक नई पहल उत्तराखंड वासियों के लिए की है भले ही केजरीवाल जी दिल्ली में हूं ल...
01/09/2020

कैराना से बचाव के लिए आदरणीय केजरीवाल जी ने एक नई पहल उत्तराखंड वासियों के लिए की है भले ही केजरीवाल जी दिल्ली में हूं लेकिन उनको हर भारती की बहुत चिंता है इसी क्रम में केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह आदेश दिया है कि आप ऑक्सीजन मीटर लेकर प्रत्येक व्यक्ति के घर घर जाकर हर व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल चेक करें और किस प्रकार आपको कैराना से बचना है आपका ऑक्सीजन लेवल क्या होना चाहिए के बारे में कार्यकर्ता आपको समझाएंगे जिस जिससे व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े यह प्रयास दिल्ली में 100/सफल रहा

Address

Ramnagar

Telephone

9760062255

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Ki AWaZ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share