Ramnagar Update

Ramnagar Update Ramnagar updates आपको हर खबर से रूबरू करवाते रहेगा

Ramnagar Update News/ Portal
is Affiliated with the Franchise (Honorary) of Lead India(Newspaper & News Agency- RNI No.DELHI N/2015/64915)
हमारा मकसद भ्रष्टाचार से पर्दा हटाना है !खबरों की तह तक जाना हमारा जुनून* Mob No:- 7006438904

  to Nitin Goswami on his well-deserved promotion to SGCT. Your dedication and service have been rightly recognized. 👏  ...
27/10/2025

to Nitin Goswami on his well-deserved promotion to SGCT. Your dedication and service have been rightly recognized. 👏

27/10/2025
27/10/2025

नगरोटा से एक प्रेरणादायक दृश्य:
आज एक बुजुर्ग व्यक्ति हर्ष देव सिंह जी का साथ देने पहुँचे और नगरोटा के लोगों से अपील की कि —
“इस बार हर्ष देव सिंह जी का साथ दें और अपनी तरक़्क़ी का रास्ता खुद तय करें।”

आगामी बाय-इलेक्शन (उपचुनाव) में जनता से एकजुट होकर हर्ष देव सिंह जी को समर्थन देने की अपील की गई।

27/10/2025

एससी एसटी ओबीसी सोशल रिलिजियस संगठनों द्वारा आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमें उन्होंने कठुआ प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिन भी शरारती तत्वों द्वारा कठुआ में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है उन पर सख्त कार्रवाई हो और एक मिसाल कायम की जाए ताकि आगे से कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने के बारे में सोचे बिना वहीं उन्होंने आरक्षण लेकर राजनीति में गए हुए नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण के माध्यम से ही वह लोग ऊंचे पदों पर बैठे हैं परंतु इस घटना पर वह भी चुप्पी साधे हुए हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

27/10/2025

उधमपुर के तिरछी गंडाला के लोगों द्वारा ज़िला प्रशासन के खिलाफ किया गया प्रदर्शन कहां टेंट में रहना अब कठिन हो गया है...

चनेनी घोरडी के विध्याक Balwant Singh Mankotia   जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एब सुभकामनाये!!!
27/10/2025

चनेनी घोरडी के विध्याक Balwant Singh Mankotia जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एब सुभकामनाये!!!

26/10/2025

टॉक स्लाड गांव पखलाई के लोगों दुबारा अपने गांव के रोड को खोलने के लिए अपने गांव में चंदा इक्ट्ठा करके अपने रोड को खुलवाया गया

रामनगर के कागोट गांव में सड़क के बीच-बीच एक ट्रक फंसा हुआ था जिस कारण सुबह से जाम लगा हुआ था लेकिन अब यातायात के लिए सड़...
26/10/2025

रामनगर के कागोट गांव में सड़क के बीच-बीच एक ट्रक फंसा हुआ था जिस कारण सुबह से जाम लगा हुआ था लेकिन अब यातायात के लिए सड़क बिल्कुल खुल चुकी है

26/10/2025

से उधमपुर मार्ग कागोट गांव में सुबह से , जहां छोटी और बड़ी गाड़ियां जांम मे फंसी हुई हैं.... और एक लंबा जांम यहां पर लगा हुआ है दोनों तरफ से सड़क यातायात के लिए बिल्कुल बंद पड़ी हुई है
.
कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें इसमें ट्रक चालक की गलती है या बस की..
बीती रात से यह ट्रक ट्रराला यहां पर ही खड़ा है !!

Address

Ramnagar
182122

Website

https://www.instagram.com/@RamnagarUpdate

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramnagar Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ramnagar Update:

Share