Corbett bulletin

Corbett bulletin हम आपको देश दुनिया और अपने शहर की न्यूज़ व जानकारी को साझा करेंगे न्यूज़ वही जो हो सच के साथ

25/11/2025

ब्रेकिंग: बीजेपी नेता मदन जोशी ने किया रामनगर कोतवाली मै सरेंडर

अधिकारों पर सवाल… काशीपुर में आखिर हो क्या रहा है?काशीपुर में बढ़ी चर्चा शिकायत पर मुख्य सचिव ने कार्रवाई शुरू करवाई! अब...
22/11/2025

अधिकारों पर सवाल… काशीपुर में आखिर हो क्या रहा है?

काशीपुर में बढ़ी चर्चा शिकायत पर मुख्य सचिव ने कार्रवाई शुरू करवाई! अब सामने आएगा असली सच?

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

काशीपुर। अल्लीखां और थाना साबिक क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई को लेकर उठी शिकायत पर अब शासन हरकत में आ गया है। सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) द्वारा भेजी गई शिकायत पर मुख्य सचिव ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले को गृह विभाग और डीजीपी कार्यालय तक भेज दिया है। आरटीआई के जवाब में पता चला कि प्रशासन से इस प्रकरण की जांच कर नियमित कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मार्च प्रकरण के बाद क्षेत्र में देर रात सख्ती बढ़ाई गई जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। शासन द्वारा जांच आगे बढ़ाए जाने के बाद अब स्थानीय लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि तथ्य उजागर होंगे और स्थिति साफ होगी।



रामनगर टांडा क्षेत्र हाईवे डिवाइडर पर फिर हादसारिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान रामनगर के टांडा क्षेत्र में स्थित हाईवे के डिवाइ...
21/11/2025

रामनगर टांडा क्षेत्र हाईवे डिवाइडर पर फिर हादसा

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर के टांडा क्षेत्र में स्थित हाईवे के डिवाइडर से एक डंपर क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस डिवाइडर पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। अगर समय रहते इस स्थान पर उचित संकेतक, रिफ्लेक्टर या सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए तो भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।हमारी अपील है कि शासन-प्रशासन इस जगह का संज्ञान लेते हुए सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए, ताकि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।















भोजन माताओं की हुंकार हम भी राज्य की निर्माता हैं, अब अधिकार चाहिए सम्मान नहीं! रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान उत्तराखंड राज्य...
08/11/2025

भोजन माताओं की हुंकार हम भी राज्य की निर्माता हैं, अब अधिकार चाहिए सम्मान नहीं!

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर जहाँ सरकार जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर प्रगतिशील भोजन माता संगठन ने रामनगर में बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर ली है। 9 नवंबर को शहीद पार्क, लखनपुर चुंगी, रामनगर में भोजन माताएँ एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगी। भोजन माताओं का कहना है कि उन्हें सिर्फ 3 हज़ार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है वो भी 11 महीने के लिए। स्कूलों में तय जिम्मेदारियों के अलावा उनसे सफाई से लेकर अन्य कई काम जबरन कराए जाते हैं और मना करने पर निकालने की धमकी दी जाती है। संगठन की अध्यक्ष शारदा ने कहा
जिन हाथों से बच्चों का खाना बनता है, वही हाथ आज भी अधिकारों के लिए तरस रहे हैं। अब और नहीं।

#भोजनमाताओंकीलड़ाई





#राज्य_स्थापना_दिवस

#कामका_सम्मान


07/11/2025

मुख्यमंत्री के सम्मेलन में शामिल न होने से आंदोलनकारियों में आक्रोश!

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नहीं पहुँचने से राज्य आंदोलनकारियों में नाराज़गी देखी गई। आंदोलनकारियों ने कहा कि सम्मान से बड़ा कुछ नहीं, और जब सम्मान नहीं मिला तो ऐसे कार्यक्रमों का कोई अर्थ नहीं। उन्होंने घोषणा की कि 8 नवंबर को सरकार द्वारा आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में वे हिस्सा नहीं लेंगे।
वक्ताओं ने कहा 25 साल बाद भी स्थायी राजधानी, भू-कानून, रोजगार और पलायन जैसे मुद्दे जस के तस हैं।
अब राज्य को बचाने के लिए जनता को फिर सड़कों पर उतरना होगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता खड़क सिंह अग्रवाल ने की और बड़ी संख्या में आंदोलनकारी शामिल रहे।

📸

मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर में किया जन वन महोत्सव का शुभारंभ रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयं...
07/11/2025

मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर में किया जन वन महोत्सव का शुभारंभ

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में राज्य स्तरीय जन वन महोत्सव का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा विकास तभी सार्थक है जब पर्यावरण और अर्थव्यवस्था में संतुलन बना रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएँ कीं
ग्राम लेती-चोपड़ा को नया राजस्व ग्राम बनाया जाएगा
ग्राम भलौन में पेयजल व सिंचाई ट्यूबवेल स्थापित होगा
तुमड़िया रोड को मालधन से जोड़ा जाएगा
नगर वन में लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा
महिला जिप्सी चालकों का पंजीकरण जल्द पूर्ण होगा
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार वन संरक्षण के साथ स्थानीय रोजगार बढ़ाने पर काम कर रही है। कार्यक्रम में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

📸

रामनगर में अब निजी गाड़ियों पर नहीं लगेगा प्रवेश शुल्क!रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान रामनगर  नगर पालिका परिषद ने शहर में लगाए...
06/11/2025

रामनगर में अब निजी गाड़ियों पर नहीं लगेगा प्रवेश शुल्क!

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर नगर पालिका परिषद ने शहर में लगाए गए प्रवेश शुल्क को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब निजी चौपहिया वाहनों से किसी भी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं वसूला जाएगा। नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि पार्किंग शुल्क का ठेका केवल व्यावसायिक और भारी वाहनों जैसे ट्रक ट्रैक्टर, छोटा हाथी और टैक्सी परमिट वाले वाहनों पर लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि निजी गाड़ियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। पालिका प्रशासन के मुताबिक, यह शुल्क नगर की सीमाओं पर तय बैरियरों पर वसूला जाएगा और वसूली करने वाले कर्मचारी पहचान पत्र और वर्दी के साथ तैनात रहेंगे।पालिका से मिलने वाली करीब 22 लाख रुपये की आय को शहर के विकास कार्यों और बुनियादी सुविधाओं में खर्च किया जाएगा। नगरवासियों से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और नगर विकास में सहयोग करें।

06/11/2025

रामनगर में सामाजिक संगठनों ने सौहार्द और न्याय की अपील के साथ स्थगित किया उपवास कार्यक्रम

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर 23 अक्टूबर को बैलपड़ाव और छोई क्षेत्र में मीट वाहन चालक से मारपीट के मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रस्तावित सामूहिक उपवास कार्यक्रम फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय रामनगर कोतवाल से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद लिया गया। सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन से चार सूत्रीय मांगों पर बातचीत की, जिसमें अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है और कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति की आईडी या वाहन जांच करने का अधिकार केवल पुलिस, राजस्व और वन विभाग को ही है, अन्य कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। घटना में घायल चालक को मुआवजा देने की मांग शासन स्तर की बताई गई, जिस पर पुलिस ने सहयोग का भरोसा दिया। प्रशासन के इस रुख के बाद उपवास स्थल पर मौजूद संगठनों ने सर्वसम्मति से आंदोलन को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया।
कार्यक्रम में समाजवादी लोक मंच, इंकलाबी मजदूर केंद्र, महिला एकता मंच और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र सहित कई संगठन मौजूद रहे। सभी ने जनता से शांति बनाए रखने और सौहार्द कायम रखने की अपील की।

सुन्नतों भरा इज्तेमा: जोर्डन से तशरीफ़ ला रहे हैं अल्लामा मौलाना मोहम्मद आकिब अत्तारी मदनीरिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान रामनग...
06/11/2025

सुन्नतों भरा इज्तेमा: जोर्डन से तशरीफ़ ला रहे हैं अल्लामा मौलाना मोहम्मद आकिब अत्तारी मदनी

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। शहर में रूहानी माहौल और सुन्नतों की खुशबू से महकने वाला एक बड़ा इज्तेमा होने जा रहा है। आगामी 7 नवंबर, बरोज़ जुम्मा को नमाज़-ए-ईशा के बाद स्टार उजाला हॉल, कदीमी मस्जिद के पास, एक अज़ीमोशन सुन्नतों भरा इज्तेमा आयोजित किया जाएगा। इस पाक इज्तेमा में जसपुर से तशरीफ़ ला रहे मशहूर इस्लामी स्कॉलर, अल्लामा मौलाना मोहम्मद आकिब अत्तारी मदनी अपने रूहपरवर और इल्म से भरपूर खिताब फरमाएंगे।आयोजकों का कहना है कि यह इज्तेमा न केवल ईमान को ताज़ा करने का ज़रिया बनेगा, बल्कि समाज में सुन्नतों के प्रति मोहब्बत और अमल की भावना को भी मजबूत करेगा। इसमें बड़ी तादाद में बुजुर्गों, नौजवानों और दीनी तालिबे इल्मों के शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही है। इज्तेमा के आयोजकों ने तमाम शहरवासियों से अपील की है कि वे इस सुन्नतों भरे जलसे में ज़रूर शिरकत करें और सवाबे दारेन हासिल करें।

रामनगर #सुन्नतों_भरा_इज्तेमा #इस्लामी_जलसा #अल्लामा_आकिब_अत्तारी #जोर्डन #इस्लामी_खिताब #स्टारउजालाहॉल #कदीमीमस्जिद #रूहानी_माहौल #इस्लामी_तालीम #दावत_ए_इस्लामी #इज्तेमा #सवाबे_दारेन #रूहपरवर_खिताब

04/11/2025

जंगल से मिला लापता युवक का कंकाल, डेढ़ साल से था गायब, पेड़ पर लटके जूतों के फीते से आत्महत्या की आशंका

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

#रामनगर #लापतायुवक #मानवकंकाल #महाराष्ट्र #उत्तराखंडन्यूज़

बैलपड़ाव छोई मांस विवाद हाईकोर्ट के बाद पुलिस ने तेज़ की कार्रवाई  दो और अभियुक्त गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजे गएरिप...
01/11/2025

बैलपड़ाव छोई मांस विवाद हाईकोर्ट के बाद पुलिस ने तेज़ की कार्रवाई दो और अभियुक्त गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजे गए

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

गुज़रे हुए विवाद की गूँज थमने का नाम नहीं ले रही हाईकोर्ट की चेतावनी के बाद रामनगर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए बैलपड़ाव व छोई मांस प्रकरण में दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया; दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। रामनगर से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को बैलपड़ाव व छोई क्षेत्र में बरेली की एक फैक्ट्री से मांस लाने के शक के चलते स्थानीय युवाओं द्वारा पिकअप वाहन चालकों के साथ हुई मारपीट, वाहन में तोड़फोड़ व पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार की घटना के सिलसिले में रामनगर पुलिस ने बुधवार को श्याम सिंह पुत्र शिव सिंह और विशाल उर्फ विकास पुत्र शिवपूजन निवासी छोई पड़ाव को गिरफ्तार किया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले का वीडियो और अन्य जांच-पड़ताल के बाद इन दोनों व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई और उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया






30/10/2025

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। रामनगर में 23 अक्टूबर को बैलपड़ाव और छोई क्षेत्र में एक वाहन चालक पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने तहसील परिसर में धरना दिया। संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, घायल चालक को मुआवजा, और कानून व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई। धरने में शामिल वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन रामनगर में शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होना चिंताजनक है। वक्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया कि कानून के तहत निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। धरना दे रहे संगठनों ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, और समाज के सभी वर्गों को मिलकर सौहार्द कायम रखना चाहिए। वक्ताओं ने प्रशासन को दो दिन का समय देते हुए कहा कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

Address

Ramnagar
244715

Telephone

+916396231010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Corbett bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Corbett bulletin:

Share