19/01/2025
रामनगर में निकाय चुनाव का घमासान जारी है... यहाँ यूं तो 8 चेहरे चुनाव मैदान में हैं..यहाँ बीजेपी और बसपा ने ही आपने प्रत्याशियों को सिंबल दिए हैं.. बीजेपी ने मदन जोशी पर दांव लगाया है, तो बीजेपी से ही बागी हुए नरेंद्र शर्मा ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर मुकाबले को मुश्किल बना दिया है... कांग्रेस ने इस सीट को ओपन रखा है... वहाँ भी 2 प्रत्याशी मैदान में हैं..3 बार से लगातार चेयरमैन व निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद अकरम निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं.... तो नगर पालिका से वीआरएस लेकर चुनाव लड़ रहे भुवन पाण्डेय भी मैदान में हैं... बसपा से विनोद अनजान, पूर्व सैनिक भुवन डंगवाल, पत्रकार से नेता बने आसिफ इक़बाल और आदिल खान भी मैदान में हैं... इस तरह से यहाँ का चुनावी समीकरण दिलचस्प हो चला है...