Pyari Pahadan

  • Home
  • Pyari Pahadan

Pyari Pahadan Just for friendship & fun Mallab Batey hi Batey

अगर पहचान गए तो बेटा, भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो ??
13/07/2025

अगर पहचान गए तो बेटा, भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो ??

गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक ने 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी। राधिका ने खेल छोड...
12/07/2025

गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक ने 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी। राधिका ने खेल छोड़ने के बाद अकादमी खोली थी, जिसका उनके पिता विरोध कर रहे थे। पिता को लगता था कि लोग कहेंगे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहे हैं। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हो रहा था। गुस्से मे दीपक ने बेटी को 5 गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया।

पिता का बयान...
"गांव में जब वह कभी निकलते हैं तो गांव वाले यह कहते हैं कि वह अपनी लड़की की कमाई खा रहे हैं। इससे वह काफी परेशान थे…"

समझदार को इशारा काफी है 🤫सुनने में आ रहा है,पहली फ़िल्म रिलीज हो गई है,
11/07/2025

समझदार को इशारा काफी है 🤫
सुनने में आ रहा है,
पहली फ़िल्म रिलीज हो गई है,

इनमें से सबसे अधिक गली कौनसा डिपार्टमेंट खाता है
09/07/2025

इनमें से सबसे अधिक गली कौनसा डिपार्टमेंट खाता है

मुरादाबाद के सबीह खान Apple कम्पनी के COO यानी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाए गए हैँ,उन्हें इस उपलब्धि के लिए आप सब भी बधाई ...
09/07/2025

मुरादाबाद के सबीह खान Apple कम्पनी के
COO यानी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाए गए हैँ,
उन्हें इस उपलब्धि के लिए आप सब भी बधाई दीजिए,

कोई भी भारतीय जब दुनिया में कहीं भी सफलता हासिल करता है,
तो मुझे भारी ख़ुशी होती है,

🗻✨ “पहाड़न – खूबसूरती नहीं, हिम्मत का नाम है!” ✨🗻🌸 पहाड़न 🌸पहाड़न का दिल भी पहाड़ की तरह विशाल होता है। उसकी हँसी में नदियों...
09/07/2025

🗻✨ “पहाड़न – खूबसूरती नहीं, हिम्मत का नाम है!” ✨🗻
🌸 पहाड़न 🌸

पहाड़न का दिल भी पहाड़ की तरह विशाल होता है। उसकी हँसी में नदियों की मिठास और उसकी आँखों में आकाश की गहराई बसती है। वो अपने संघर्षों में भी मुस्कुराना नहीं भूलती। सुबह जल्दी उठकर लकड़ियां लाना, पशुओं की देखभाल करना, खेतों में काम करना – ये उसकी दिनचर्या का हिस्सा है। उसके हाथों में मेहनत की महक होती है और पाँवों में पर्वतों का साहस। उसकी बातें सीधी, दिल से निकली हुई होती हैं। पहाड़न का प्यार भी उतना ही सच्चा होता है जितना पहाड़ का पानी। अगर किसी को समझना हो कि असली खूबसूरती क्या होती है, तो एक पहाड़न की सादगी, मेहनत और मुस्कान को देखना ही काफी है। वो हमें सिखा जाती है कि चाहे जिंदगी कितनी भी कठिन हो, जीना हमेशा मुस्कुरा कर ही चाहिए। 💚

#पहाड़न

अब भीख नहीं मांगेगा 🤣🤣🤣
07/07/2025

अब भीख नहीं मांगेगा 🤣🤣🤣

ये सब मन का वहम होता है, सब कुछ आज के जाने में पैसा है
07/07/2025

ये सब मन का वहम होता है, सब कुछ आज के जाने में पैसा है

05/07/2025

इसे कहते हैं पानी में रह के मगर से बैर 🐊 😳😳😳😳
Fight/fun with Crocodile 🐊 😇

🌸 रामायण: जीवन का दर्पण 🌸रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाली अद्भुत कथा है। इसमें भगवा...
04/07/2025

🌸 रामायण: जीवन का दर्पण 🌸

रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाली अद्भुत कथा है। इसमें भगवान श्रीराम के आदर्श, लक्ष्मण का त्याग, भरत का प्रेम और माता सीता की सहनशीलता हमें हर परिस्थिति में सही राह चुनने की प्रेरणा देते हैं। रावण का घमंड बताता है कि चाहे ज्ञान और शक्ति कितनी भी हो, अहंकार अंत में विनाश ही लाता है।
हनुमान जी की भक्ति, शबरी का प्रेम, जटायु का बलिदान – ये सब हमें रिश्तों का महत्व और निःस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाते हैं।
रामायण का हर प्रसंग हमें अपने परिवार, समाज और कार्यस्थल में आदर्श व्यवहार अपनाने की सीख देता है।
आज के युग में, जब हर कोई केवल अपने बारे में सोचता है, रामायण हमें याद दिलाती है कि सच्चा सुख दूसरों के लिए जीने और धर्म के मार्ग पर चलने में ही है।
आओ, इस अमर कथा को पढ़ें और अपने जीवन को सुंदर बनाएं।

जय श्रीराम 🙏
#रामायण #जयश्रीराम #हिन्दूधर्म #हनुमानजी #धर्म #महाकाव्य

28/11/2024

*अजीब कैफ़ियत-ए-दिल है,
सब कुछ है
फिरभी
खाली है*

24/11/2024

हमारी तो मुहाबत का
अंदाज़ ही जुदा है,
🍅Miss You🍅
भी नहीं लिख सकते
जिंदगी

Address


244715

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pyari Pahadan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pyari Pahadan:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share