ATOM BOMB

ATOM BOMB ATOM BOMB | A Platform for Fearless and Impactful News

21/09/2025

उत्तराखंड बेरोज़गार संघ ने बड़ा धमाका कर दिया है — उनका दावा है कि VDO/VPDO परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है!
अब सवाल ये है 👉 अगर बेरोज़गार संघ का आरोप सही है, तो फिर ये भर्ती नहीं बल्कि एक "रोज़गार का मज़ाक" है।

सरकार कहती है पारदर्शिता, सिस्टम कहता है ईमानदारी, लेकिन हर बार पेपर लीक की ही गूंज क्यों?
आखिर बेरोज़गारों का भविष्य कब तक नकल माफिया और भ्रष्ट तंत्र की भेंट चढ़ेगा?

उत्तराखंड के युवाओं का सब्र अब टूट रहा है। ये सिर्फ एक भर्ती का सवाल नहीं, बल्कि लाखों सपनों और घरों की उम्मीद का सवाल है।

#उत्तराखंड #बेरोजगारसंघ

21/09/2025

उत्तराखंड:रामनगर में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने "लव जिहाद" का पुतला दहन किया, प्रदर्शनकारियों का कहना हैं कि रामनगर में हिन्दू बच्चियों को धोखे में लेकर उनके साथ अनैतिक कृत्य कर उनका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की जा रही है.BJP के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने कहा कि इस कृत्य में शामिल आरोपी के घर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए.

17/09/2025

⚡ATOM BOMB रिपोर्ट⚡

देहरादून का ताज़ा ड्रामा देखिए—
मंत्री जी आए थे हीरो बनने… लेकिन वीडियो में बने ज़ीरो!

दरअसल, मंत्री गणेश जोशी कैमरे के सामने डीएम सविन बंसल को हड़काने का सीन रच रहे थे। समर्थक मोबाइल ऑन करके पूरा "हीरो शॉट" लेने को तैयार था। लेकिन डीएम साहब ने चुपचाप हाथ जोड़कर बिना एक शब्द बोले वहां से निकल लिए।

नतीजा?
📽️ वीडियो में मंत्री जी की पूरी गुस्से की एक्टिंग फ्लॉप हो गई।
🙇‍♂️ डीएम की चुप्पी ने साफ दिखा दिया—कौन ऊंचा है और कौन नीचा।

असल शिकायत तो बस इतनी थी कि डीएम ने मंत्री जी कॉल रिसीव नहीं की 🤔

ये सिर्फ एक वाकया नहीं, बल्कि सबूत है कि उत्तराखंड में अफसरशाही इतनी हावी है कि मंत्री और विधायक भी पस्त पड़े हैं। सत्ता के गलियारों में अब नेता भी लाइन में हैं, अफसरशाही के सामने "हाथ जोड़े" खड़े हैं।

जनता पूछ रही है:
"ये सरकार चल रही है या कैमरा-सरकार?"

14/09/2025

🔴रामनगर से बड़ी खबर🔴

लदुआचौड़ ढिकुली में टूरिस्ट पर फूटा लोगों का गुस्सा

रामनगर के लदुआचौड़ ढिकुली क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोगों ने एक टूरिस्ट को घेर लिया। आरोप है कि वह एक दुकान में नाबालिग लड़की से उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी टूरिस्ट मुरादाबाद का रहने वाला है और दिल्ली की एक कोर्ट में वकील बताया जा रहा है। हालांकि, घटना की असली सच्चाई अभी साफ नहीं हो पाई है।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या टूरिस्ट की हरकत वैसी ही थी जैसी आरोप लगाए जा रहे हैं या इसके पीछे कोई और वजह है।

पुलिस और प्रशासन को अब इस पूरे मामले की हकीकत सामने लानी होगी, ताकि सच जनता तक पहुंचे और अफवाहों पर रोक लगे।

13/09/2025

🐍 कॉर्बेट में अजगर बनाम हिरन का हैरतअंगेज़ वीडियो!
वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा 🌳
👉 जंगली जीवन की यही है असली कहानी।

📍 कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व, कालागढ़


👉 वीडियो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा!

13/09/2025

🔥 रामनगर LIVE – ढोंगी साधुओं का भांडाफोड़! 🔥

उत्तराखंड:रामनगर में नगर वन के सामने हल्द्वानी रोड पर दो नकली साधु सड़क पर लोगों को रोककर ठगने की फिराक में थे।
जब एटम बम टीम मौके पर पहुँची और सच्चाई पूछनी चाही तो ये दोनों साधु नशे में धुत होकर बत्तमीज़ी पर उतर आए और आपत्तिजनक शब्द बोलने लगे।

⚡ धर्म की आड़ में ठगी और नशा… यही है इनका असली चेहरा!
👉 पुलिस तुरंत पहुँची और दोनों को दबोचकर हिरासत में ले लिया।

🚨 देखिए ये EXCLUSIVE LIVE VIDEO – कैसे ढोंग के नाम पर सड़क पर ठगी का खेल खेला जा रहा था!

12/09/2025

उत्तराखंड:रामनगर के जंगलों से रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा!
गश्त पर निकले वनकर्मी अचानक तीन टाइगर्स के आमने-सामने… और जान बचाने के लिए उन्हें पेड़ पर चढ़कर खुद की सुरक्षा करनी पड़ी।

जंगल में गश्त लगाना सिर्फ ड्यूटी नहीं, जिगर का भी काम है!
रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में जब वनकर्मी अचानक तीन बाघों से टकरा गए, तब जान बचाने का यही तरीका था––पेड़ पर चढ़ जाना।
ये वीडियो केवल खतरे की तस्वीर नहीं है, बल्कि उन लोगों के साहस का भी सबूत है, जो हर दिन अपने प्राणों को दांव पर लगाकर जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं।
🌳🐅

09/09/2025

🔥 ऑपरेशन रोमियो – हल्द्वानी में मनचलों की शामत! 🔥

नैनीताल पुलिस ने आज हल्द्वानी के मुखानी इलाके में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया।
👉 खुद SSP प्रहलाद नारायण मीणा मैदान में उतरे, SP सिटी, CO सिटी और CO लालकुआं भी पूरे फोर्स के साथ मौजूद रहे।

📍 सड़क किनारे खड़े होकर महिलाओं को परेशान करने वाले, अश्लील कमेंट करने वाले और पब्लिक प्लेस पर अशांति फैलाने वालों की खबर लेने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही हैं.

💥 SSP का साफ संदेश –
“महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, मनचलों की जगह अब जेल है।”

🕉️ भवानीगंज की रामलीला: आधी सदी से रामकथा का अमर प्रवाह 🕉️रामनगर:52 बरसों से मानसून की हर रात भवानीगंज का आसमान रामभक्ति...
08/09/2025

🕉️ भवानीगंज की रामलीला: आधी सदी से रामकथा का अमर प्रवाह 🕉️

रामनगर:52 बरसों से मानसून की हर रात भवानीगंज का आसमान रामभक्ति की गूंज से भर जाता है। आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित यह रामलीला सिर्फ मंचन नहीं, बल्कि आस्था का अद्भुत संगम है।

बीती रात मंच पर हुआ –
⚔️ राम-सुग्रीव मित्रता
⚔️ बालि वध और सुग्रीव राज्याभिषेक
⚔️ हनुमान द्वारा सीता माता की खोज
⚔️ लंका प्रस्थान का रोमांचक प्रसंग

👉 प्रभु श्रीराम के आदर्श, सीता माता का त्याग, लक्ष्मण की निष्ठा और रावण के अहंकार का परिणाम—सब कुछ दर्शकों के दिलों में उतार ले जाने वाला अभिनय।

मुख्य अतिथि पुष्कर दुर्गापाल ने साफ कहा –
🕉️ “यह मंच भगवान राम का है, राजनीति का नहीं। राम सबके हैं, वे सबके हृदय में वास करते हैं।”

🌼 भवानीगंज की रामलीला – धर्म, सत्य और आदर्श की वो ज्योति है जो 52 वर्षों से लगातार जल रही है।

🙏 जय श्रीराम 🙏

⚡💣 नशे का जाल तोड़ने में STF की बड़ी मार 💣⚡टनकपुर में STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने धांसू कार्रवाई करते हुए 7 ल...
08/09/2025

⚡💣 नशे का जाल तोड़ने में STF की बड़ी मार 💣⚡

टनकपुर में STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने धांसू कार्रवाई करते हुए 7 लाख की चरस के साथ बरेली का तस्कर दबोच लिया।
👉 आरोपी दीपक कुमार लंबे समय से नशे का धंधा कर रहा था, पूछताछ में कई और तस्करों के नाम भी उगले हैं।

📌 STF के आंकड़े डराने वाले हैं—सिर्फ जनवरी 2025 से अब तक लगभग 12 किलो चरस, 1 किलो से ज्यादा हेरोइन, अफीम और एमडीएमए बरामद की जा चुकी है।

देवभूमि को नशामुक्त करने का दावा करने वालों के लिए सवाल यही है—
👊 तस्करों को पकड़ने के बाद उनका पूरा नेटवर्क कब टूटेगा?
👊 नशे के असली सरगना कब सलाखों के पीछे पहुंचेंगे?

👉 ATOM BOMB का साफ कहना है – देवभूमि को बचाना है तो नशे के राक्षसों को जड़ से उखाड़ना ही होगा।

🔥🚨 रामनगर में नशे का बड़ा खुलासा 🚨🔥देवभूमि अब नशे की गिरफ्त में!सोचिए… वो महिलाएं, जिन्हें घर और समाज की रीढ़ कहा जाता ह...
04/09/2025

🔥🚨 रामनगर में नशे का बड़ा खुलासा 🚨🔥

देवभूमि अब नशे की गिरफ्त में!
सोचिए… वो महिलाएं, जिन्हें घर और समाज की रीढ़ कहा जाता है, अब खुद गांजे के कारोबार में उतर चुकी हैं। रामनगर में दो महिलाओं को करीब 16 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया।

👉 एक 40 साल की परमजीत कौर
👉 दूसरी 37 साल की बबीता शर्मा
दोनों काशीपुर की रहने वाली हैं और सीधे-सीधे नशे के जाल में फंसकर इसे फैलाने का काम कर रही थीं।

❓ बड़ा सवाल –
क्या देवभूमि नशे का अड्डा बन चुकी है?
क्या अब महिलाएं भी नशे के कारोबार का चेहरा बनेंगी?
या फिर हम चुपचाप अपनी आने वाली पीढ़ी को इस जहर में डूबता देखते रहेंगे?

💣 Atom Bomb की नज़र हर उस जगह है, जहाँ से समाज को खोखला करने की साज़िश रची जा रही है।

#रामनगर

02/09/2025

🔥💥 धमाल खबर - नैनीताल से सीधे! 💥🔥

Corbett city:रामनगर के मोहान और कुमेरिया के बीच से ऐसा वीडियो आया है कि आप देखते रह जाएंगे! 😱 दो विराट हाथी अचानक कोसी नदी में बिलकुल किस्मत आजमाने उतर गए और नदी की धारा को चैलेंज कर रहे थे! 🐘🌊

लेकिन चिंता मत करो, ये गजराज का जोड़ी इतनी ताकतवर है कि वो तुरंत ही नदी के किनारे वापस आ गए, जैसे कोई सुपरहीरो मिशन पूरा करके वापस लौट रहा हो! 💪⚡️

ये वीडियो वहीं के कुछ ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किया है!

💥 क्या आपने कभी हाथी को नदी में ऐसे बहते देखा है? कमेंट में बताओ और शेयर करो ये एडवेंचर वीडियो अपने सभी दोस्तों के साथ! 🐘🔥

#नैनीताल #हाथी_का_एडवेंचर #कोसी_नदी #धमाल_खबर #नैचुरलवंडर

Address

Ramnagar
244715

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

98371117111

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ATOM BOMB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ATOM BOMB:

Share