Himachal Prime Live

  • Home
  • Himachal Prime Live

Himachal Prime Live हिमाचल प्राइम, आपकी आवाज
(4)

किन्नौर में कार खाई में गिरीकार में सवार शिमला जिले के दो लोगों में से सचिन बिष्ट (27) की मौ-त हो गई। वह चेबड़ी , ननखरी ...
23/07/2025

किन्नौर में कार खाई में गिरी
कार में सवार शिमला जिले के दो लोगों में से सचिन बिष्ट (27) की मौ-त हो गई। वह चेबड़ी , ननखरी के रहने वाले थे।

कार ड्राइवर विजय कुमार (33) गंभीर रूप से घायल हैं। विजय गांव बाजवा, मशनू, रामपुर के निवासी है

21/07/2025

टिककर खमाडी सड़क का टेंडर रद्द
अब सवाल पूछने का वक्त है

21/07/2025

टिककर -खमाडी सड़क का टेंडर रद्द
इंजीनियरिंग चीफ़ ऑफिस से रद हुआ -
कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने जमाई मुंह में दही- सेब सीजन द्वार पर खड़ा -किससे करें उम्मीद ?

21/07/2025

भारी बरसात के चलते
शिक्षा विभाग द्वारा सभी ( SDM ) उपमंडल अधिकारीयो को आदेश !

परिस्थिति के अनुसार अपने अपने इलाके मे स्कुल और शिक्षण संस्थान बन्द रखें ।

▪️शिक्षा मंत्री ने किया सामुदायिक भवन ढाडी का उद्घाटन▪️शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत शुराचली क्ष...
20/07/2025

▪️शिक्षा मंत्री ने किया सामुदायिक भवन ढाडी का उद्घाटन

▪️शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के रावीं पंचायत में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को इस भवन के निर्माण पर बधाई देते हुए कहा कि शुराचली क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है और यहाँ से उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध है। रोहित ठाकुर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के पिछले अढ़ाई साल के कार्यकाल में रावीं पंचायत में अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसके तहत ढाडी, घुनसा, बकान, टुरान और प्रेमनगर में सड़कों को पक्का किया गया है और देशमालिया देवता मंदिर के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

▪️शुराचली में हो रहा सर्वांगीण विकास
रोहित ठाकुर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है और शुराचली क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने बताया कि सावड़ा-मांदल-झगटान, जो इस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है, उसके मेटलिंग और टारिंग का कार्य 22 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है। 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई थाना से मांदल सड़क के रिटारिंग का कार्य भी 25 लाख रूपये की लागत से प्रगति पर है। रोहित ठाकुर ने बताया कि 4 करोड़ 25 लाख रूपये से बनने वाले चामसु पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ कर लिया जायेगा। यह पुल एक महत्वपूर्ण और केंद्रीय स्थान पर बन रहा है जिससे न केवल शुराचली की जनता लाभान्वित होगी, अपितु सीमावर्ती रोहड़ू उपमंडल के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोलाड़ के भवन का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि वह अपना अधिकतम समय अपनी विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश के अन्य हिस्सों में जनता के बीच रहने का प्रयत्न करते है जिससे कि धरातल पर हो रहे कार्यों का सटीक आकलन हो सके और लोगों से संवाद स्थापित हो सके।
▪️इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भकान गाँव पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना और मांगो को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

▪️वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

▪️शिक्षा मंत्री रॉयल नवयुवक मण्डल थाना द्वारा आयोजित स्वर्गीय बलि राम ठाकुर मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने नवयुवक मण्डल थाना के सदस्यों को इस आयोजन पर बधाई दी और कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का सर्वधिक महत्त्व और योगदान है और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहाँ बड़े मैदान और खुली जगह की उपलब्धता कम है वहाँ पर वॉलीबाल, कब्बडी और खो-खो जैसे खेल उपयुक्त माने जाते है। रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल क्षेत्र ने वॉलीबाल में एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये है। युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वह बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लें और नशे की कुप्रवृति से दूर रहे। उन्होंने स्थानीय युवक मंडल को 50000 रुपये देने की घोषणा भी की।

▪️यह रहे उपस्थित

▪️इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य श्कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोती लाल सिथता, स्थानीय प्रधान सुधीरा पनाटू, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

शिमला: शिक्षा मंत्री  रोहित ठाकुर ने आज झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति श्री तरलोक...
17/07/2025

शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति श्री तरलोक सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें इस गरिमामय पद के लिए शुभकामनाएं दीं।

▪️सेब के पेड़ काटने का यह समय उचित नहीं : रोहित ठाकुरप्रदेश के छोटे किसाना व बागवानों को मिले राहत :-▪️शिमला। शिक्षा मंत...
16/07/2025

▪️सेब के पेड़ काटने का यह समय उचित नहीं : रोहित ठाकुर
प्रदेश के छोटे किसाना व बागवानों को मिले राहत :-

▪️शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जिला शिमला में हो रहे सेब कटान पर नाराजगी जाहिर है। उनका मानना है कि सेब के पेड़ काटने का यह समय उचित नहीं है। इस मामले में वह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात करेंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों पर यह कार्रवाई हो रही है। इससे पहले भी वर्ष 2015 में भी सेब की पौधों काटने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हिमाचल में उस समय कांग्रेस सरकार थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पांच बीघा तक की जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं करने की नीति बनाई थी। वर्ष 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ और ये नीति नहीं बन पाई। शिक्षा मंत्री बुधवार को शिमला में मीडिया से बात कर रहे थे।
रोहित ठाकुर ने कहा कि बागवान और क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते यह चिंता का विषय है। प्रदेश छोटे बागवान के पास बहुत कम भूमि है। ऐसे बागवानों को राहत मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि मॉनसून में जहां पौधारोपण का समय होता है। ऐसे में इस तरह से पेड़ काटना इस समय सही नहीं है। दूसरी ओर मानवीय दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखना चाहिए और इस समय सेब तैयार हो रहा है और सेब मंडी में जाना शुरू हो गया है। ऐसे में इस समय सेब के पेड़ों को काटने का समय सही नहीं था। उन्होंने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे कि जो छोटे किसान व बागवान हैं, जिनके पास पांच बीघा से कम भूमि है उन्हें राहत पहुंचाई जानी चाहिए।

▪️…. लद्दाख दौरे पर गए शिक्षा मंत्री ने सोनम वांगचुक से की             मुलाकात...▪️…. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवा...
14/07/2025

▪️…. लद्दाख दौरे पर गए शिक्षा मंत्री ने सोनम वांगचुक से की
मुलाकात...
▪️…. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में लद्दाख दौरे पर गए
हिमाचल के शैक्षणिक दल ने आज प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद एवं शिक्षाविद सोनम वांगचुक द्वारा स्थापित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख (HIAL) का दौरा किया।

▪️…. हिमाचल के दल ने संस्थान के अनूठे शिक्षा मॉडल का
अवलोकन किया, जो पारंपरिक पाठ्यपुस्तकों से हटकर ‘लर्निंग बाय डूइंग’ यानी व्यावहारिक अनुभव आधारित शिक्षा प्रणाली पर आधारित है। यहां छात्रों को स्थानीय समस्याओं, जलवायु परिस्थितियों और समुदाय की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनमें नेतृत्व, नवाचार और समस्या समाधान की क्षमताएं विकसित हो रही हैं।

▪️…. इस दौरान समग्र शिक्षा हिमाचल के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा तथा स्कूली शिक्षा निदेशक आशीष कोहली विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

अगर आप भी है धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन तो जल्दी से जल्दी अपनी सीट बुक करवा लें। संपर्क करें यज्ञमोहन प्रसाद शर्मा...
13/07/2025

अगर आप भी है धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन तो जल्दी से जल्दी अपनी सीट बुक करवा लें। संपर्क करें यज्ञमोहन प्रसाद शर्मा जी से मोबाइल नंबर 8219020567 , 8628858024.

Nitin Deshta  जी को NSUI शिमला का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
12/07/2025

Nitin Deshta जी को NSUI शिमला का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

हिमाचल का शैक्षणिक दल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के नेतृत्व में लेह पहुंचाहिमाचल के दल ने लेह में स्कूलों का दौरा कर लद्द...
10/07/2025

हिमाचल का शैक्षणिक दल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के नेतृत्व में लेह पहुंचा

हिमाचल के दल ने लेह में स्कूलों का दौरा कर लद्दाख की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन किया

हिमाचल आजकल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देने और नवाचारों को आत्मसात करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के नेतृत्व में समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग का एक दल केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के शैक्षणिक दौरे पर गया है। इस दल में समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, समग्र शिक्षा के राज्य समन्वयक और विभिन्न डाइट संस्थानों के शिक्षक शामिल हैं। यह शैक्षणिक दौरा समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य लद्दाख की विशिष्ट भौगोलिक व सामाजिक परिस्थितियों में विकसित शिक्षण मॉडल का प्रत्यक्ष अवलोकन करना है।
हिमाचल के दल ने आज लेह के कुछ स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान दल ने प्री-प्राइमरी से लेकर अन्य कक्षाआें में चल रही शिक्षण व्यवस्था का अवलोकन किया और बच्चों के नामांकन, शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के उपयोग तथा स्कूलों में उपलब्ध सुविधाआें की भी जानकारी प्राप्त की। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव और सीखने की प्रक्रिया को जाना।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने लद्दाख दौरे के दौरान वहां के लेफ्टिनेंट गवर्नर से एक अहम बैठक करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर को हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य की संक्षिप्त जानकारी देंगे तथा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा सुधारों के लिए किए गए प्रयासों से भी अवगत कराएंगे।
इसके अतिरिक्त, शिक्षा मंत्री की लद्दाख शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी एक बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में लद्दाख के शिक्षा सचिव, निदेशक स्कूल शिक्षा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये अधिकारी हिमाचल के शिक्षा मंत्री को लद्दाख के स्कूलों में अपनाई जा रही उत्ष्ट शैक्षणिक पद्घतियों (बेस्ट प्रैक्टिसेज) की प्रस्तुति देंगे।
हिमाचल का दल लेह जिले में अपनाई गई मल्टीग्रेड शिक्षण प्रणाली का भी गहराई से अध्ययन करेगा। सीमित संसाधनों और कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों के लिए यह मॉडल अत्यंत उपयोगी साबित हुआ है। इस प्रणाली में से यह सुनिश्चित किया जाता है कि दूर-दराज के गांवों में भी कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। हिमाचल का दल इस नवाचार से जुड़ी चुनौतियों और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की प्रक्रिया को विस्तार से समझेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में लद्दाख द्वारा पर्यावरणीय संरक्षण को पाठ्यक्रम से जोडऩे की दिशा में किए जा रहे प्रयास भी इस दौरे का प्रमुख हिस्सा हैं। यहां के विद्यालयों में जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, ईको-टूरिज्म और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विषयों को न केवल पढ़ाया जा रहा है, बल्कि इनका अभ्यास भी विद्यार्थियों की दैनिक दिनचर्या में शामिल है। सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और सतत विकास के सिद्घांतों को शिक्षा में समाहित करना लद्दाख की एक बड़ी विशेषता है। हिमाचल का यह दल पर्यावरण और शिक्षा के इस अनूठे समन्वय को भी निकटता से समझेगा।
शिक्षा का यह अध्ययन दौरा केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं रहेगा। यह एेतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण करेगा, जहां शिक्षा और सांस्तिक विरासत का सुंदर मेल देखने को मिलता है। यह अनुभव शिक्षकों को यह समझने में मदद करेगा कि किस प्रकार स्थानीय इतिहास, परंपराएं और संसाधन बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और प्रासंगिक बना सकते हैं।
हिमाचल का यह दल लेह-लद्दाख की शिक्षा प्रणाली में स्कूल और समुदाय के बीच मौजूद गहरे संबंधों से भी परिचित होगा। यह मॉडल विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, आत्मीयता और स्थानीय पहचान की भावना को प्रबल करता है, जो समग्र विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने इस यात्रा को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक सार्थक पहल बताया है। उन्होंने कहा कि लेह-लद्दाख की यह यात्रा न केवल जानकारी और अनुभव से भरपूर होगी, बल्कि हिमाचल की शिक्षा प्रणाली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी सहायक सिद्घ होगी।

10/07/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Prime Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Prime Live:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share