Chauhan's Visual World

Chauhan's Visual World Chauhan's Visual World Brow (Rampur Bshr.)

आतंक का दूसरा नाम है भाई,Bat 🏏 उठाते ही बदल जाती लड़ाई Babu Palsra
15/09/2025

आतंक का दूसरा नाम है भाई,
Bat 🏏 उठाते ही बदल जाती लड़ाई
Babu Palsra

Babu Palsra (आतंक का दूसरा नाम)
सभी फॉलोवर को राधे राधे
तो मित्रों क्रिकेट की इस श्रृंखला में अब समय आ गया है कि हम बात करे एक ऐसे खिलाड़ी की जिसका "आतंक का दूसरा नाम =बाबू पाल्सरा" है।
बात करे बाबू भाई की तो बाबू भाई शुरुआती दौर में अपनी सेवाएं World 11 Rampur को दिया करते थे पर अभी वर्तमान में ये अपनी सेवाएं डेकन चार्जर को दे रहे है। बात करे बाबू भाई की बल्लेबाजी की तो जैसा कि इनका उप नाम ही आतंक का दूसरा नाम है ठीक वैसे ही इनकी बल्लेबाजी शैली है। जब भी टीम को इनकी जरूरत होती है तो बाबू भाई हमेशा ऐसी ऐसी परियां खेल देते है जो दर्शकों को सालों साल याद रहती है।
बाबू भाई की एक और विशेष बात है कि ये हमेशा टीम में सकारात्मक सोच बनाने के लिए ड्रेसिंग रूम में हसी मजाक का माहौल बना कर रखते है।
अब देखना बाकी है कि रामपुर में होने जा रही रामपुर प्रीमियर लीग में बाबू भाई किस टीम से खेलते नजर आएंगे
आप सभी कमेंट करके बताएं कि आपको बाबू भाई की बेटिंग कैसी लगती है?
Babu Palsra

10/09/2025
05/09/2025
05/09/2025

इस आपदा की गड़ी में जहां बहुत लोगों ने अपने घर खोए है तो कुछ लोगों ने अपनों को भी खोया है। इस समय पूरा हिमाचल इस भीषण आपदा से गुजर रहा है। इस आपदा के समय में बहुत सारे लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनता की सुलियत के लिए दिन रात काम किया है और अभी कर भी रहे है। जैसे बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग। ऐसे ही एक हमारे अजीज मित्र और हमारे भाई है भूषण चौहान जी जो कि एक जेसीबी ऑपरेटर है और निरमंड से सम्बन्ध रखते है। ये भाई पिछले एक महीने से लगातार बागासराहन और बागीपुल से जाओ वाले रोड में अपनी सेवाएं दे रहे है। हम हम अपने घरों में बैठ कर कमेंट या रील स्क्रॉल कर रहे होते है तो इन जैसे भाई अपनी जान की परवाह किए बिना हमारे लिए रोड क्लियर करने में लगे होते है। हम अपने पेज के माध्यम से ऐसे ही रियल हीरो का धन्यवाद करते है, साथ ही साथ इनके उच्च स्वास्थ्य की कामना करते है।

02/09/2025

हैप्पी बर्थडे मदन खुराना जी 🎂✨ - आप लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया के सहयोगी और कला के सच्चे योद्धा हैं। भगवान आपको लंबी उम्र और खूब सफलता प्रदान करे। 4J Tashan Star Maker Band Sanju Arora Rowdy Swarit Digital Studio Narender Singh Chauhan's Visual World C L Chauhan Lokender Singh Vedic Local Newsofindia

26/08/2025

🔥💫 "Good vibes ka asli address – Ramidya Sahil Sagar ji 😇🤩 Janmdin mubarak ho bro

बड़े भाई, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह जश्न मनाने और अविस्मरणीय यादों को बनाने का समय है। आइए इसे एक अविस्मरणी...
26/11/2024

बड़े भाई, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह जश्न मनाने और अविस्मरणीय यादों को बनाने का समय है। आइए इसे एक अविस्मरणीय अवसर बनाएं!

Address

Brow
Rampur Bushahr
172001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chauhan's Visual World posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chauhan's Visual World:

Share

Category