 
                                                                                                    15/09/2025
                                            आतंक का दूसरा नाम है भाई,
Bat 🏏 उठाते ही बदल जाती लड़ाई 
Babu Palsra                                        
                                        Babu Palsra (आतंक का दूसरा नाम)
सभी फॉलोवर को राधे राधे
तो मित्रों क्रिकेट की इस श्रृंखला में अब समय आ गया है कि हम बात करे एक ऐसे खिलाड़ी की जिसका "आतंक का दूसरा नाम =बाबू पाल्सरा" है।
बात करे बाबू भाई की तो बाबू भाई शुरुआती दौर में अपनी सेवाएं World 11 Rampur को दिया करते थे पर अभी वर्तमान में ये अपनी सेवाएं डेकन चार्जर को दे रहे है। बात करे बाबू भाई की बल्लेबाजी की तो जैसा कि इनका उप नाम ही आतंक का दूसरा नाम है ठीक वैसे ही इनकी बल्लेबाजी शैली है। जब भी टीम को इनकी जरूरत होती है तो बाबू भाई हमेशा ऐसी ऐसी परियां खेल देते है जो दर्शकों को सालों साल याद रहती है। 
बाबू भाई की एक और विशेष बात है कि ये हमेशा टीम में सकारात्मक सोच बनाने के लिए ड्रेसिंग रूम में हसी मजाक का माहौल बना कर रखते है।
अब देखना बाकी है कि रामपुर में होने जा रही रामपुर प्रीमियर लीग में बाबू भाई किस टीम से खेलते नजर आएंगे
आप सभी कमेंट करके बताएं कि आपको बाबू भाई की बेटिंग कैसी लगती है?
        Babu Palsra                                    
 
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                         
   
   
   
   
     
   
   
  