Vijender Joshi VJ

Vijender Joshi VJ i love to see the new place

08/12/2024

Snowfall in shimla🥶🥶🥶

ना कर तू इतनी कोशिशें मेरे दर्द को समझने की,पहले इश्क कर, फिर चोट खा, फिर लिख,दवा मेरे दर्द की।
13/09/2024

ना कर तू इतनी कोशिशें मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क कर, फिर चोट खा, फिर लिख,दवा मेरे दर्द की।

प्यार से कैसे थामें प्यार की डोर,आपसे ज्यादा नहीं जानता कोई और।शादी के  33 सालगिरह मुबारक हो।Mom ❣️ daddy ji ❣️
08/03/2024

प्यार से कैसे थामें प्यार की डोर,
आपसे ज्यादा नहीं जानता कोई और।
शादी के 33 सालगिरह मुबारक हो।

Mom ❣️ daddy ji ❣️

15/02/2024

सिराज कप 2024 में दो बड़ी टीमें आमने-सामने कुर्पन वैली vs महाकाल बॉयज 12/20

मै किसी को समझ में आ जाऊंइतनी अभी समझ किसी में नही.🙏🔥🤙
06/02/2024

मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही.
🙏🔥🤙

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.Vijender Joshi & Mr. Joshi
10/12/2023

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.

Vijender Joshi & Mr. Joshi

27/11/2023

Sandy Bhai marriage celebration at Rohru

मैं जैसा हूँ वैसा ही रहने दो मुझे
अगर बिगड़ गया तो संभाल नही पाओगे।

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।
16/11/2023

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।

11/11/2023

प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।

मै तब तक अच्छा हूंजब तक तुम अच्छे हो.
10/10/2023

मै तब तक अच्छा हूं
जब तक तुम अच्छे हो.

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे.
06/10/2023

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे.

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,हम बिछड़ गए तो रोओगे,क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
04/10/2023

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

Address

Rampur Bushahr

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vijender Joshi VJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies


Other Rampur Bushahr media companies

Show All