UP POL KHOL News

UP POL KHOL News खुदा एक दिन हर इंसान की ख्वाइश पूरी कर?
(1)

27/09/2025

मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार...

योगी बोले मौलाना की डेंटिंग पेंटिंग जरूरी...



27/09/2025

इसका जिम्मेदार कौन...





25/09/2025

*ट्रेन से मिसाइल लांच करने वाला दुनिया का पाँचवा देश बना भारत*

भारत से पहले यह उपलब्धि अमेरिका, रसिया, चाइना और उत्तर कोरिया हासिल कर चुके हैं

आज़म खान का एक विधान सभा परिचय कार्ड सन् 1985
25/09/2025

आज़म खान का एक विधान सभा परिचय कार्ड
सन् 1985

25/09/2025

Faheem Mla....

भाई वायरल हो गए...masha Allah ❤️
24/09/2025

भाई वायरल हो गए...

masha Allah ❤️

23/09/2025

रामपुर के लिए आजम खान हुए रवाना

23/09/2025

UP POL KHOL News आजम खान सीतापुर जेल से हुए Ri,हा...


23/09/2025

आज आजम खान जल्द आने वाले हैं बाहर...


हैरान करने वाली ख़बर 😱😱😱😱😱अफगानिस्तान से एक 13 साल का किशोर विमान के व्हील वेल (विमान के पहिये का स्थान) में छिपकर काबुल...
23/09/2025

हैरान करने वाली ख़बर 😱😱😱😱😱अफगानिस्तान से एक 13 साल का किशोर विमान के व्हील वेल (विमान के पहिये का स्थान) में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंच गया।

किशोर को आव्रजन विभाग ने अपनी हिरासत में रखा है और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि किशोर ईरान जाना चाहता था। गलती से दिल्ली आ रहे विमान के व्हील वेल में पहुंच गया। इमिग्रेशन विभाग किशोर को वापस काबुल भेजने की प्रक्रिया कर रही है।

एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक घटना रविवार की है। रविवार सुबह करीब 10:20 बजे काबुल से अफगानिस्तानी विमानन कंपनी केएएम एयर की उड़ान संख्या आरक्यू 4401 आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद विमान टैक्सीवे पर खड़ा था।

वहां मौजूद कर्मचारियों ने विमान के पास एक किशोर को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। कर्मचारियों ने किशोर से पूछताछ की। उसने बताया कि वह अफगानिस्तान का रहने वाला है। कर्मचारियों ने तुरंत अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान वहां पहुंचे और किशोर को हिरासत में ले लिया। किशोर से पूछताछ करने के बाद उसे इमिग्रेशन विभाग के हवाले कर दिया गया।

पूछताछ में पता चला कि अफगानिस्तान का रहने वाला किशोर ईरान जाना चाहता था।

वह गलती से भारत आने वाली फ्लाइट में चढ़ गया। उसने बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर वह यात्रियों की गाड़ी के पीछे-पीछे अंदर घुस गया और फिर विमान के व्हील वेल में छिप गया। यात्रा के दौरान पहिए के अंदर जाने के बाद दरवाजा बंद हो गया और वह उसी में चिपका रहा।

अधिकारियों ने बताया कि किशोर ऐसी हालत में 94 मिनट तक उसमें रहा, जो काफी हैरान करने वाला है। 10 हजार फीट से ऊपर ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो जाती है, ऐसे में किशोर की मौत भी हो सकती थी।

फिलहाल किशोर इमिग्रेशन विभाग के हिरासत में है और अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि किशोर को वापस अफगानिस्तान भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

चाची ने भतीजे संग रचाई शादी... थाने में डाली वरमाला, चाचा ने कहा- इनका 3 साल से अफेयर चल रहा थारामपुर जिले में हैरान कर ...
21/09/2025

चाची ने भतीजे संग रचाई शादी... थाने में डाली वरमाला, चाचा ने कहा- इनका 3 साल से अफेयर चल रहा था
रामपुर जिले में हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक युवक के साथ उसकी सगी चाची ने शादी रचा ली. यह शादी थाने में हुई. पीड़ित चाचा ने कहा कि मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया, लुट गया. मेरे पास बचा ही क्या है. यह मेरा सगा भतीजा है. मेरे बड़े का भाई लड़का है. जब थाने से दबाव पड़ा तो थाने के अंदर शादी हुई है. पुलिस की मौजूदगी में थाना पटवाई तहसील शाहाबाद जिला रामपुर में. मैं चाहता हूं कि अब उसने अपनी मनमर्जी से शादी कर ली है तो उधर रहे. अगर उसके ऊपर कोई भी घटना घटती है तो मुझे नहीं लपेटा जाए.

19/09/2025

सपा नेता शिवपाल यादव ने #बुलंदशहर को करीब 20 बार कॉल किया। स्टेनो ने एक भी बार बात नहीं कराई। DM ने पर्सनल नंबर पर कॉल रिसीव नहीं की। शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत कर दी। वहां से DM को नोटिस जारी हो गया। इसके बाद DM ने शिवपाल यादव को कॉल करके माफी मांगी। इस प्रकरण के बाद DM ने अपने स्टेनो को हटा दिया है।

Address

RAMPUR
Rampur
244901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP POL KHOL News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share