
21/06/2025
इजराइल का पूरी दुनिया में अच्छा खासा भरम बना हुआ था ट्रम्प अमेरिका के चक्कर में पड़कर सिर्फ 6 दिन में उस भरम को ख़त्म कर लिया | मिडिल ईस्ट में ग्रेटर इजराइल का सपना देखने वालो के लिए इस वक़्त सबसे बड़ी चुनौती खुद को ईरान से बचाना है ।ईरान की असली ताक़त: हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं ।अगर ईरान के पास ये मिसाइलें न होतीं तो वो ये जंग कब की हार चुका होता। लेकिन जब 13,000 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ती मिसाइलें दागीं गईं, तो इज़राइल का आयरन डोम भी बेबस नजर आया।इतनी तेज़ रफ्तार आवाज़ से 10 गुना ज़्यादा कि अमेरिका का डिफेंस सिस्टम भी फेल हो गया।और नतीजा? 🇺🇸 अमेरिका ने क़तर एयरबेस से अपने F-16 फाइटर जेट्स रातों-रात हटा लिए। आज पूरी दुनिया में सिर्फ चार देशों के पास है ये तकनीक:
अमेरिका, चीन, रूस और ईरान।