UP POL KHOL News

UP POL KHOL News खुदा एक दिन हर इंसान की ख्वाइश पूरी कर?
(1)

बरसात के चलते कल मुरादाबाद जनपद में आठवीं तक के विद्यालय बंद रहेंगें... ✍️✍️
01/09/2025

बरसात के चलते कल मुरादाबाद जनपद में आठवीं तक के विद्यालय बंद रहेंगें... ✍️✍️

आज दिनांक 01/09/25 को मेला गणेश चौथ चंदौसी में मेला ड्यूटी मै तैनात मुंशी रजनीश की ड्यूटी आते समय बाइक नाले में गिरने के...
01/09/2025

आज दिनांक 01/09/25 को मेला गणेश चौथ चंदौसी में मेला ड्यूटी मै तैनात मुंशी रजनीश की ड्यूटी आते समय बाइक नाले में गिरने के कारण मृत्यु हो गई है गृह जनपद बिजनौर है बैच 2011



01/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

सैफनी/बिलारी ✍️

*दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत*

**हैदराबाद में हेयर कटिंग सैलून में काम करता था मृतक मोहम्मद अली (22)*

*बिलारी में अपने मुंह मेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से। शॉपिंग करने जा रहा था मोहम्मद अली*

*रामपुर जिले के छितौनी गांव निवासी मोहम्मद अली की सड़क हादसे में हुई मौत*

*एक हफ्ता पहले ही हैदराबाद से घर वापस लौटा था मोहम्मद अली*

*अपने मुंह मेरे भाई समीर के साथ बिलारी शॉपिंग करने जा रहा था मोहम्मद अली सड़क हादसे में मौत*

*मोटरसाइकिल की आमने-सामने से टक्कर तीन घायल एक की मौत*

*घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजा*

*मोहम्मद अली की मौत की सूचना पर परिवार में मचा हड़कंप*

*जवान बेटे का शव देखकर मां और बहन रो रो कर हुई बेहाल*

*पुलिस ने मोहम्मद अली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा*

28/08/2025

सीमा हैदर
🥹🥹🥹🥹🥹🥹


Yogi Adityanath
27/08/2025

Yogi Adityanath

क्या कहेंगे?(तस्वीर बेंगलुरु से आई है)
15/08/2025

क्या कहेंगे?

(तस्वीर बेंगलुरु से आई है)

12/08/2025

बाप अगर विधायक हो तो लड़का पुलिस को टशन दिखायेगा ही,

मगर पुलिस वाले भी अपनी आई पर आ जाए तो
पीछा छुड़ाना मुश्किल हो जाता है,



11/08/2025

रामपुर वाले मुल्ला जी आपकी शहादत के जज़्बे को सलाम

😄 🤣 😂

 #अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दिल्ली में पार्किंग विवाद में की हत्यानिजामुद्दीन थाना क्षेत्र के  #जंगपु...
08/08/2025

#अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दिल्ली में पार्किंग विवाद में की हत्या

निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के #जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद में एक सनसनीखेज हत्या हो गई। अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में हत्या कर दी गई है। अभिनेत्री के चचेरे भाई आसिफ की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई है।

पार्किंग विवाद की वजह से आसिफ पर हमला किया और इसमें उसकी जान चली गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था मेरे पति work से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी।

कल जो मुरादाबाद के अंदर महिला से छेड़छाड़ करने बाला अपराधी जिसका नाम आदिल पुत्र पप्पू निवासी उमरी  पुलिस ने मुठभेड़ के ब...
05/08/2025

कल जो मुरादाबाद के अंदर महिला से छेड़छाड़ करने बाला अपराधी जिसका नाम आदिल पुत्र पप्पू निवासी उमरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार यह शातिर किस्म का अपराधी है और कांठ का रहने वाला है

 #अपना_दल_(एस)_के विधायक  #शफीक_अंसारी का बड़ा बयान मै जनता का चुना हुआ MLA हु औरों की तरह मुझे प्रशासन नहीं जितवाया है।...
04/08/2025

#अपना_दल_(एस)_के विधायक #शफीक_अंसारी का बड़ा बयान
मै जनता का चुना हुआ MLA हु औरों की तरह मुझे प्रशासन नहीं जितवाया है। अगर दुकानें टूटी तो मै इस्तीफा दे दूंगा


04/08/2025

Address

RAMPUR
Rampur
244901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP POL KHOL News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share