मोहन लाल सैनी

मोहन लाल सैनी Chairman DCB Rampur

Former District President Rampur

 #संसद_भवन पर हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर  #लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करने वाले अमर  #बलिदानियों को श...
13/12/2025

#संसद_भवन पर हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर #लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करने वाले अमर #बलिदानियों को शत-शत नमन🙏🙏🙏🙏🙏

नर हो, न निराश करो मन कोकुछ काम करो, कुछ काम करोजग में रह कर कुछ नाम करोयह जन्म हुआ किस अर्थ अहोसमझो जिसमें यह व्यर्थ न ...
12/12/2025

नर हो, न निराश करो मन को

कुछ काम करो, कुछ काम करो
जग में रह कर कुछ नाम करो

यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो

कुछ तो उपयुक्त करो तन को
नर हो, न निराश करो मन को

सँभलो कि सुयोग न जाए चला
कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला

समझो जग को न निरा सपना
पथ आप प्रशस्त करो अपना

अखिलेश्वर है अवलंबन को
नर हो, न निराश करो मन को

जब प्राप्त तुम्हें सब तत्त्व यहाँ
फिर जा सकता वह सत्त्व कहाँ

तुम स्वत्त्व सुधा रस पान करो
उठके अमरत्व विधान करो

दवरूप रहो भव कानन को
नर हो न निराश करो मन को

निज गौरव का नित ज्ञान रहे
हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे

मरणोत्तैर गुंजित गान रहे
सब जाए अभी पर मान रहे

कुछ हो न तजो निज साधन को
नर हो, न निराश करो मन को

प्रभु ने तुमको दान किए
सब वांछित वस्तु विधान किए

तुम प्राप्तस करो उनको न अहो
फिर है यह किसका दोष कहो

समझो न अलभ्य किसी धन को
नर हो, न निराश करो मन को

किस गौरव के तुम योग्य नहीं
कब कौन तुम्हें सुख भोग्य नहीं

जान हो तुम भी जगदीश्वर के
सब है जिसके अपने घर के

फिर दुर्लभ क्या उसके जन को
नर हो, न निराश करो मन को

करके विधि वाद न खेद करो
निज लक्ष्य निरंतर भेद करो

बनता बस उद्‌यम ही विधि है
मिलती जिससे सुख की निधि है

समझो धिक् निष्क्रिय जीवन को
नर हो, न निराश करो मन को

कुछ काम करो कुछ काम करो।

12/12/2025
जनपद रामपुर प्रांतीय परिषद के सभी निर्वाचित सम्मानित सदस्यों को अनंत शुभकामनाएं और बधाई। शीर्ष नेतृत्व का आभार और धन्यवा...
09/12/2025

जनपद रामपुर प्रांतीय परिषद के सभी निर्वाचित सम्मानित सदस्यों को अनंत शुभकामनाएं और बधाई। शीर्ष नेतृत्व का आभार और धन्यवाद।

आज बुद्धि विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर  #मतदाता_गहन_पुनर्निरीक्षण ( ) अभियान के अंतर्गत मुरादाबाद महानगर मण्डल अध्यक्षो...
08/12/2025

आज बुद्धि विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर #मतदाता_गहन_पुनर्निरीक्षण ( ) अभियान के अंतर्गत मुरादाबाद महानगर मण्डल अध्यक्षों की समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री, पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी एवं सदस्य विधान परिषदMLC श्री Subhash Yaduvansh जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

BJP INDIA
BJP Uttar Pradesh
MYogiAdityanath

सहज सरल व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा वर्तमान में प्रभारी बरेली श्री Devendra Singh जी भाई साहब को जन्म...
08/12/2025

सहज सरल व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा वर्तमान में प्रभारी बरेली श्री Devendra Singh जी भाई साहब को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ दीर्घायु और सुयश होने की कामना करते हैं।🌹🌹🌹🌹🎂🎂🎉🎉🎉

 #महानगर_मुरादाबाद  #विधानसभा28_मुरादाबाद_नगर       #मतदाता_गहन_पुनर्निरीक्षण अभियान के अंतर्गत मंडल कटघर एवं दससराय पर ...
07/12/2025

#महानगर_मुरादाबाद #विधानसभा28_मुरादाबाद_नगर #मतदाता_गहन_पुनर्निरीक्षण अभियान के अंतर्गत मंडल कटघर एवं दससराय पर संपर्क कर अब तक के कार्य-प्रगति की समीक्षा की गई।
BJP INDIA
Narendra Modi
J.P.Nadda
Amit Shah
Sunil Bansal
MYogiAdityanath
Bhupendra Singh
Dharampal Singh
Satendra Shishodia
BJP Uttar Pradesh
Girish Bhandula






 #सशस्त्र_सेना_झंडा_दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳इस विशेष दिवस पर हम अपने वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के ...
07/12/2025

#सशस्त्र_सेना_झंडा_दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳

इस विशेष दिवस पर हम अपने वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के अदम्य साहस, त्याग और समर्पण को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।
राष्ट्र की सुरक्षा के लिए आपका योगदान अनमोल है।

आइए, इस दिन हम सब मिलकर देश की सशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए जागरूकता बढ़ाएँ और उनका सम्मान बढ़ाने में अपना योगदान दें।

जय हिंद! 🇮🇳

06/12/2025

पिछले कुछ दिनों से IndiGo उड़ानों में भारी देरी और रद्दीकरण की वजह से देशभर के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई जगहों पर लोग घंटों एयरपोर्ट पर फँसे रहे, कुछ को फ्लाइट कैंसल होने की सूचना भी समय पर नहीं मिली।

👉 ऐसा क्यों हुआ?
DGCA द्वारा लागू किए गए नए पायलट ड्यूटी और रेस्ट नियम (FDTL) अचानक से सख्ती के साथ लागू किए गए।
IndiGo के पास इतने बड़े बदलाव को संभालने के लिए पर्याप्त स्टाफ, बैकअप और प्लानिंग तैयार नहीं थी।
इसी वजह से कई क्रू उपलब्ध नहीं थे और पूरी सिस्टम में गड़बड़ी फैल गई।

👉 सरकार की कार्रवाई:

DGCA ने IndiGo से पूरी रिपोर्ट माँगी है

रद्द फ्लाइट्स के यात्रियों को तुरंत रिफंड देने का आदेश

Re-schedule पर अतिरिक्त चार्ज न लेने के निर्देश

टेक्निकल व स्टाफिंग की जाँच शुरू

✈️ आपको क्या करना चाहिए?
✔️ अपनी फ्लाइट स्टेटस बार-बार चेक करें
✔️ एयरपोर्ट तय समय से पहले पहुँचें
✔️ SMS/Email नोटिफ़िकेशन देखती रहें
✔️ अगर रद्द हो जाए, तुरंत रिफंड / वैकल्पिक बुकिंग करें

🙏 उम्मीद है कि स्थिति जल्दी सामान्य हो जाएगी।
यात्रा करने वालों के लिए यह अपडेट ज़रूर शेयर करें ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी न हो।

होमगार्ड स्थापना दिवस एवं नागरिक सुरक्षा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँहोमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर सभी जवानो...
06/12/2025

होमगार्ड स्थापना दिवस एवं नागरिक सुरक्षा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर सभी जवानों और स्वयंसेवकों को शत–शत नमन।
देश की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों में आपकी निष्ठा, अनुशासन और साहस वास्तव में प्रेरणादायी है।

आपके अथक प्रयासों से समाज में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है और संकट के समय अनगिनत लोगों को नई उम्मीद मिलती है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ, सुरक्षित और ऊर्जावान रहें तथा राष्ट्र सेवा का यह गौरव आपका मार्ग आलोकित करता रहे।

होमगार्ड स्थापना दिवस एवं नागरिक सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएँ! 🇮🇳

आज  #नाबार्ड   द्वारा       #गाँधीनगर  #अहमदाबाद    में आयोजित        #अर्थ_समिट   में भाग लिया।
05/12/2025

आज #नाबार्ड द्वारा #गाँधीनगर #अहमदाबाद में आयोजित #अर्थ_समिट में भाग लिया।

Address

Civil Lines
Rampur
244901

Telephone

+919568211244

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मोहन लाल सैनी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मोहन लाल सैनी:

Share