मोहन लाल सैनी

मोहन लाल सैनी Chairman DCB Rampur

Former District President Rampur

18/08/2025

भारत माता के वीर सपूत, स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, अदम्य साहस, देशभक्ति और संघर्ष प्रेरणस्रोत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का उनका अमर आह्वान आज भी हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की ज्वाला प्रज्वलित करता है।
🚩🙏 वंदे मातरम् 🙏🚩

सन् 1857 के स्वाधीनता संग्राम की महान वीरांगना, पराक्रम और त्याग की प्रतिमूर्ति मातृशक्ति अवंती बाई लोधी जी को उनकी जयंत...
16/08/2025

सन् 1857 के स्वाधीनता संग्राम की महान वीरांगना, पराक्रम और त्याग की प्रतिमूर्ति मातृशक्ति अवंती बाई लोधी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।

ठन गई!मौत से ठन गई!जूझने का मेरा इरादा न था,मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,यों लगा ज़िन्दगी ...
16/08/2025

ठन गई!
मौत से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?

तू दबे पाँव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आज़मा।

मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर।

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं।

प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला।

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए।

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भँवरों की बाँहों में मेहमान है।

पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ाँ का, तेवरी तन गई।

मौत से ठन गई।

15/08/2025

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी समाधि पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
15/08/2025

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी समाधि पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

15/08/2025

79वें #स्वतंत्रता_दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियो हार्दिक शुभकामनाएं।

14/08/2025

Swadisht Veg Noodles – Sabziyon ka healthy twist ke saath! (Delicious Veg Noodles with a healthy veggie twist!)

 िरंगा एवं  #विभाजन_विभीषिका कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नाथू सिंह जी द्वारा रंगोली मंडप में आयोजित ...
14/08/2025

िरंगा एवं #विभाजन_विभीषिका कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नाथू सिंह जी द्वारा रंगोली मंडप में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मिलक श्रीमती अर्चना गंगवार जी ब्लॉक प्रमुख चमरव्वा श्रीमती हरिबाला जी के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया।
BJP INDIA
Narendra Modi
J.P.Nadda
Amit Shah
Sunil Bansal
BJP Uttar Pradesh
MYogiAdityanath
Bhupendra Singh
Dharampal Singh
Keshav Prasad Maurya
Brajesh Pathak
Jps Rathore
Baldev Singh Aulakh
Jaswant Singh Saini
Satendra Shishodia
Ghanshyam singh Lodhi
BJPRampur.2014

आज ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम की क्षैत्रीय बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन मा. धर्मपाल सिंह जी भाई साहब ...
13/08/2025

आज ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम की क्षैत्रीय बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन मा. धर्मपाल सिंह जी भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मा. सतेन्द्र सिसोदिया जी भाईसाहब ने की।
BJP Uttar Pradesh
MYogiAdityanath Bhupendra Singh Dharampal Singh
Keshav Prasad Maurya
Brajesh Pathak Jps Rathore Baldev Singh Aulakh Jaswant Singh Saini Satendra Shishodia BJPRampur.2014

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर, देश की युवा शक्ति का हार्दिक अभिनंद 💐💐💐💐
12/08/2025

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर, देश की युवा शक्ति का हार्दिक अभिनंद 💐💐💐💐

 #मुख्यमंत्री_युवा_उद्यमी_योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप म...
11/08/2025

#मुख्यमंत्री_युवा_उद्यमी_योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ। इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार (उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र) श्री पुष्पराज (महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र) शिवांग जोशी LDM रामपुर एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
BJP INDIA
Narendra Modi
J.P.Nadda
Amit Shah
Sunil Bansal
BJP Uttar Pradesh
MYogiAdityanath
Bhupendra Singh
Dharampal Singh
Keshav Prasad Maurya
Brajesh Pathak
Jps Rathore
Baldev Singh Aulakh
Jaswant Singh Saini
Satendra Shishodia
Ghanshyam singh Lodhi
BJPRampur.2014

भए प्रगट कृपाला परम दयाला कौसल्या हितकारी।हरषित महतारी मुनि मनहारी अदभुत रूप बिचारी॥लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भ...
11/08/2025

भए प्रगट कृपाला परम दयाला कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मनहारी अदभुत रूप बिचारी॥

लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुज चारी।
भूषन बनमाला नयन बिसाला सोभासिंधु खरारी॥

कह दुइ कर जोरी अस्तुति तोरी केहि बिधि करौं अनंता।
माया गुन ग्यानातीत अमाना बेद पुरान भनंता॥

करुना सुखसागर सब गुन आगर जेहि गावहिं श्रुति संता।
सो मम हित लागी जन अनुरागी भयउ प्रगट श्रीकंता॥

ब्रह्मांड निकाया निर्मित माया रोम रोम प्रति बेद कहै।
मम उर सो बासी यह उपहासी सुनत धीर मति थिर न रहै॥

उपजा जब ग्याना प्रभु मुसुकाना चरित बहुत बिधि कीन्ह चहै।
कहि कथा सुहाई मातु बुझाई जेहि प्रकार सुत प्रेम लहै॥

माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात यह रूपा।
कीजै सिसु लीला अति प्रियसीला यह सुख परम अनूपा॥

सुनि बचन सुजाना रोदन ठाना होइ बालक सुरभूपा।
यह चरित जे गावहिं हरिपद पावहिं ते प परहिं भवकूपा॥

Address

Rampur

Telephone

+919568211244

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मोहन लाल सैनी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मोहन लाल सैनी:

Share