Anees Ahmad Adabi

Anees Ahmad Adabi The official Page Anees Ahmad Adabi

तो अब इस गाँव से रिश्ता हमारा खत्म होता हैफिर आँखें खोल ली जायें कि सपना खत्म होता हैमुक़द्दस मुस्कुराहट माँ के होंटों पर...
15/01/2024

तो अब इस गाँव से रिश्ता हमारा खत्म होता है
फिर आँखें खोल ली जायें कि सपना खत्म होता है

मुक़द्दस मुस्कुराहट माँ के होंटों पर लरजती है
किसी बच्चे का जब पहला सिपारा खत्म होता है

हवाएँ चुपके-चुपके कान में आ कर ये कहती हैं
परिंदों, उड़ चलो अब आबो-दाना खत्म होता है

बहुत दिन रह लिये दुनिया के सर्कस में तुम ऐ राना
चलो अब उठ लिया जाये तमाशा खत्म होता है

अलविदा मुनव्वर राणा🌹 साहब अल्लाह मगफिरत फरमाए 😭🤲

हुकुमत करने का शौक है तो सर तान कर चलजो हर किसी के सामने झुक जाएं उन पर ताज अच्छे नहीं लगते 🖤🚭👍
07/12/2023

हुकुमत करने का शौक है तो सर तान कर चल

जो हर किसी के सामने झुक जाएं उन पर ताज अच्छे नहीं लगते 🖤🚭👍

11/09/2023

हमारी टक्कर ऐसे लोगों से है जो दूध को बहा देते हैं घी को जला देते हैं..!!
👇
मूत को पी जाते हैं और गोबर खा जाते है..!!
😄😄😄

10/09/2023

मुझे,, बर्दाश्त की नसीहत ना कीजिए 🙏
बल्कि,,मेरी जगह आइए और बर्दाश्त कीजिए 🙅
अज्ञात ✍️

إِنَّا لِلَّهِ وَإِنَّ إِلَيْهِ رَاجِعُونَबड़े अफ़्सोस के साथ बताना पड़ रहा है कि जमीयत उलेमा ए हिन्द के सहारनपुर ज़िला अध्...
07/09/2023

إِنَّا لِلَّهِ وَإِنَّ إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
बड़े अफ़्सोस के साथ बताना पड़ रहा है कि जमीयत उलेमा ए हिन्द के सहारनपुर ज़िला अध्यक्ष हज़रत मौलाना जहूर क़ासमी साहब इस फानी दुनिया से रुखसत हो गए अल्लाह-पाक से दुआ है अल्लाह मरहूम कि मगफिरत फरमाए और जन्नत मे दरजात बुलंद फरमाए आमीन 🤲🤲🤲

06/09/2023

देश की हालात देखकर लग रहा है कि...
हमारा राष्ट्रीय खेल हिन्दू-मुस्लिम है!
🤭

05/09/2023

मेरे उस्ताद ने तालीम दी है कितनी मेह़नत से..

कभी सख़्ती, कभी नरमी, कभी बाज़ू की क़ुव्वत से...👍

योम_ए_असातिज़ह
🤗 ख़ैर मुबारक 🤲

Copied ✍️✍️
04/09/2023

Copied ✍️✍️

31/08/2023

किसी से इख्तिलाफ के वाबजूद एहतराम से पेश आना कमज़ोरी नहीं बल्कि बेहतरीन तरवियत खानदानी होने की दलील है ✍️

Address

Kashipur
Rampur
244901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anees Ahmad Adabi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share