23/07/2023
*🙏🏻🌹परम जी की जय🌹🙏🏻*
*🙏🏻🌹🌹प्रात:वन्दन🌹🌹🙏🏻*
*आज दिनाँक 24-7-2023* *दिन सोमवार*
*सर्व प्रथम परम पूज्य परम जी को दण्डवत साष्टांग प्रणाम*चरणं शरणं गच्छामि*
*और परम जी का धन्यवाद अदा करे कि हे परम जी आपकी कृपा से मुझे बीती रात अच्छी नीदं आयी और मै स्वस्थ उठा हूँ,भविष्य मे भी यही कृपा बनाये रखे,*
*परम पूज्य परम जी ने हमे पूरे दिन की सुख, शान्ति,समृद्धि के लिए हमे परमयोग दिया जिसमे प्रथम परमयोग बिस्तर पर उठते ही तीन परमनाद करे, एवं परम जी से निवेदन करे कि हे परम जी आज का मेरा दिन अच्छा जाए, आज मै निरोग एवं स्वस्थ रहूँ,हे परम जी मेरा और मेरे परिवार का कारोना वायरस से बचाव हो किसी को कोई बिमारी न हो आज मेरा मान सम्मान बना रहे,मेरे परिवार मे सुख,शान्ति, समृद्धि, बनी रहे, माँ लक्ष्मी जी का निवास रहे,मेरे पैसे का गलत स्तेमाल न हो,परिवार मे स्नेह प्रेम बढे़,हे परम पूज्य परम जी इस शरीर से ऐसा कुछ नहीं कराना जो आपको पसन्द न आये,मै वही करूँ जो आपको पसन्द आये,इसके अलावा जो परम पूज्य परम जी ने हमे जो पूरे दिन की सुख,शान्ति, समृद्धि के लिए हमे जो "परम निवेदन" दिया है,वह प्रतिदिन पढे़ और करे।*
*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे*
*महेश चन्द्र रस्तौगी 8791350430*
*🙏🏻🌹चरणं शरणं गच्छामि🌹🙏🏻*