
05/03/2025
आज पटना AIMIM पार्टी कार्यालय में दरभंगा बिरौल के वाइस चेयरमैन जनाब अख्तर शहंशाह साहब को AIMIM बिहार सचिव प्रदेश सह संगठन प्रभारी सह पाटलिपुत्र लोकसभा पूर्व प्रत्याशी जनाब मो० फारूक रज़ा (डब्लू) साहब के अध्यक्षता में सदस्यता दिलाई और AIMIM प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक जनाब अख़तरुल ईमान साहब जी के उपस्थिति में सदस्यता पर्ची सौप कर ज़िम्मेदारी दी गई 1- मोईन इकबाल, - 2- फैसल रब्बानी, 3- तमन्ना,4, अल्तमश 5, जरे आलम सभी लोगो को पार्टी में सदस्यता पर्ची सौप कर ज़िम्मेदारी दी गई और AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान साहब जी और AIMIM प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी सह पूर्व प्रत्याशी पाटलिपुत्र लोकसभा जनाब मो० फारूक रजा डब्लू साहब ने रमजान की मुबारकबाद दी साथ ही 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर और आगामी 79 गौरा बौड़ाम विधानसभा चुनाव पे चर्चा हुई इस अवसर पे AIMIM पार्टी (कार्यकर्ता) खादिम मजलिस नूर अली साहब एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो० गयासउद्दीन उर्फ रिंकू, कार्यालय इंचार्ज जनाब सरफराज अहमद साहब , भी मौजूद थे।