ABN News Network

ABN News Network Jharkhand news channel

PLZ FOLLOW N GIVE STARS # # # # #3_दिन_की_बच्ची_थी_सड़क_पर_पड़ी  #मिली_थी_एक_औरत_ने_उसे_अपनाया  #माँ_बनकर_पाला_पढ़ाया_प्...
29/06/2025

PLZ FOLLOW N GIVE STARS

# # # # #
3_दिन_की_बच्ची_थी_सड़क_पर_पड़ी #मिली_थी_एक_औरत_ने_उसे_अपनाया #माँ_बनकर_पाला_पढ़ाया_प्यार_दिया।13 #साल_बाद_उसी_बेटी_ने_अपने_2 #बॉयफ्रेंड्स_की_मदद_से_उसी_माँ_की #हत्या_कर_दी_क्या_ये_सच_है

यह दिल दहला देने वाली घटना ओडिशा के गजपति जिले के परलाखेमुंडी शहर में 29 अप्रैल 2025 को हुई थी। राजलक्ष्मी नाम की एक 54 वर्षीय महिला ने लगभग 14 साल पहले भुवनेश्वर में सड़क किनारे एक तीन दिन की नवजात बच्ची को पाया था। राजलक्ष्मी और उनके पति, जो निःसंतान थे, ने उस बच्ची को गोद लिया और उसे अपनी बेटी की तरह पाला-पोसा। पति की मृत्यु के बाद राजलक्ष्मी ने अकेले ही बच्ची की परवरिश की और उसे केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई के लिए परलाखेमुंडी ले गईं।
लेकिन जब बच्ची 13 साल की हुई, उसने अपने दो पुरुष मित्रों, गणेश राठ (21) और दिनेश साहू (20), के साथ मिलकर राजलक्ष्मी की हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, राजलक्ष्मी अपनी बेटी के इन दो युवकों के साथ संबंधों का विरोध करती थीं, जिसके चलते लड़की ने उनकी हत्या की योजना बनाई। इसके अलावा, वह राजलक्ष्मी की संपत्ति और सोने के गहनों पर कब्जा करना चाहती थी।
29 अप्रैल 2025 को लड़की ने कथित तौर पर अपनी मां को नींद की गोलियां दीं और फिर राठ और साहू के साथ मिलकर तकिए से उनका गला घोंट दिया। हत्या के बाद, उन्होंने राजलक्ष्मी को अस्पताल ले जाकर यह दावा किया कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई। इस घटना को दो सप्ताह तक छिपाया गया, लेकिन राजलक्ष्मी के भाई, सिबा प्रसाद मिश्रा, को लड़की का मोबाइल फोन मिला, जिसमें इंस्टाग्राम चैट्स से हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। इसके बाद, 14 मई 2025 को परलाखेमुंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई, और तीनों आरोपियों—लड़की, गणेश राठ, और दिनेश साहू—को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना ने मां-बेटी के रिश्ते और मानवीय मूल्यों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

RANCHI JHARKHAND  # # # # #नियति ने कैसा खेल दिखाया,एक पूरा परिवार उजड़ गया,सारे सपने चूड़ हो गए,ईश्वर इनके आत्मा को शां...
19/06/2025

RANCHI JHARKHAND
# # # # #
नियति ने कैसा खेल दिखाया,एक पूरा परिवार उजड़ गया,सारे सपने चूड़ हो गए,ईश्वर इनके आत्मा को शांति दे,मगर क्या ये संभव है 🙏🙏🙏🙏🙏💔😢🤲

 # # # # प्लेन क्रैश में बांसवाड़ा के डॉक्टर फैमिली के तीनों बच्चों के शव मिले,अहमदाबाद में होगा अंतिम संस्कार बहुत दुखद...
16/06/2025

# # # # प्लेन क्रैश में बांसवाड़ा के डॉक्टर फैमिली के तीनों बच्चों के शव मिले,अहमदाबाद में होगा अंतिम संस्कार
बहुत दुखद:

12/06/2025

# # # # #

*एअर इंडिया विमान हादसे में बचे एक यात्री की तस्वीर आई सामने, बोला- ये करिश्मे से कम नहीं*

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन AI-171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. इस विमान हादसे में एक यात्री के बचने की खबर सामने आ रही है. यात्री का नाम रमेश विश्वास कुमार है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.

10/06/2025

# # # #
*पहले भाई-बहन कूदे, फिर पिता, तीनों की मौत... दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर भीषण आग*

दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित 'शब्द अपार्टमेंट' में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर लगी, जिसने कुछ ही समय में ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. आग से बचने के लिए दो बच्चे व उनके पिता इमारत से कूद गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों की ही मौत हो चुकी है. पांच लोगों के परिवार में मां और बेटा घायल हुए हैं. मृतकों में दो बच्चे (जिसमें एक लड़का और लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) और पिता यश यादव (35 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए. बच्चों को आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं यश यादव को भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि गनीमत यह रही कि यश की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए.

कैसे करे किसपर करे विश्वासरिश्ते में ऐसा आत्मघात # # # # #हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुव...
09/06/2025

कैसे करे किसपर करे विश्वास
रिश्ते में ऐसा आत्मघात

# # # # #हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी ने ही कराई थी। ये खुलासा मेघालय के DGP ने किया है। इस बात की पुष्ट ि मेघालय के CM कोनराड सांगमा ने भी कर दी है।
पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम को एक ढाबे से पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उसके अलावा तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 # # # # #कांके हत्याकांड हब्शी पत्नी की बेवफाई में मारा गया रमेश, तीन गिरफ्तार – https://abmnewsnetwork.com/2685/पति पत...
28/05/2025

# # # # #
कांके हत्याकांड हब्शी पत्नी की बेवफाई में मारा गया रमेश, तीन गिरफ्तार – https://abmnewsnetwork.com/2685/

पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर,गैर मर्द से मिलकर पति की हत्या

Plz give star

KANKE CRIME NEWS हब्शी पत्नी की बेवफाई में मारा गया रमेश, तीन गिरफ्तार - रांची पुलिस ने कांके के रमेश हत्याकांड का खुलासा कर द.....

24/05/2025

पहलगांव हमले के आतंकी कहा गए,पुलवामा के आतंकी कहा गए

 # # # # # झारखंड में चल रहा एक अजब खतरनाक खेल, बिन ब्याही कुंवारी लड़कियां बन रहीं मां https://abmnewsnetwork.com/2651/...
17/05/2025

# # # # # झारखंड में चल रहा एक अजब खतरनाक खेल, बिन ब्याही कुंवारी लड़कियां बन रहीं मां https://abmnewsnetwork.com/2651/ plz subscribe n share

Plz give star

EXCLUSIVE NEWS झारखंड में चल रहा एक अजब खतरनाक खेल, बिन ब्याही कुंवारी लड़कियां बन रहीं मां, बच्चे कहा गायब हो रहे,कुछ पता नही...

07/05/2025

# # # # ऑपरेशन "सिंदूर ", आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर भारतीय सेना का हमला

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN News Network:

Share