IRB

IRB Sachcha Sabse achcha

जय हिन्द 🌟🎉💥
23/08/2025

जय हिन्द 🌟🎉💥

17/08/2025

☕️पहले चाय की दुकान पे सिर्फ 'चाय' बिकती थी वो भी एक नम्बर क्वालिटी की।

फिर बिस्कुट,मठरी, टोस्ट भी बिकने लगे,

फिर धीरे-धीरे सिगरेट भी बिकने लगी,

फिर किसी ने गुटका बेचने की भी सलाह दे डाली,

अब एक काऊंटर कोल्ड ड्रिंक का भी लग गया,

एक दिन एक महोदय,जो परिवार सहित कहीं जा रहे थे,उन्होंने कार कोल्ड ड्रिंक लेने लिए रूकवा दी और सलाह ठोक दी कि भाई बच्चों के लिए चिप्स,नमकीन, कुरकुरे के पैकेट भी लटका लो...इस सलाह पर भी अमल हुआ।

एक साहब ने कहा कि सिर दर्द,पेट दर्द की गोलियाँ भी रखलो।इस पर भी अमल किया गया।गोलियां भी बिकने लगीं।

इतना मैनेज करने में व्यस्तता के कारण 'चाय' की क्वालिटी खराब हो गई अतः ग्राहक कम होते गए।
चाय का काम ठप्प पड़ गया।
अब दुकान पर चाय छोड़कर सब कुछ मिलता है।

विद्यालयों में भी पहले केवल अध्यापन हुआ करता था...
समझ गए ना???

Happy sunday 🌞😊
17/08/2025

Happy sunday 🌞😊

16/08/2025

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की धरती पर झारखंड के वीर जवानों का परेड मार्च 🇮🇳💪🏽🎉

21/07/2025

दूसरी सोमवारी

जिंदगी को भी चलाने के लिए  किराया देना होता है। 💸🏠💰
02/07/2025

जिंदगी को भी चलाने के लिए किराया देना होता है। 💸🏠💰

ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें।
01/07/2025

ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें।

01/07/2025

जिंदगी अपनी खुशी के लिए होनी चाहिए न कि किसी को दुख देने के लिए।

24/04/2024
News Feed
01/04/2024

News Feed

Address

Dhurwa
Ranchi
834004

Telephone

+916200519790

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IRB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share