साहित्योदय

साहित्योदय साहित्य, कला और संस्कृति का संसार है।
साहित्योदय मंच हमारा लगता एक परिवार है।

https://forms.gle/M1Hcj8Ygx1ppAACx6

साहित्योदय, साहित्य कला और संस्कृति को समर्पित एक पंजीकृत संस्था है जिसमें विश्व के हजारों लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिकर्मी सहित अनेक गणमान्य लोग जुड़े हैं। भारतीय भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित इस संस्था ने अबतक 3 हजार से अधिक नवोदित और आर्थिक- सामाजिक रूप से कमजोर रचनाकारों को मंच प्रदान किया है। जिसमे 80 प्रतिशत घरेलू महिला रचनाकारों को वैश्विक

मंच दिया गया है. जो घर के कामकाज के समय निकाल कर किचन से सृजन तक के सफर में जुड़ रही हैं.
कार्य एवं उद्येश्य
• साहित्य, कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देना, इसके लिए विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन स्थलों पर कवि सम्मेलन/पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन करना.
• राष्ट्र निर्माण और सनातन धर्म-संस्कृति का उत्थान करना, भारतीय सभ्यता और पुरातन संस्कृति पर साहित्य सृजन, प्रचार –प्रसार
• हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाना, हिंदी के साथ ही सभी क्षेत्रीय भाषा एवं बोली के उत्थान हेतु कार्य करना .
• नवोदित रचनाकारों, घरेलु महिलाओं और विद्यार्थिओं को साहित्य सृजन में सहयोग करना तथा उन्हें वैश्विक मंच प्रदान करना.
• आर्थिक रूप से कमजोर तथा दूर-सुदूर गुमनाम प्रतिभा को साहित्य क्षितिज पर लाना, उनकी रचनाओं के प्रकाशन और प्रसारण की व्यवस्था करना.
• हर शहर में पुस्तकालय, वाचनालय, हिंदी साहित्य सभास्थल, शोध संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करना.
• आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े एवं वंचितों के उत्थान में मदद करना.
• अनाथ और असहाय बच्चे-बूढों की आजीविका हेतु चेरिटी शो इत्यादि का आयोजन करना.
• पुस्तकों के प्रति लोगों की रूचि बनाये रखने हेतु पुस्तक मेला, प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं का आयोजन.
• मानवता की सेवा और सामाजिक कार्य

आज़ादी की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी का आयोजन मेरा प्यारा वतन -जश्न -ए-आज़ादी
14/08/2025

आज़ादी की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी का आयोजन
मेरा प्यारा वतन -जश्न -ए-आज़ादी

14/08/2025
रक्षाबन्धन विशेष काव्यगोष्ठी का शानदार आयोजनसभी को नमस्कार,प्रत्येक बार के आयोजन की तरह रक्षाबंधन पर भी उत्कृष्ट कार्यक्...
07/08/2025

रक्षाबन्धन विशेष काव्यगोष्ठी का शानदार आयोजन

सभी को नमस्कार,
प्रत्येक बार के आयोजन की तरह रक्षाबंधन पर भी उत्कृष्ट कार्यक्रम हुआ जिसमें शामिल सहित्योदय परिवार के तमाम रचनाकारों, संयोजक, संचालक और दर्शक रूप के उपस्थित तमाम सदस्यों को बधाई और हृदय से आभार। आप सभी को रक्षाबन्धन की अग्रिम शुभकामनाएं।

आप सभी के निरंतर सहयोग और सक्रियता से साहित्योदय निरन्तर प्रगतिशील है। गीतायन में व्यस्तता के वावजूद अभी आनेवाले पर्व त्यौहारों में भी इसी तरह रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें आप सभी का सक्रिय योगदान अपेक्षित है। सभी बढ़चढ़ हिस्सा लें। साहित्योदय अपने सक्रिय सदस्यों का सदैव सम्मान करता है। आप सभी इस परिवार के अभिन्न अंग है। अतः सभी सदस्य अपनी सक्रियता बढ़ाकर विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लें। अधिक से अधिक सक्रिय रचनाकारों को इस परिवार से जोड़ें। अनुरोध है कि सभी जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय इकाई अपने क्षेत्र में आयोजन कराएं।
शुभरात्रि
🙏
पंकज प्रियम

सावन की अंतिम सोमवारी पर शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन करने हेतु साहित्योदय परिवार के सभी संयोजक, संचालक और रचनाकार सदस्यो...
04/08/2025

सावन की अंतिम सोमवारी पर शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन करने हेतु साहित्योदय परिवार के सभी संयोजक, संचालक और रचनाकार सदस्यों को हार्दिक बधाई।

सावन महोत्सव तीसरी सोमवारी
28/07/2025

सावन महोत्सव तीसरी सोमवारी

सावन महोत्सव राजस्थान इकाई
16/07/2025

सावन महोत्सव राजस्थान इकाई

कविता गीत ग़ज़ल भजन संध्या
15/07/2025

कविता गीत ग़ज़ल भजन संध्या

Address

Sahityoday
Ranchi
834002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when साहित्योदय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to साहित्योदय:

Share